व्यवसायी को जहर खाने को मजबूर होना पडा; जनसंघर्ष मोर्चा

विकासनगर-DEHRADUN ट्राँसपोर्टर प्रकाष पांडे द्वारा आर्थिक तंगी एवं सरकारी उदासीनता के चलते आत्महत्या मामले में जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोष व्यक्त किया। मोर्चा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जनसंघर्श मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि ट्राँसपोर्टर श्री प्रकाश पांडे द्वारा आत्महत्या किये जाने का मुख्य कारण त्रिवेन्द्र सरकार की गलत नीतियाँ एवं अदूरदर्षिता है, जिसके चलते एक व्यवसायी को जहर खाने को मजबूर होना पडा। इस प्रकरण से यह सिद्व होता है कि प्रदेष का हर तबके का व्यक्ति इस सरकार की नीतियों एवं ढींगा मस्ती से परेषान है। जब से श्री त्रिवेन्द्र ने कुर्सी सम्भाली है सारे कारोबार ठप्प हो गये हैं।

 Top News; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

त्रिवेन्द्र सरकार की गलत नीतियाँ एवं अदूरदर्षिता है, जिसके चलते एक व्यवसायी को जहर खाने को मजबूर होना पडा। इस प्रकरण से यह सिद्व होता है कि प्रदेष का हर तबके का व्यक्ति इस सरकार की नीतियों एवं ढींगा मस्ती से परेषान है। जब से श्री त्रिवेन्द्र ने कुर्सी सम्भाली है सारे कारोबार ठप्प हो गये हैं। नेगी ने आक्रोष जताते हुए कहा कि मोर्चा द्वारा त्रिवेन्द्र सरकार के भ्रश्टाचार एवं नकारेपन को लेकर लगातार हमला जारी है। प्रदेष में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, सब कुछ राम भरोसे चल रहा है। श्री रावत की अनुभवहीनता एवं अदूरदर्षिता के चलते प्रदेष का व्यापारी, किसान, बेरोजगार, मजदूर सब हताष होकर बैठ गये हैं तथा अपने भाग्य को कोस रहे हैं। आलम यह है कि जब से इस निकम्मी सरकार ने कार्यभार सम्भाला है कोई व्यक्ति २-४ हजार रूपये उधार लेने/देने की स्थिति में नहीं है।

  नेगी ने आक्रोष जताते हुए कहा कि मोर्चा द्वारा त्रिवेन्द्र सरकार के भ्रश्टाचार एवं नकारेपन को लेकर लगातार हमला जारी है। प्रदेष में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, सब कुछ राम भरोसे चल रहा है। श्री रावत की अनुभवहीनता एवं अदूरदर्षिता के चलते प्रदेष का व्यापारी, किसान, बेरोजगार, मजदूर सब हताष होकर बैठ गये हैं तथा अपने भाग्य को कोस रहे हैं। आलम यह है कि जब से इस निकम्मी सरकार ने कार्यभार सम्भाला है कोई व्यक्ति २-४ हजार रूपये उधार लेने/देने की स्थिति में नहीं है।
नेगी ने हैरानी जतायी कि भाजपा मुख्यालय में जहर खाने का पता लगते ही भाजपाईयों द्वारा श्री पांडे को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिससे प्रतीत होता है कि इन लोगों में संवेदनषीलता के लिए कोई जगह नहीं है।
जनसंघर्श मोर्चा ने भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को आगाह किया कि अभी भी समय है कि स्थिति सम्भाल लो वरना वो दिन दूर नहीं जब त्रिवेन्द्र राज में हर रोज मौत के मेले लगेंगे।
नेगी ने कहा कि श्री पांडे की मौत/आत्महत्या मामले में जनसंघर्श मोर्चा सी०एम० श्री त्रिवेन्द्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर सडकों पर उतरेगा।

कार्यक्रम मेंः- ओ०पी० राणा, चौ० मामराज, रवि भटनागर, जाबिर हसन, मौ० इस्लाम, फतेह आलिम, मदन सिंह, नत्थी सिंह पंवार, मनोज चौहान, कुंवर सिंह नेगी, जयदेव देगी, भीम सिंह बिश्ट, सचिन कुमार, विनोद गोस्वामी, जयपाल सिंह, मौ० अली खान, मौ० नसीम, फकीरा, मौ० इस्लाम, मौ० राषिद, टीकाराम उनियाल, सरोज, संध्या गुलेरिया आदि थे।

Top News; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)  

Available in FB, Twitter & All Social Media & whatsup Groups 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *