खुन के आखिरी कतरे तक चिकित्सकों के लिए काम

खुन के आखिरी कतरे तक चिकित्सकों के लिए काम करता रहूंगा – सैनी
इन चिकित्सकों के पंजीकरण से राज्य के 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

कुरुक्षेत्र (HGU) प्रदेश भर से आए गांव, मौहल्लों में मैडिकल प्रैैिक्टस कर रहे चिकित्सकों को संबोधित करते हुए हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ ऋषि पाल सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके खून के आखिरी कतरे तक वे मैडिकल प्रैक्टिशनरर्स के लिए काम करते रहेगें क्योंकि वे भी इसी वर्ग से आते हैं वे आप लोगों के संघर्ष के कारण ही वे इस पद पर पहुचेंं हैं। आज स्थानीय अनाज मंडी मे प्रदेश भर से आए मैडिकल प्रैक्टिशनरर्स ने चैयरमैन ऋषि पाल सैनी का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया।

उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि संगठन की एकता के कारण ही वे आज इस पद पर पहुचे हैं व आप लोगों को संगठन को और मजबूत करना है ताकि सरकार आप की सभी जायज मांगों को पूरा करे। आज भाजपा सरकार आप मैडिकल प्रैक्टिशनर्स को लेकर विन्रम है तथा आपके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप लोगों का पंजीकरण हो ताकि आप स्वतंत्र रुप से व बिना दवाब के काम कर सके, इसके लिए सरकार ने हां कर दी है व शीघ्र ही मैडिकल प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों का सरकारी पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण के लिए पात्रता 5 वर्ष का अनुभव व 10वीं तक की शिक्षा को आवश्यक माना गया है। इसके लिए न्युनतम व अधिकतम आयु की बाध्यता नहीं है।

आज भाजपा सरकार आप मैडिकल प्रैक्टिशनर्स को लेकर विन्रम है तथा आपके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप लोगों का पंजीकरण हो ताकि आप स्वतंत्र रुप से व बिना दवाब के काम कर सके, इसके लिए सरकार ने हां कर दी है व शीघ्र ही मैडिकल प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों का सरकारी पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण के लिए पात्रता 5 वर्ष का अनुभव व 10वीं तक की शिक्षा को आवश्यक माना गया है। इसके लिए न्युनतम व अधिकतम आयु की बाध्यता नहीं है।

उपस्थित चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि आप गांव के लोगों के लिए वरदान हैं क्योंकि आप सस्ते में उनका इलाज करते हैं अपितु कई बार जो गरीब मरीजों का उधार भी इलाज करते हैं तथा पैसे भी महीनों बाद आते हैं। इसलिए भाजपा सरकार का रुख भी आपके प्रति सकारात्त्मक है। जबकि इससे पहले की सरकारों ने आपके लिए कोई सकरारत्मक रुख नहीं अपनाया अपितु पिछली सरकार के राज में मैडिकल विभाग के अधिकारी अक्सर इन मैडिकल प्रैकर््िटशनरर्स को तंग करते थे व मनमानी करते थे। परन्तु आज भाजपा सरकार ने आप लोगों के रोजगार के लिए न केवल सकारात्मक रुख अपनाया बल्कि आप लोगों के बीच में से ही मुझे हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन कर उसका चैयरमैन बनाया।

यह आयोजन कुरुक्षेत्र आर.एम.पी. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता व अन्य जिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जोन प्रभारी डॉ धर्मवीर, डॉ नछतर पाल, डॉ रामचंद प्रधान चीका, डॉ संजीव, डॉ कंबोज, डॉ जे.सी. पठान करनाल, डॉ सुभाष शर्मा शाहबाद ब्लाक प्रधान, डॉ नैब सिंह राठी बाबैन प्रधान, डॉ जसंबंत सिंह थानेसर प्रधान, टहल सिंह पिहोवा, इंद्रजीत शर्मा लाडवा, डॉ ज्ञान सिंह, डॉ सुरेश कटारिया, डॉ बलजिंद्र छपरी, डॉ हरजिंद्र सिहं पन्नू इंस्मार्इंलाबाद, डॉ संजीव तनेजा कैथल, डॉ रामचंद्र, डॉ मान सिंह, डॉ सीबी चौधरी व सैंकड़ो की संख्या में प्रदेश भर से आए चिकित्सक मौजूद रहे।
फोटो- चैयरमैन डॉ ऋषि पाल सैनी को फूल मालाएं पहना व पगड़ी पहना कर स्वागत करते आर.एम.पी. चिकित्सक संघ के पदाधिकारी व सदस्य, कार्यक्रम में उपस्थिती

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *