जियो सिम कार्ड की होम डिलीवरी भी

reliance-jio-4G-sim- 0रिलायंस जियो 4जी सर्विसेज पांच सितम्‍बर से लॉन्‍च हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने एक सितम्‍बर को कंपनी की सालाना बैठक में जियो 4जी के लॉन्‍च का एलान किया। वर्तमान में जियो 4जी प्रीव्‍यू ऑफर चल रहा है। इसके तहत यह सुविधा कुछ चुनिंदा स्‍मार्टफोन पर ही उपलब्‍ध है। बावजूद इसके लिए जियो 4जी सिम के लिए रिलायंस स्‍टोर्स पर लंबी लाइनें लगी हुई है। साथ ही सिम एक्टीवेशन में लंबा समय लग रहा है। कई लोगों का कहना है कि उनकी जियो सिम एक सप्‍ताह बाद भी एक्टिव नहीं हो पा रही है। इस समस्‍या का हल निकालने के लिए रिलायंस ने eKYC Jio का एलान किया है।

eKYC Jio के जरिए 15 मिनट में जियो सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए सिम डॉक्‍युमेंटेशन में आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी। इसमें आधार कार्ड की कॉपी और लेटेस्‍ट फोटो देनी होगी। इसके बाद आपसे आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी। साथ ही फिंगरप्रिंट या आंखों की पुतली का बायोमिट्रिक डाटा देना होगा। यह सुविधा पहले मुंबई और दिल्‍ली में लागू होगी। कुछ सप्‍ताह में देश के अन्‍य शहरों में भी इसे लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पांच सितम्‍बर से इस योजना की शुरुआत हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने जियो सिम कार्ड की होम डिलीवरी का इशारा भी किया है।

केंद्र सरकार पहले ही आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी का एलान कर चुकी है। इस योजना के लागू होने से सालाना 24 करोड़ कागज और 50 हजार पेड़ बचेंगे। यदि सभी टेलीकॉम कंपनियां इस योजना को लागू करती है तो हर साल 10 हजार करोड़ रुपये बचेंगे। रिलायंस जियो शुरुआत में फ्री मिलेगी। पांच सितम्‍बर से इसकी ब्रिकी सबके लिए शुरू होने जा रही है। इस सिम के साथ फ्री वॉइस कॉल, अनलिमिटेड इंटरनेट, एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

रिलायंस जियो की 4जी सर्विस का इस्‍तेमाल करने के लिए अब नया स्‍मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आप आपने ही 4जी स्मार्टफोन के लिए रिलायंस जियो 4जी सिम ले सकते हैं। Preview Offer के तहत मिलने वाले इस सिम कार्ड में 90 दिन यानि तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग और एसएमएस मिलते हैं। अभी तक सिर्फ रिलायंस के LYF सीरीज स्मार्टफोन के साथ मिलने वाला जियो सिम अब कुल 9 स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए आ गया है। इस लिस्ट में सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स, Yu, आसुस, पैनासोनिक, एल्केटल और टीसीएल जैसे ब्रांड्स हैं। इसलिए जरूरी है कि आपके पास इन ब्रांड्स का 4जी स्मार्टफोन ही हो। हालांकि रिलायंस के कुछ स्टोर्स पर किसी भी 4जी स्मार्टफोन के लिए सिम मिल रहा है, मगर यह सुविधा सभी स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं है। जियो सिम पाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप किसी भी रिलायंस मिनी या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर सिम कार्ड ले सकते हैं। कई लोग सिम की चाह में स्टोर्स तक जाते हैं मगर वह सिम खरीद नहीं पाते, क्योंकि आपको घर से ही कुछ तैयारियां करके जानी होगी।

जानें क्या करना होगा: सिम पाने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए मायजियो ऐप के जरिए एक कोड जेनरेट करना पड़ता है। इसके लिए फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें। ऐप को ओपन करके नाम और नंबर के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद ऐप में दिखने वाले Get Jio Sim ऑप्शन पर जाएं। यह ऑप्शन ऊपर की तरफ दिखेगा। इसके बाद लोकेशन की लिस्ट में अपनी लोकेशन चुनें और स्टेप्स फॉलो करें।

इसके बाद आपके फोन पर एक Offer Code जेनरेट हो जाएगा। यह कोड आपको रिलायंस मिनी या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर दिखाना होगा। सिम मुफ्त में दिया जाएगा इसके लिए कोई चार्ज नहीं है। हालांकि आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी ले जानी होगी। इस तरह आसानी से आप रिलायंस जियो सिम पा सकते हैं। सिम के एक्टिवेट होने की अवधि 72 घंटे की है, हालांकि इसमें कम या ज्यादा वक्त भी लग सकता है। सिम चालू होने पर आपके दिए हुए कॉन्टेक्ट नंबर पर एसएमएस आ जाएगा। जिसके बाद सिम को फोन में डाल लें और 1977 पर कॉल करें। सिम शुरू हो जाएगा।

रिलायंस जियो 4जी की लॉन्चिंग के साथ ही यूजर्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। अगर आपको भी नहीं समझ आ रहा कि आपका स्‍मार्टफोन जियो 4जी सिम सपोर्ट करेगा या नहीं, तो हम आपकी प्रॉब्‍लम सुलझाने आए हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं उन डिवाइसेज की पूरी लिस्‍ट, जिनपर रिलायंस जियो 4जी सिम इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। इन हैंडसेट्स पर जियो ने 90 दिनों का प्रिव्‍यू ऑफर दे रखा है। इस ऑफर के तहत 90 दिन के लिए मुफ्त अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग व एसएमएस दिए जाते हैं। शुरुआत में यह ऑफर सिर्फ रिलायंस के LYF सीरीज स्मार्टफोन के लिए था, फिर इसे सैमसंग और एलजी तक बढ़ाया गया और बाद में पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स और YU तक पहुंचा दिया गया था।

Samsung: Grand Prime 4G, Galaxy J1, Galaxy J2, Galaxy J7, Galaxy J5, J5 (2016), J7 (2016), ON5 Pro, ON7 Pro, Galaxy S 5 Plus, Galaxy A5, Galaxy A7, Galaxy Core Prime 4G, Galaxy S6, Galaxy J3 (2016), ON7, Galaxy J2 Pro, Galaxy Note 7, Galaxy A8, Galaxy S6 Edge, ON5, Galaxy Note 5, Galaxy Note 4, Galaxy Alpha, Galaxy S6 Edge Plus, Galaxy Note 4 Edge, Galaxy Note 5 Duos, Galaxy S5 Neo, S7, Galaxy A5 (2016), Galaxy A7 (2016), S7 Edge, A8 VE, Galaxy J2 (2016), J Max, Galaxy A9, Galaxy A9 Pro, Galaxy C5, Galaxy C7

Micromax: Canvas Unite 4, Canvas Fire 6, Canvas Pulse 4G, Canvas Nitro 4G, Canvas Knight 2, Canvas 5, Canvas Evok, Canvas 6 Pro,Canvas 6, Canvas Blaze 4G, Unite 4 Pro, Canvas Play 4G, Canvas Amaze 4G, Unite 4 Plus, Canvas Fire 4G, Canvas Fire 4G plus, Canvas Xpress 4G, Canvas Blaze 4G Plus, Canvas Pace 4G, Canvas Mega 4G, Bolt Selfie, Canvas Mega 2, Canvas Sliver 5, Canvas Juice 4G, Canvas 5 Lite, Canvas 5 Lite Special Edition, Canvas Tab

LG: LGH630D (G4 Stylus 4G) & LGH 442 (LGC70 Spirit LTE), K332 (K7 LTE), K520DY (Stylus 2), K520DY, H860 (LG G5), K500I (X Screen), K535D (Stylus 2 Plus)

Yu Smartphone: Yu Yuphoria, Yureka Plus, YU Note, Yu Yureka, Yu Yutopia, Yunique, Yuphoria, Yureka S, Yunicorn

Asus: ZenFone Zoom (ZX551ML), ZenFone Go 5.0 LTE (T500), ZenFone 2 Laser (ZE550KL), ZenFone 2 (ZE551ML), ZenFone Max (ZC550KL), ZenFone 2 Laser 5.0 (ZE500KL), ZenFone 2 (ZE550ML), ZenFone Selfie (ZD551KL), ZenFone 2 Laser (ZE601KL), ZenFone 3 ZE552KL, ZenFone 3 Laser (ZC551KL), ZenFone 3 (ZE520KL), ZenFone 3 (ZS570KL), ZenFone 3 (ZU680KL)

Panasonic: Eluga Mark, Eluga Turbo, Eluga Arc, Eluga L, Eluga Switch, Eluga Icon, T45, Eluga I2 ( 1GB ), Eluga L2, Eluga I2 2GB, Eluga I2 3GB, Eluga I3, Eluga Icon 2, Eluga A2, Eluga Note, P55 Novo 4G, Eluga Arc 2, P77

Alkatel: POP3, POP Star, POP4, OneTouch X1, Pixi 4 -5

TCL:  TCL 560, Pride T500L, FIT 5.5, TCL 562

रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सेवाएं लॉन्‍च कर दी हैं। रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी ने गुरुवार को इसका एलान किया। जियो के चलते एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टैरिफ्स और डेटा पैक्‍स की कीमतें कम करनी पड़ी हैं। लोगों के बीच लाइफ स्‍मार्टफोन और वाई-फाई हब्‍स का इस्‍तेमाल करने की होड़ सी मची है। जियो ने यह भी घोषणा की है कि वह चुनिंदा ब्रांड्स के मोबाइल फोन पर विशेष सेवाएं देगा। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक रिलायंस जियो सिम खरीदकर उसे एक्टिवेट करा सकते हैं।

रिलायंस जियोफाई डिवाइस की कीमत 2,899 रुपए हैं, इसमें सिम शामिल है। अगर आप सामान्‍य 4जी सिम लेना चाहते हैं तो आपको एक वैध फोटो आईडी प्रूफ देना होगा। साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी पड़ेगी। इस बात का ध्‍यान रखें कि फोटो पिछले तीन महीने में खिंचवाई गई हो, क्‍योंकि जियो के एक्‍जीक्‍यूटिव्‍स फोटो और आपकी शक्‍ल को हूबहू पाने पर ही डिवाइस देते हैं। आपको अपने एप्लिकेशन फॉर्म और आईडी की फोटो कॉपी पर हस्‍ताक्षर करने के लिए खुद मौजूद रहना होगा। यह भी ध्‍यान रहे कि आपकी आईडी और आपके फॉर्म पर सिग्‍नेचर एक जैसे हों। चूंकि बिलिंग की प्रक्रिया आॅनलाइन है, इसलिए आपको अपने ई-मेल पर एक रसीद मिल जाएगी। औपचारिकता पूरी करने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपको डिटेल्‍स टेली-वेरिफाई करने को कहा जाएगा। अगर आप वाॅयस और डाटा, दोनों इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो आप सिम से 1977 डॉयल करेंगे। सिर्फ डाटा इस्‍तेमाल करने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड नंबर 1800-890-1977 पर कॉल करनी होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *