हरक सिंह प्रकरण- पुलिस सक्रिय हुई तभी गेम पलट दिया

PUTLAहरक सिंह रावत पर बलात्‍कार का मामला दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई थी कि तभी गेम पलट दिया गया, महिला उल्‍टे दूसरे तेवर अख्‍ितयार कर हरक सिंह के विरोधी हरीश रावत पर आरोप लगाने लगी- भाजपा खुल कर उतर आयी तथा भाजपा नेता अजय भटट ने कहा कि हरक सिंह रावत को फंसाने के लिए पीडिता से 80 लाख रूपये की डील हुई, जिसे मुख्यमंत्री के इशारे पर अंजाम दिया गया, उत्‍तराखण्‍ड की राजनीति मेंं भाजपा अब नये ब्रहमास्‍त्र के साथ फिर उतरी- Execlusive Story; www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

हरक सिंह रावत पर दिल्ली के सफदरजंग थाने में एक महिला ने रेप करने का मामला दर्ज कराया है. शुक्रवार को दर्ज किए गए इस मामले में अभी तक हरक सिंह से पूछताछ तक नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करने उत्तराखंड आ चुकी थी तथा छापे मार रही थी कि तभी गेम मैनेज कर लिया गया. महिला हरक सिंह रावत के समर्थन तथा हरीश रावत के खिलाफ बयान देने लगी-  सनसनीखेज उत्‍तराखण्‍ड की राजनीति-

30 जुलाई 2016 को उत्तराखंड के भाजपा नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली में रेप का मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस से बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल हुए हरक सिंह रावत पर शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग इन्क्लेव थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, हरक सिंह रावत पर 32 वर्षीय महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने शिकायत में कहा कि हरक सिंह रावत ने अपने दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित घर पर सितंबर 2013 में उसके साथ रेप किया। मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि यह महिला 2014 में भी हरक सिंह रावत के खिलाफ इसी थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा चुकी है। हरक सिंह रावत पर केस दर्ज कराने वाली महिला असम की रहने वाली बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस बहुत जल्द हरक सिंह रावत से इस मामले में पूछताछ करने कर सकती है।
इसके बाद हरक सिंह पर बलात्‍कार के मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई थी कि तभी गेम पलट दिया गया, महिला उल्‍टे दूसरे तेवर अख्‍ितयार कर हरक सिंह के विरोधी हरीश रावत पर आरोप लगाने लगी-

ज्ञात हो कि इससे पूर्व शिकायत में महिला ने कहा है कि रावत ने अपने ग्रीन पार्क स्थित निवास पर सितंबर 2013 में उसके साथ दुष्कर्म किया था. बताया जाता है कि इसी महिला ने 2014 में भी रावत के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. सूत्रों के मुताबिक महिला का बयान दर्ज करने के लिए उसे एक दंडाधिकारी की अदालत ले जाया जाएगा. पुलिस भी रावत से पूछताछ की तैयारी कर रही है. रावत हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उस वक्त वह हरीश रावत सरकार में कृषि मंत्री थे. रावत उत्तराखंड के 9 बागी कांग्रेस विधायकों में से एक थे, जिनकी बगावत के कारण हाल ही में राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद हरीश रावत सरकार ने हालांकि विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया था. 2003 में जब वह नारायण दत्त तिवारी सरकार में मंत्री थे, तब जैनी नामक एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था और कहा था कि इसके पिता हरक सिंह रावत हैं. महिला ने आरोप लगाया था कि काम दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया गया. इसकी वजह से उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. हालांकि बाद में यह मामला दब गया. इसी तरह 2014 में मेरठ की रहने वाली एक महिला ने हरक सिंह रावत के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. उस वक्त वह विजय बहुगुणा सरकार में मंत्री थे. बाद में कहा गया कि दोनों के बीच कथित समझौता हो गया और यह मामला भी दब गया.

हरक सिंह रावत पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला अब उल्‍टाा मुख्‍यमंत्री पर ही आरोप लगाने लगी है- 
पीडिता महिला ने कोर्ट में दिया बयान कहा, मुझे डरा, धमाका कर और सत्ता की पावर दिखाकर आरोप लगाने को किया मजबूर। महिला ने कहा कि मुझे हरीश रावत का फोन आया कि इस मामले को आगे बढ़ाओ, साथ ही चार लोगों ने घर आकर बेटे को मारने की दी धमकी। महिला ने कहा हरक सिंह रावत अच्छे इंसान हैं, कांग्रेस के बडे नेताओं के कहने पर लगाये थे आरोप,
वही भाजपा नेता अजय भटट ने कहा कि हरक सिंह रावत को फंसाने के लिए पीडिता से 80 लाख रूपये की डील हुई, जिसे मुख्यमंत्री के इशारे पर अंजाम दिया गया,

वही देहरादून में यूकेडी महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों ने विकासनगर चुंगी पर भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला फूंका. उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम कैंतूरा ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री की हरकत से देवभूमि शर्मसार हुई है. पहले भी कैबिनेट मंत्री अपनी हरकतों के चलते विवादों में रहे हैं. उन्होंने भाजपा से हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग की है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरक जैसे लोगों का राजनीति में बहिष्कार किया जाना चाहिए, जो व्यक्ति मातृशक्ति का सम्मान नहीं करता, उसे राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. पुतला फूंकने वालों में सुषमा, श्वेता, राजबाला, उमा, जयंती, माया जैन, रामकुमारी आदि शामिल रहे.
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत पर दिल्ली के सफदरजंग थाने में एक महिला ने रेप करने का मामला दर्ज कराया है. शुक्रवार को दर्ज किए गए इस मामले में अभी तक हरक सिंह से पूछताछ तक नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करने उत्तराखंड आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *