सियासत के शतरंज पर मोहरे बिछाते सियासी दल

गुजरात का चुनाव अब सीडी वॉर में तब्दील #   पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहले से ज्यादा हमलावर # हार्दिक ने  बीजेपी से बदले की बात कही है# हार्दिक ने   कहा कि गुजरात की जनता  22 साल में हुए विकास की सीडी देखना चाहती है# www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

गुजरात की सियासत में कथित सेक्स सीडी अब साध्य को हासिल करने का साधन बन चुकी है. सियासत के शतरंज पर सियासी दल अपने-अपने मोहरे बिछाने में लगे हुए हैं. जीत के लिए कुछ भी करेगा कि संरचना अब सियासी दलों के लिए सार्वभौमिक सत्य बन गया है. गुजरात में विधानसभा के चुनाव सिर पर हैं. गुजरात चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के बीच हार्दिक पटेल की कथित सीडी अहम चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. आज हार्दिक पटेल के कैंप ने सीडी को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. हार्दिक के साथी दिनेश बामनिया ने कहा है कि एक लड़की को 50 लाख रुपये देकर हार्दिक पर शोषण के आरोप लगाने की साजिश की गई है. हालांकि गिरते राजनीतिक स्तर पर ऐसी लड़ाइयां इतिहास के पन्नों में कोढ़ में खाज की तरह याद की जाएंगी. हार्दिक पटेल के कैंप ने आरोप लगाया है कि सीडी की साजिश रचने वाले गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी है और इसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हार्दिक के साथी दिनेश बामनिया ने दावा किया है, ‘’एक लड़की को 50 लाख रुपये देकर हार्दिक पटेल पर शोषण के आरोप लगाने की साजिश की गई. इस पूरे षडयंत्र के पीछे बीजेपी और अश्विन पटेल हैं. दिनेश बामनिया ने कहा कि देश के बाहर से ऐसी करीब 52 और सीडी बनाई गई हैं.’’ दिनेश बामनिया ने इस मामले में पुलिस को भी कटघरे में खड़ा किया है. बामनिया ने दावा किया कि इस सीडी की पटकथा बीजेपी के बड़े नेताओं ने रची थी, जबकि अमली जामा पहनाने में कुछ पुलिस अधिकारियों ने उनकी मदद की थी. दिनेश बामनिया ने कहा, ‘’सूरत में जीतू वघानी एक व्यापारी विमल पटेल के साथ 40 करोड़ में सौदा तय हुआ. ये सीडी विदेश में बनाई गई और पुलिस के लोगों ने जारी किया.’’

 

गुजरात चुनाव के बीच उठी सीडी कांड की आग अभी शांत होने का नाम नहीं ले रही है. आज गुजरात आरक्षण आंदोलन समिति के नेता दिनेश बामनिया ने बीजेपी पर हार्दिक पटेल को बदनाम करने का आरोप लगाया. दिनेश बमानिया ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर सीडी के जरिए षडयंत्र का आरोप लगाया. दिनेश बमानिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जीतू वाघानी और सीएम विजय रुपाणी ने सूरत के विपुल और विमल पटेल 40 करोड़ रुपये देकर कथित सीडी बनवाई है. दिनेश बमानिया ने कहा कि एक लड़की को 50 लाख रुपये देकर हार्दिक पटेल पर शोषण के आरोप लगाने की साजिश की गई. इस पूरे षडयंत्र के पीछे बीजेपी और अश्विन पटेल हैं. दिनेश बामनिया ने कहा कि देश के बाहर से ऐसी करीब 52 और सीडी बनाई गई हैं. इनमें से 22 सीडी हार्दिक पटेल की हैं, ये सभी सीडी फर्जी हैं. जिस लड़की को पैसे दिए गए उसके और बीजेपी के बीच डील हुई और एग्रीमेंट पर साइन भी हुए. लड़की पर हार्दिक पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना का दवाब भी बनाया गया.

 
हार्दिक के साथियों के मुताबिक, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघाणी ने एक व्यापारी विमल पटेल से 40 करोड़ में सौदा तय किया, जिसमें बिचौलिये की भूमिका विपुल मेंदपरा नाम के शख्स ने निभाई. इस सौदे के मुताबिक, कुल 52 फर्ज़ी सीडी तैयार की गईं.

हार्दिक की टीम ने सीडी जारी करने के लिए गुजरात पुलिस के कुछ अधिकारियों को भी जिम्मेदार बताया और आरोप लगाया कि विपुल मेंदपरा को पुलिस ने ही कहीं छिपाकर रखा हुआ है. हार्दिक के साथी यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि एक लड़की से भी बीजेपी नेताओं ने एग्रीमेंट किया है जो जल्द ही हार्दिक पटेल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली है.
इससे पहले भरूच में एक रैली के दौरान हार्दिक पटेल अपने उपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए भावुक हो गए और कई पुलिस अधिकारियों पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. जिसके बाद हार्दिक के साथियों ने सारे सबूत होने का दावा करते हुए नया मोर्चा खोला. कुल मिलाकर हार्दिक के सीडी कांड ने गुजरात की सियासत में ऐसा भूचाल मचाया है, जिसका असर चुनाव की तारीख आते आते और गहरा होने वाला है कम से कम हार्दिक साथियों के तेवर ये बता रहे हैं कि इस मुद्दे पर हंगामे की बस शुरुआत हुई है.

गुजरात का चुनाव अब सीडी वॉर में तब्दील होने लगा है. कथित सेक्स सीडी पर घिरे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहले से ज्यादा हमलावर हो गए हैं. हार्दिक ने वीडियो जारी कर बीजेपी से बदले की बात कही है. गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी से चुनाव ने नया मोड़ ले लिया है. विकास और विकास पागल की लड़ाई पिछले कुछ दिनों से हार्दिक के ईर्दगिर्द घूमने लगी है. हार्दिक पटेल ने अपने ऊपर हो रहे हमलों का वीडियो जारी कर जवाब दिया है. बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हार्दिक ने पटेल आंदोलन के दौरान मारे गए पाटीदारों का बदला लेने की बात कहकर बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की आग औऱ तेज कर दी है. हालांकि पहली सीडी को फर्जी बताने वाले हार्दिक ने दूसरी सीडी पर कहा कि गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की सीडी नहीं, 22 साल में हुए विकास की सीडी देखना चाहती है.

सीडी जारी कर पलटने वाले अश्विन, हार्दिक की कथित तीसरी सीडी भी जारी होने का अनुमान जता रहे हैं लेकिन इन सबके बीच अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिर गुजरात के रण में सीडी से भूचाल लाने के पीछे आखिर है कौन? सीडी जारी करने वाले अश्विन सीडी जारी करने की बात से पलट चुके हैं और जिस केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ अश्विन की तस्वीर वायरल हुई उन्होंने भी साफ कह दिया है कि बीजेपी का इससे लेना देना नहीं है. अब हार्दिक ने पाटीदारों के बदले का बिगुल फूंक दिया है लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या हार्दिक के बदले से गुजरात का गणित बदलेगा?

Avilable in FB, Twitter & All Social Media; HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *