मुफ्त में खून जंंचवा लो; स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-

नोटों की कमी को देखते हुए अब आम आदमी परिचय पत्र दिखाकर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में खून की जांच ;स्वास्थ्य मंत्री (www.himalyauk.org) Newsportal 

देहरादून 22 नवम्बर 2016(मी0से0)
’’नोटों की कमी को देखते हुए अब आम आदमी परिचय पत्र दिखाकर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में खून की जांच करा सकता है।’’ यह बात स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधान सभा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता में करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों में विगत 3 माह से आयोजित होने वाले निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों में लगभग 61 हजार मरीजों को उनके घर के आस-पास लगे स्वास्थ्य शिविरों में जांच एवं उपचार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन कैम्पों के माध्यम से विशेषज्ञ डाॅक्टरों की सलाह पर मरीजों को 15 से 20 दिन की दवा भी निःशुल्क दी गयी हैं। उपचाराधीन रोगियों के स्वस्थ होने के मध्य नजर इन स्थलों में फाँलोअप कैम्प भी लगाया जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि इन चिकित्सा शिविरों के आस-पास स्थित जूनियर हाईस्कूल से इण्टरमीडिएट स्तर तक के छात्र-छात्राओं का भी निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा। उन्होंने पूर्व में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनुबन्धित 11 सचल वाहनों को भी स्क्रीनिंग कैम्पों के साथ जोड़ने हेतु प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश को निर्देश दिये। इन वाहनों के जुड़ने से सुदूर ग्रामीण इलाकों में वांछित मरीजों की एक्सरे जांच आसान हो जायेगी। अभी इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से समस्त पैथोलाॅजी टेस्ट की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि माह दिसम्बर में संचालित होने वाले शिविर 2 दिसम्बर से आरम्भ होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी नोटबंदी के कारण बेहतर इलाज की सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि नोटों की समस्या तक प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान प्रमाण पत्र दिखा कर मुफ्त में जांच की सुविधा हासिल कर सकता है। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को कार्य योजना तैयार कर इस निर्णय से समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधीक्षकों को अवगत कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाऐं बेहतर बनाने के लिए दन्त चिकित्सकों एवं फार्मसिस्टों की नियुक्ति की जा रही है, जिसके तहत दन्त चिकित्सकों तथा फार्मासिस्टों के आवेदन प्राप्त हो गये हैं, जिन पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, महानिदेशक कुसुम नरियाल, सलाहकार स्वास्थ्य अजीत गैरोला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *