येदियुरप्पा भावुक भाषण देकर बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे?

बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा?

दूध का दूध और पानी का पानी; मीडिया पर भरोसा जताया #पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट और मीडिया की  नजर#येदियुरप्पा की सरकार का जाना तय? #बहुमत का नंबर गेम बीजेपी के पक्ष में नहीं   # हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट- भाजपा ने कर्नाटक चुनाव 2018 में 104 सीटों पर सीट दर्ज की है, जोकि बहुमत से 7 सीटें कम है। इसके बावजूद भी भाजपा ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया है। येदुरप्पा का भाषण तैयार-बहुमत नहीं दिखा तो इस्तीफा भी तैयार # गायब विधायकों का मिला पता, दो कांग्रेस विधायक के साथ हैं भाजपा विधायक सोम शेखर रेड्डी #बीजेपी को अपना बहुमत साबित करने के लिए 111 विधायकों की उपस्थिति विधानसभा में पेश करनी होगी

विधानसभा में इस वक्त विधायक शपथ ले रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा में आज भाजपा के सभी विधायक शपथ लेने के लिए पहुंच गए हैं। इससे पहले कर्नाटक के भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। विधानसभा में अभी 217 विधायक मौजूद हैं. दो जेडीएस और दो कांग्रेस विधायक विधानसभा में नहीं आए हैं. भाजपा विधायक सोम शेखर रेड्डी भी विधानसभा से गायब –  कांग्रेस के आनंद सिंह और बेल्लारी से विधायक प्रताप गौड़ा होटल गोल्ड फिंच में पाए गए

अगर बीजेपी सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाए तो वह इस्तीफा दे देंगे. कहा जा रहा है कि येदुरप्पा ने करीब 13 पेज का भाषण भी तैयार किया है. 
विधानसभा दोपहर 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है. अभी तक करीब 170 विधायकों ने शपथ ले ली है. शाम चार बजे बहुमत परिक्षण होना है. कांग्रेस के आनंद सिंह और बेल्लारी से विधायक प्रताप गौड़ा होटल गोल्ड फिंच में पाए गए हैं. होटल के बाहर डीजीपी के साथ भारी सुरक्षाबल मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि डीजीपी इन विधायकों को विधानसभा के लिए लेने आई हैं. कांग्रेस का येदुरप्पा के बेटे पर आरोप- उनके दो विधायकों को होटल गोल्ड फिंच में बंधक बनाया है, डीजीपी पहुंचे होटल

जेडीएस और कांग्रेस के 114 विधायक विधानसभा में मौजूद  #विधानसभा में जेडीएस के 37 विधायक पहुंचे 

बीजेपी की लोकसभा में कुल सदस्‍य संख्‍या 274 से घटकर 272 पर आ गई

बीएस येदियुरप्पा  की सत्ता की कुर्सी का पाया फिलहाल लड़खड़ाता दिख रहा है. बीजेपी जादुई आंकड़े को नहीं छू पाती है तो येदियुरप्पा एक भावुक भाषण देकर वहां से निकल जाएंगे. इसके बाद वे इस्तीफा दे सकते हैं और बहुमत परीक्षण का सामना नहीं करेंगे. 

कर्नाटक में सियासी घमासान के बीच सीएम बीएस येदियुरप्‍पा और उनके करीबी नेता बी. श्रीरामुलु ने अपनी-अपनी सांसदी छोड़ दी है. दोनों ही नेताओं ने कर्नाटक में सरकार के विश्‍वास मत से पहले लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. ऐसे में बीजेपी की लोकसभा में कुल सदस्‍य संख्‍या 274 से घटकर 272 पर आ गई है. कर्नाटक में सियासी घमासान के बीच सीएम बीएस येदियुरप्‍पा और उनके करीबी नेता बी. श्रीरामुलु ने अपनी-अपनी सांसदी छोड़ दी है. दोनों ही नेताओं ने कर्नाटक में सरकार के विश्‍वास मत से पहले लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. ऐसे में बीजेपी की लोकसभा में कुल सदस्‍य संख्‍या 274 से घटकर 272 पर आ गई है. केंद्र में सरकार में बने रहने के लिए किसी भी दल के पास 272 सीटों का साधारण बहुमत होना जरूरी है. हालांकि कांग्रेस ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि बीजेपी ने लोकसभा में साधारण बहुमत गंवा दिया है. उस समय दो बागी सांसदों- कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को घटाकर कांग्रेस ने बीजेपी के कुल 271 सदस्‍य होने की बात कही थी. हालांकि, लोकसभा सचिवालय ने कहा कि भाजपा के सदन में 272 सदस्य हैं. चुनाव आयोग ने यूपी की कैराना सहित 4 लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 10 विधानसभा सीटों पर 28 मई को उपचुनाव का ऐलान किया है. कैराना के अलावा महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नगालैंड लोकसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव होगा. गोंदिया सीट से बीजेपी सांसद नाना पटोले द्वारा संसद सदस्यता से इस्तीफा देने, पालघर सीट से बीजेपी सांसद चिंतामन वांगाया और कैराना सीट से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण सीटें खाली हुई. नगालैंड लोकसभा क्षेत्र से सांसद नेफियू रियो ने नगालैंड का मुख्यमंत्री बनने पर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था.

आज दूध का दूध और पानी का पानी आपके सामने- पूरी प्रकिया का लाइव टेलिकास्‍ट
न्‍यायालय ने अपने फैसले में कहा कि फ्लोर टेस्‍ट की पूरी प्रकिया का लाइव टेलीकास्‍ट किया जाए. इससे प्रकिया की पारदर्शिता बनी रहेगी. कांग्रेस और जेडीएस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में पुरानी परंपरा तोड़ी गई है. इसके जवाब में जस्टिस बोबड़े ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है जब सबसे वरिष्ठ विधायक प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाए गए हैं. दोनों पार्टियों की तरफ पेश हुए वकीलों कपिल सिब्‍बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने बोपैया की नियुक्ति पर कहा कि हमें आपत्ति नहीं होगी यदि प्रोटेम स्पीकर सिर्फ शपथ दिलाएं, लेकिन समस्या ये है कि प्रोटेम स्पीकर फ्लोर टेस्ट भी कराएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जवाब में कहा, ‘अगर बोपैया की नियुक्ति की जांच करनी है तो, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति स्थगित करनी होगी और ऐसे हालात में आज फ्लोर टेस्ट संभव नहीं.’ अदालत के फैसले के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने तात्कालिकता का अवलोकन करते हुए अल्‍प समय में हमारी मांग पर सुनवाई की. हमारा उद्देश्‍य था कि विश्‍वासमत पारदर्शी तरीके से हो. ऐसा न होने पर संदेह होगा. अर्जी में यही हमारा मूल उद्देश्‍य था.’ उन्‍होंने कहा कि, ‘हमारी मांग मुख्‍य थी कि पूरी प्रकिया का लाइव टेलिकास्‍ट हो, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया. इस तरह पूरी पारदर्शिता तय हो गई है. आज दूध का दूध और पानी का पानी आपके सामने होगा.’ उन्‍होंने आगे कहा कि हमें गणतंत्र की विजय करनी है. कांग्रेस-जेडीएस की जीत सौ प्रतिशत पक्‍की है.

बीजेपी को अपना बहुमत साबित करने के लिए 111 विधायकों की उपस्थिति विधानसभा में पेश करनी होगी। वहीं सभी की नज़रें कांग्रेस और जेडीएस खेमे के 18 विधायकों पर होगी, जो लिंगायत समुदाय से आते हैं। ऐसे में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि विपक्षी दलों के लिंगायत विधायक, राजनीतिक भविष्य और अपने समुदाय के गुस्से से बचने के लिए क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बयान सामने आया जहां उन्होंने कहा कि ‘लिंगायत समाज के लोग अपने समुदाय को बांटने की कांग्रेस की कोशिशों से नाराज हैं। कांग्रेस पार्टी के लिंगायत विधायक की इस बात से नाराज़गी है। कि उनकी पार्टी ने जेडीएस के साथ जाने का फैसला लिया है, जो कि लिंगायत विरोधी मानी जाती है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *