सच्चाई,सात्विकता और विवेक बहुत जरूरी- चाँदकुमारीजी

जोधपुर – आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी चाँदकुमारीजी के सानिध्य में अमरनगर तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में JTN के 8 वे स्थापना दिवस पर जोधपुर युवक परिषद व सरदारपूरा युवक परिषद द्वारा “Seriously Social Media” कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

Coverage by; www.himalayauk.org 

कार्यक्रम की शुरुवात साध्वी श्री पल्लव प्रभा जी के द्वारा मंगलाचरण से किया गया। शासन श्री साध्वी चाँदकुमारीजी ने अपने मंगल उध्बोधन में कहा सोशियल मीडिया के साथ सच्चाई,सात्विकता और विवेक रखना बहुत जरूरी है।अगर ये तत्व रहेंगे तो हमारे समाज की उन्नति के आसार है।अहिंसा यात्रा के तीनों सूत्रों को मीडिया के माध्यम से प्रभावी बनाया जा रहा है,और ये कार्य विवेक और चेतना के जागरण द्वारा और भी प्रभावी बने। Jtn धर्म संघ की प्रभावना में सतत जागरूक रहे। 

इस कार्यक्रम में श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन वरिष्ठ श्रावक हनुमन्त राज जी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पर्यावरण प्रभारी श्रेयांश जी कोठारी ने अपने व्यक्तत्व में सोशियल मीडिया की बारीकियो को समझाया और हम इसे कैसे इस्तेमाल करके समय का नियोजन कर सकते है ये भी समझाया।

शासन श्री साध्वी चाँदकुमारीजी ने अपने मंगल उध्बोधन में कहा सोशियल मीडिया के साथ सच्चाई,सात्विकता और विवेक रखना बहुत जरूरी है।अगर ये तत्व रहेंगे तो हमारे समाज की उन्नति के आसार है।अहिंसा यात्रा के तीनों सूत्रों को मीडिया के माध्यम से प्रभावी बनाया जा रहा है,और ये कार्य विवेक और चेतना के जागरण द्वारा और भी प्रभावी बने। Jtn धर्म संघ की प्रभावना में सतत जागरूक रहे। 

उन्होंने कहा कि हर चीज से फायदे और नुकसान दोनों होते है बस वो स्वंय पर निर्भर करता है कि हम इसके दुष्परिणाम से कैसे बचें, श्रेयांश जी ने Jtn के माध्यम से प्रातः गुरुदर्शन,पंचाग विहार प्रवास और अन्य सारी धार्मिक जानकारियां हम सभी को घर बैठे मिल जाती है इसके लिए jtn को साधुवाद भी दिया।

जोधपुर महिला मंडल की मंत्री वJtn की केंद्रीय प्रतिनिधि मोनिक चोरड़िया ने सभी को बताया कि जो न्यूज़ आप सभी को मिलती है उनको कैसे तैयार किया जाता है, और कैसे ये सारी न्यूज़ वाट्सअप, फेसबुक,इंस्टा,गूगल ,आदि सभी जगह पोस्ट की जाती है।Jtn के ग्रुप्स में कोई भी अवांछनीय सामग्री न आये इसका भी सारे प्रतिनिधि विशेष ख्याल रखते है।  इसमें हम 244 प्रतिनिधि जुड़े हुए है,और jtn से जुड़कर हमे एक अलग पहचान मिली है ।

इस कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष कविता जी सुराणा, मुकुंद चंद सा मेहता ने भी अपने विचारों की प्रस्तुति दी। तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा के अध्यक्ष सतीश जी बाफना व तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर के अध्यक्ष मुकेश जी चौधरी ने मुख्य वक्ता श्रेयांश जी का साहित्य द्वारा सम्मान किया।

Jtn प्रतिनिधि मोनिका चोरड़िया का भी युवक परिषद ने साहित्य द्वारा सम्मान किया। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश जी चौधरी ने किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन जोधपुर युवती मंडल की संयोजिका रीना जी जैन ने किया।

Our News/ Article Available in FB, Twitter & whatsup Groups: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;

Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 ; CS JOSHI- EDITOR IN CHIEF

www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media Bureau) Publish at Dehradun & Haridwar Uttrakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *