15 अगस्‍त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा- जाह्न्वी बहल;15 वर्षीय

jhanvi-behal-पंजाब के लुधियाना की 15 साल की जाह्न्वी बहल ने कहा है कि वह 15 अगस्‍त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा, “हमें बस उस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा।” हम उस दिन के मुंतजिर हैं, जब इंशाअल्लाह कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।” www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 41 में से 30 सीटें जीती हैं। शुक्रवार को इलेक्शन के बाद पीओके में एक पब्लिक रैली में नवाज ने कहा, “हमें बस उस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा।” लंदन से हार्ट की कराकर लौटे नवाज ने मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को पहली रैली की।
– अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज ने कहा, ”एक खुशी की लहर पूरे आजाद कश्मीर में दौड़ चुकी है। उन शहीदों को भी याद रखना जो तहरीक-ए-आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर रहे हैं। उन्हें कोई रोक नहीं सकता।” “आप जानते हैं कि जिस तरह से वहां पर लोगों को मारा-पीटा जा रहा है, उनको शहीद किया जा रहा है, हम सब की दुआएं उनके साथ हैं। हम उस दिन के मुंतजिर हैं, जब इंशाअल्लाह कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।” जश्न मना रही जनता से नवाज ने कहा, “मैंने रात को चुनाव के नतीजे देखे और सोचा कि अगर जीत मिली तो अपने भाई-बहनों को बधाई देने मुजफ्फराबाद जाऊंगा।” “मुझसे कहा गया कि कल या परसों चला जाऊं। लेकिन मैंने कहा, इंतजार नहीं कर सकता, मैं रात को ही जाना चाहता हूं।” “पीओके में अपोजिशन मेरे बारे में काफी कुछ बोलता है। लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। मैं जानता हूं कि राजनीति में कामयाबी धरनाें से नहीं, बल्कि कुछ करने से मिलती है।” “हम पाकिस्तान में तरक्की का नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं।” पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विधानसभा की 41 में से 30 सीटें जीत ली हैं। नवाज शरीफ की पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता से बाहर हो गई है। उसके हिस्से में इस बार सिर्फ दो सीटें आईं। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को भी दो सीटें मिली हैं। मुस्लिम कॉन्फ्रेंस को तीन सीटें मिली हैं। चुनाव में कुल 26 राजनीतिक दलों के 423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 21 जुलाई को हुए चुनाव में कुल 26.74 लाख कश्मीरियों ने वोट डाले थे।
जाह्न्‍वी वही लड़की है जिसने जेएनयू छात्रसंघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को अभिव्‍यक्ति की आजादी पर बहस की चुनौती दी थी। जाह्न्‍वी ने बताया, ”मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और कहा है कि सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएं। उन्‍होंने मेरे प्रस्‍ताव को मान लिया है और मुझे इस बात की खुशी है। उनके जैसा बेस्‍ट प्रधानमंत्री ही ऐसा कर सकता है। मैं श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्‍त को तिरंगा फहराऊंगी क्‍योंकि इसी जगह पर राष्‍ट्र ध्‍वज का अपमान हुआ था। मैं अलगाववादियों और पाकिस्‍तान सभी को चुनौती देती हूं कि हिम्‍मत है तो मुझे रोककर दिखाए।”
जाह्न्‍वी ‘स्‍वच्छ भारत अभियान’ के लिए सम्‍मानित भी हो चुकी हैं। उन्‍होंने जेएनयू मामले पर कहा, ”कन्‍हैयाजी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में जो कहा वो पूरी तरह से गलत और अस्‍वीकार्य है। बेहतर होता कि वे पीएम मोदी के बजाए उन देशद्रोहियों के खिलाफ बोलते जिन्‍होंने देश विरोधी नारे लगाए। घर पर बैठकर बोलना आसान होता है। उन्‍होंने पीएम की तरह कार्य करने में ध्‍यान देना चाहिए न कि भाषण देना चाहिए। मैं उनसे बहस के लिए तैयार हूं, जहां भी और जैसे भी वे चाहें।” जाह्न्‍वी इससे पहले भी कई सामाजिक मुद्दों को उठा चुकी हैं। विभिन्‍न संगठनों द्वारा प्रदर्शनों के दौरान रास्‍ता ब्‍लॉक करने के मुद्दे पर वे कोर्ट भी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *