हजारों बकायेदार  विद्युत विभाग की खामियों का शिकार ; जनसंघर्ष मोर्चा

HIMALAYAUK.ORG (Bureau Report) विद्युत बकायेदारों हेतु अधिभार षुल्क (ब्याज) माफी योजना लागू करे सरकार . .नेगी

विकासनगर DEHRADUN- स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं से विभाग को इन बकायेदार उपभोक्ताओं से सैकडों करोड रूपया लेना है, जिसके लिए सरकार को विलम्ब शुल्क अधिभार /अधिभार शुल्क माफी योजना लागू करनी चाहिए।

नेगी ने कहा कि इन उपभोक्ताओं में से हजारों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके संयोजन वर्षो पहले अस्थायी तौर पर कट चुके हैं, लेकिन उनको आज भी नियमित संयोजक की भॉति बिल आते हैं। उक्त बिलों में अधिभार शुल्क/विलम्ब शुल्क अधिभार  इत्यादि जोडकर विभाग द्वारा उपभोताओं को भेजा जाता है, जिससे बिल की रकम लगातार बढती जाती है।

नेगी ने कहा कि प्रदेश में हजारों बकायेदार  विद्युत विभाग की खामियों का शिकार हैं, जिनका मीटर खराब होने की स्थिति में लगातार ए०डी०एफ०/आई०डी०एफ० के बिल भेजे जाते हैं तथा वही बिल बढते-बढते हजारों के हो जाते हैं, जिसको चुकाना उपभोक्ताओं की सामर्थ्य से बाहर हो जाता है। जनसंघर्श मोर्चा सरकार से मांग करता है कि राज्य एवं उपभोक्ता हित में विद्युत बकायेदारों हेतु ब्याज/अधिभार माफी योजना लागू करे, जिससे सरकार को एकमुष्त करोडों रूपया प्राप्त हो सके तथा उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सके।

प्रदेष के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं से विभाग को इन बकायेदार उपभोक्ताओं से सैकडों करोड रूपया लेना है, जिसके लिए सरकार को विलम्ब षुल्क अधिभार /अधिभार षुल्क माफी योजना लागू करनी चाहिए। नेगी ने कहा कि इन उपभोक्ताओं में से हजारों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके संयोजन वर्शों पहले अस्थायी तौर पर कट चुके हैं, लेकिन उनको आज भी नियमित संयोजक की भॉ।ति बिल आते हैं। उक्त बिलों में अधिभार षुल्क/विलम्ब षुल्क अधिभार इत्यादि जोडकर विभाग द्वारा उपभोताओं को भेजा जाता है, जिससे बिल की रकम लगातार बढती जाती है।

जनसंघर्ष मोर्चा अध्य ने कहा कि प्रदेष में हजारों बकायेदार विभाग की खामियों का षिकार हैं, जिनका मीटर खराब होने की स्थिति में लगातार ए०डी०एफ०/आई०डी०एफ० के बिल भेजे जाते हैं तथा वही बिल बढते-बढते हजारों के हो जाते हैं, जिसको चुकाना उपभोक्ताओं की सामर्थ्य से बाहर हो जाता है। जनसंघर्श मोर्चा सरकार से मांग करता है कि राज्य एवं उपभोक्ता हित में विद्युत बकायेदारों हेतु ब्याज/अधिभार माफी योजना लागू करे, जिससे सरकार को एकमुष्त करोडों रूपया प्राप्त हो सके तथा उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सके।

पत्रकार वार्ता मेंः- दिलबाग सिंह, हाजी जामिन, आषीश सिंह, सुषील भारद्वाज आदि थे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)

Leading Web & Print Media: Available in Fb, Twitter, whatsup Groups & All Social Media

Mail; himalayauk@gmail.com, Mob. 9412932030 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *