उत्तराखण्ड तेजी से प्रगति कर रहे छह राज्यों में ; हरीश रावत

प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सुल्तानपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास, कौमी एकता को और मजबूत बनाने तथा प्रत्येक वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ एवं कांवड़ मेले का शानदार आयोजन किया गया। चारधाम यात्रा के दौरान लगभग पन्द्रह लाख यात्री दर्शन हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड तेजी से प्रगति कर रहे छह राज्यों में सम्मिलित है। कहा कि प्रति व्यक्ति आय, जी.डी.पी., कृषि विकास एवं सेवा क्षेत्र में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने सबसे अधिक पेंशन योजनाएं प्रारम्भ की हैं। कहा कि गरीबों एवं महिलाओं के विकास के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज उत्तराखण्ड दिन में 23 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने वाले राज्यों में से एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार ने विभिन्न वर्गों एवं समुदायों के लगभग सात लाख पच्चीस लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओं से जोड़ा है।

श्री रावत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरन्तर अग्रसर है। कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह विकसित किये गये हैं। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह के विकास के लिए पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। सामुहिक खेती करने पर स्वयं सहायता समूहों को एक लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा प्रारम्भ की। 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष एवं महिलाएं उत्तराखण्ड परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का 90 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका शेष गन्ना भुगतान भी शीघ्र कर लिया जायेगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दलित आश्रम, पुरवालघाट के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुरवालघाट के शिव मन्दिर का सौन्र्यीकरण किया जायेगा एवं हरकी पैड़ी से कुछ दूरी पर सन्त रैदास के नाम पर घाट का निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किरण बाल्मीकि, ताहिर हसन, राव अफाक अली, किरन सिंह, डाॅ उमादत्त शर्मा, हाजी शेर मोहम्मद, मास्टर सतपाल, राजेश रस्तोगी, अमर सिंह बंजारा, संतोष चैहान, निगार प्रवीन, समन दास जी महाराज, महात्मा मेघराजदास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *