किच्छा मे 05 करोड; लोकार्पण व शिलान्यास

किच्छा मे 05 करोड 14 लाख 49 हजार की योेजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास  इस राज्य को खुशहाल राज्य बनाने के लिए हम आपके साथ

रूद्रपुर 20 नवम्बर- मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज इंदिरा गंाधी खेल मैदान किच्छा मे 05 करोड 14 लाख 49 हजार की योेजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसके अन्तर्गत 01 करोड 35 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण व 03 करोड 79 लाख 49 हजार की योजनाओ का शिलान्यास किया गया। जिसमे नगर पालिका की 10 सडको का शिलान्यास, 03 सडको का लोकार्पण, उत्पादन मण्डी समिति द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय सभागार का लोकार्पण, लोनिवि के अन्तर्गत बनाई जाने वाली लालपुर से श्रीपुर फैक्ट्री तक मोटर मार्ग व नगला-लालपुर मोटर मार्ग के किमी 03 से कृष्णानगर, राघव नगर एवं राजभर कालोनी तक सडक का शिलान्यास, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बनाये जाने वाले बखपुर कब्रिस्तान की चाहर दिवारी निर्माण व ग्राम सिसैया मे कब्रिस्तान की चाहरदिवारी व शेड निर्माण प्रमुख थे।
इस अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कहा इस राज्य को खुशहाल राज्य बनाने के लिए हम आपके साथ है। हमे मिलजुल कर इस राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाना है। उन्होेने कहा प्रदेश सरकार गरीबो के लिए अनेक कार्य कर रही है। उन्होने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी द्वारा इस तराई को हरित क्रांति के रूप मे विकसित करने का जिम्मा उठाया था, उन्ही की बदौलत आज तराई हरित क्रांति के क्षेत्र मे आगे है। उन्होने कहा प्रदेश मे पहले 01 लाख 74 हजार लोगो को पेंशन दी जाती थी इस समय प्रदेश मे 07 लाख 25 हजार जरूरतमंद विभिन्न पेंशन योजनाओ का लाभ ले रहे है। उन्होने कहा 2017 मे इस आंकडे को 10 लाख से पार कर दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा देश मे सबसे अधिक प्रकार की पेंशन व पेंशन की राशि देने वाला यह पहला प्रदेश है। हमारा प्रदेश विकास के क्षेत्र मे देश के 06 चुनिंदा राज्यो मे से एक है। उन्होने कहा हमने उत्तराखण्ड मे बदलाव लाने की कोशिश की है जिसमे सबसे बाकी हित गरीबो का रखा गया है। उन्होेने कहा इस वर्ष 15 लाख से अधिक लोगो द्वारा चारधाम यात्रा की गई। श्री रावत ने कहा महिला शसक्तिकरण को बढावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। महिला स्वयं सहायता समूहो को सुदृण करने के लिए सभी समूहो को 05 हजार रूपया दिया जा रहा है। उन्होने कहा जो स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है, उन्हे 20 हजार रूपये का अनुदान व सामूहिक खेती करने वाले समूहो को 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा जो महिला अपने खेतो मे भी काम करेगी उसे मनरेगा से मानदेय दिया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा 16 हजार पदो को भर दिया गया है दिसम्बर माह के अंत तक सभी आरक्षित पदो पर भी भर्ती कर दी जायेगी। श्री रावत ने कहा मलीन बस्तियो मे जो लोग बसे है उन्है भी मालिकाना हक दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना चलाई गई ताकि एपीएल को भी सस्ता राशन दिया जा सके। उन्होने कहा गन्ने की खेती को बढावा देने के लिए बीज बदलाव कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री रावत द्वारा खुरपिया फार्म के अन्दर ट्रांसपोर्ट नगर व आईटीआई कालेज बनाये जाने की घोषणा की। उन्होने कहा वर्ष 2017 मे किच्छा व गदरपुर को डिग्री कालेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलक राज बेहड, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिष्ट, हरीश पनेरू, गणेश उपाध्याय, महेन्द्र चावला, पुष्कर राज जैन, हरीश बावरा, नारायण पाल, संजीव सिंह, रईस अहमद, सरवरयार खान, अरूण शुक्ला, मानवेन्द्र सिंह, साहिब सिंह, शिल्पी अरोरा सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार, एसएसपी सैंथिल अबुदयी, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *