नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में काशीपुर के प्रांजल जोशी का चयन, 25 दिस0 को नेशनल शूटिग में भाग लेगे

High Light # Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper- Publish at Dehradun & Haridwar # भारतीय शूटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित# हिमालयायूके परिवार से है प्रांजल

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में कुण्‍डेश्‍वरी काशीपुर के प्रांजल जोशी का चयन, 25 दिस0 को नेशनल शूटिग में प्रतिभाग करने रवाना # नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप भोपाल में होने जा रही है, जिसमें कुण्‍डेश्‍वरी काशीपुर के प्रांजल जोशी का चयन हुआ है, प्रांजल जोशी 25 दिस0 को नेशनल शूटिग में प्रतिभाग करने भोपाल रवाना हो गये हैं, प्रांजल जोशी भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप भोपाल में भाग ले रहे हैं, वह शूटिंग एकेडमी ने 36 इंटरनेशनल शूटर दे चुकी है, उस शूटिंग एकेडमी में भाग लेना ही अपने आप में एक बडी उपलब्‍धि मानी जा रही है, #

63वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप  मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल में आयोजित हो रही है, यह देश की सबसे अपग्रेड शूटिंग रेंज है। इस एकेडमी ने अब तक 36 इंटरनेशनल शूटर दिए हैं, प्रांजल जोशी इससे पूर्व अनेक चैम्‍पियनशिप में भाग लेकर अवार्ड बटोर चुके हैं, उनकी मुख्‍य उपलब्‍धियो में उत्तराखंड राज्य स्तरीय शुटिंग चैम्पियनशिप 2019 में GOLD medal *बुल्स आई शुटिंग चैम्पियनशिप, देहरादून, 2019 में GOLD *All India GV Mavlankar, Ahmedabad 2019 में राष्ट्रीय शुटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई *अब राष्ट्रीय शुटिंग चैम्पियनशिप, भोपाल में 25दिसम्बर से प्रतिभाग करना है

प्रांजल जोशी के माता-पिता मूल रूप से कुण्‍डेश्‍वरी, काशीपुर उत्‍तराखण्‍ड के निवासी है जो वर्तमान में साईलोक, जीएमएस रोड, देहरादून में निवास करते हैं, प्रांजल जोशी के पिताश्री श्री प्रवीण जोशी देहरादून के विख्‍यात रिपोर्ट रिबैरो रिसोर्ट, मालदेवता, देहरादून के एम0डी0 है, उनके जिम कार्बेट में भी होटल हैं, तथा वह पीसीसी उत्‍तराखण्‍ड के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं, उत्‍तराखण्‍ड में  हरिद्वार, कुमायूं, गढवाल के सीमांत दुर्गम क्षेत्रो में उन्‍होने समाजसेवा के क्षेत्र में अच्‍छा नाम कमाया है

*उत्तराखंड राज्य स्तरीय शुटिंग चैम्पियनशिप 2019 में GOLD medal *बुल्स आई शुटिंग चैम्पियनशिप, देहरादून, 2019 में GOLD *All India GV Mavlankar, Ahmedabad 2019 में राष्ट्रीय शुटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई *अब राष्ट्रीय शुटिंग चैम्पियनशिप, भोपाल में 25दिसम्बर से प्रतिभाग करना है

प्रांजल जोशी का और विवरण इस प्रकार है- Gun name-Steyr Evo 10  Make in-Austria   Academy-Bulls Eye  Coach-Arun Singh,National Coach of Indian Para Team Class -9th #School-Gautam International School,Dehradun.

प्रांजल जोशी के नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप भोपाल में भाग लेकर उत्‍तराखण्‍ड का नाम रोशन करने जा रहे हैं, वही गौरतलब है कि इनकी कजिन आयुषी जोशी भी विगत दिवस नेशनल बॉस्‍केट बॉल टीम में चुनी गयी है और आज लुधियाना में आयोजित नेशनल चैम्‍पियनशिप में भाग ले रही है, दोनो बच्‍चो के नेशनल गेम में खेलने पर पूरे उत्‍तराखण्‍ड मे हर्ष का माहौल व्‍याप्‍त है, कूर्माचल परिषद देहरादून के केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष कमल रजवार ने दोनो बच्‍चो को उत्‍तराखण्‍ड का नाम रोशन करने पर हार्दिक शुभकामनाये प्रेषित की है वही अनेक गणमान्‍य लोगों की ओर से बधाईयां आ रही है, चन्‍द्रशेखर जोशी केन्‍द्रीय महासचिव कूर्माचल परिषद देहरादून ने कहा कि सम्‍पूर्ण उत्‍तराखण्‍ड के लिए यह बडे गर्व का विषय है कि बास्‍केट बॉल और शूटिंग में एक परिवार के दोनो बच्‍चे देश का नाम रोशन कर रहे हैं,

शूटिंग एकेडमी से 10 साल में 36 अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर निकले # यह शूटर अब तक 80 मेडल जीत चुके हैं, 2 खिलाड़ियों ने ओलिंपिक कोटा भी दिलाए

नेशनल बास्केटबॉल टीम में कुण्‍डेश्‍वरी काशीपुर निवासी आयुषी जोशी का चयन

 भोपाल से प्राप्‍त समाचार के अनुसार मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में शनिवार से 63वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू हुई। सात जनवरी तक होने वालीचैम्पियनशिप पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप हो रही है। भोपाल को इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने का कारण यहां की अत्याधुनिक शूटिंग रेंज है। यह देश की सबसे अपग्रेड शूटिंग रेंज है। यहां स्विट्जरलैंड में बनी हुईं मशीनें लगाई गईं हैं। ये मशीनें या टारगेट वैसे ही हैं, जो रियो ओलिंपिक में इस्तेमाल हुए थे। इतनी अपग्रेड मशीनें देश की किसी रेंज में नहीं हैं। इसलिए भारतीय शूटिंग फेडरेशन भी बार-बार भोपाल को ही नेशनल कैंप की मेजबानी देता है। इसके अलावा मध्य प्रदेशखेल विभाग ने वर्ल्ड कप की मेजबानी का दावा भी ठोका है।

36 इंटरनेशनल शूटर दे चुकी है शूटिंग एकेडमी – 2009 में 37 एकड़ क्षेत्र में बनी इस एकेडमी ने अब तक 36 इंटरनेशनल शूटर दिए हैं, जिन्होंने 80 इंटरनेशनल मेडल जीते हैं। पिछले महीने ओलिंपिक कोटा दिलाने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव ने बंदूक पकड़ना और ट्रिगर दबाना यहीं सीखा है। फिलहाल इस एकेडमी में 100 शूटर हैं। इसमें से 60 पिस्टल-राइफल और 40 शाॅटगन के हैं। एकेडमी में 10, 25, 50 मी की रेंज के अलावा तीन ट्रैप और स्कीट सेटअप हैं: एकेडमी में 10, 25 और 50 मीटर की शूटिंग रेंज हैं। 10 मीटर में एक साथ 70 खिलाड़ी निशाना साध सकते हैं। 25 मीटर में एक साथ 50 और 50 मीटर में एक साथ 20 खिलाड़ी निशाना लगा सकते हैं। यहां तीन ट्रैप और स्कीट शूटिंग के भी सेटअप हैं।

प्रांजल की प्रिय बहन- प्रकाम्‍या जोशी

एकेडमी के इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी – राजकुमारी डोंडिया, सुरभि, रंजना शर्मा, अमित, नवदीप राठौर, वैभव शर्मा, वर्षा वर्मन, ओशिन टवानी, अपराजिता सिंह, संजय सिंह राठौर, प्रियांशु पांडे, अमन बासित, चिंकी यादव, आकाश सहारन, प्रगति दुबे, मनीषा कीर, जैनब, आरेब परबेज, रुबीना फ्रांसिस, शेफाली रजक, हर्षित, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, प्रीति, आयषा खान, शिवांगी झालानी, हषविन चावला, रचना शर्मा, पार्थ अग्रवाल, जयवर्धन सिंह, अपराजिता सिंह, प्रगति दुबे, हर्षित बिंजवा, प्रसिद्धि महंत, अनवर हसन खान, सुनिधि चौहान और अर्जुन।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) WEB & PRINT MEDIA (Publish at Dehradun & Haridwar). Cont. us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *