हाइपरसोनिक रॉकेट सरीखा फाइटर जेट ;

vimanफ्तार – दुनिया के किसी भी कोने में महज दो घंटे में

रूस एक ऐसा हाइपरसोनिक रॉकेट सरीखा फाइटर जेट बना रहा है, जो अंतरिक्ष से किसी भी लक्ष्‍य को न्‍यूक्‍ल‍ियर मिसाइलों से भेदने में सक्षम होगा। इसकी स्‍पीड आवाज की रफ्तार से पांच गुना ज्‍यादा तेज होगी। इस रफ्तार से यह विमान दुनिया के किसी भी कोने में महज दो घंटे में पहुंचने में सक्षम होगा। ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की खबर में यह बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपने किस्‍म का पहला विमान है। यह रूस स्‍थ‍ित अपने बेस पर लौटने से पहले कई जगह न्‍यूक्‍ल‍ियर बम गिराने में सक्षम होगा। इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे कर्नल एलेक्‍सी सोलोडोवनिकोव ने बताया कि इस जेट के लिए इंजन 2020 तक विकसित कर लिया जाएगा।
कर्नल ने बताया, ‘यह आदेश मिलने पर अंतरिक्ष में जाकर न्‍यूक्‍ल‍ियर हमला करके एयरफोर्स बेस पर वापस आने में सक्षम होगा।’ इसे PAK-DA बॉम्‍बर नाम दिया गया है। उम्‍मीद है कि सितंबर में मॉस्‍को में होने वाले आर्मी 2016 इंटरनेशनल मिलिट्री टेक्‍नोलॉजी फोरम में इस जेट के टेस्‍ट इंजन से पर्दा उठाया जाएगा। रशियन स्‍ट्रेटेजिक मिसाइल फोर्सेज के कमांडर कर्नल जर्नल सरजेई काराकेइव ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की कि इस जेट का मॉडल इंजन तैयार किया जा चुका है और उसका कामयाब टेस्‍ट भी हो चुका है। स्‍ट्रेटिजिक मिसाइल फोर्सेज अकादमी के मुताबिक, इसका इंजन दो मोड में काम करेगा। पारंपरिक उड़ानों के लिए केरोसीन ईंधन का, जबकि स्‍पेस में जाने के लिए मीथेन और ऑक्‍सीजन के मिश्रण का इस्‍तेमाल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *