शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा नेता खुल कर विरोध में उतरे

केजरीवाल का सवाल- क्या डील हुई है मोदी जी. सांसद और बॉलीवुड के शॉटगन बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी की खूब आलोचना की। शत्रु ने ट्वीट कर कहा, हवा-हवाई दुनिया में जीना बंद करो, और अपनी बातों को जबरन पुष्ट करने के लिए सुनियोजित खबरें और सर्वे कराना ठीक नहीं है। नोटबंदी के मसले पर इससे पहले केजरीवाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm पर भी सवाल खड़े चुके हैं। वही कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने कहा कि मैँ सरकार के नोटबंदी के फैसले से पूरी तरह असमहत नहीं हूं। नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई मेरा सवाल इस फैसले को लेकर नहीं बल्कि उसको लागू करने को लेकर सवाल है।

इसके अलावा भारत के अलावा कई दूसरे देश भी हैं जिन्हें नोटबंदी से फायदा हो रहा है। विशेषज्ञों की मानें, तो इस फैसले से कुछ देशों को सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा हो सकता है। मोदी सरकार ने पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया, एक्सपर्ट की माने तो इस फैसले से चीन, अमेरि‍का, जापान, डेनमार्क समेत कई देशों को फायदा होगा। खासतौर पर उन लोगों को जो ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन के लिए किसी न किसी तरह जरिया बन रहे हैं। 

आज बडी खबर- हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की प्रस्‍तुति- 

राज्यसभा में विपक्ष के गतिरोध को खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सदन में पहुंचे। पीएम मोदी के सदन में पहुंचने पर सबसे पहले विपक्ष की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बहस की शुरुआत की। मनमोहन सिंह ने कहा कि मैँ सरकार के नोटबंदी के फैसले से पूरी तरह असमहत नहीं हूं। नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई मेरा सवाल इस फैसले को लेकर नहीं बल्कि उसको लागू करने को लेकर सवाल है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी से कृषि क्षेत्र को सबसे बड़ा झटका लगा है, देश का जीडीपी 2 फीसदी तक नीचे जा सकता है। इतना ही नहीं करेंसी नोटों और बैंकिग प्रणाली पर आम लोगों के विश्वास को झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसानों और छोटे कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं और 60 से 65 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के जरिए व्यवस्थित तरीके से लूट की जा रही है। गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक है और आम लोगों को नोटबंदी से तकलीफ हुई है। हर दिन नए नियम बनाना सही नहीं है। पीएमओ इस फैसले को लागू करने में फेल रहा है।

केजरीवाल  ने कहा- आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के ऐलान के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अब बिग बाजार द्वारा लोगों को DEBIT CARD से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह.. नोटबंदी के मसले पर इससे पहले केजरीवाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm पर भी सवाल खड़े चुके हैं।केजरीवाल ने नोटबंदी के एलान के बाद अगले दिन Paytm द्वारा अखबारों को दिए गए विज्ञापन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अखबारों में नोटों को बंद करने के संबंध में पेटीएम द्वारा दिए गए विज्ञापन पर आरोप लगाया था कि सरकार के इस कदम का सबसे अधिक फायदा कंपनी को हुआ है। इसलिए उसने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर लगाई है। मुख्यमंत्री ने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर कहा था, “प्रधानमंत्री की घोषणा से सबसे अधिक फायदा पेटीएम को हुआ है। घोषणा के अगले दिन कंपनी के विज्ञापन में प्रधानमंत्री की फोटो है। प्रधानमंत्री की क्या डील हुई है।” 24 नवंबर से एटीएम कार्ड के जरिए बिग बाजार से दो हजार रुपये निकाल सकते हैं। इसके लिए आसान प्रक्रिया है। एटीएम कार्ड को स्वाइप करें, पिन डालें और 2000 रुपये लिखें। पैसा आपके हाथ में होगा।
नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर सर्वे के माध्यम से ये आंकड़े जरूर पेश किये कि देश की जनता ने उनके इस फैसले को सलाम किया है लेकिन उनकी ही पार्टी के बेबाक सांसद और बॉलीवुड के शॉटगन बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने इसकी खूब आलोचना की। कल देर रात शत्रु ने ट्वीट कर कहा, हवा-हवाई दुनिया में जीना बंद करो, और अपनी बातों को जबरन पुष्ट करने के लिए सुनियोजित खबरें और सर्वे कराना ठीक नहीं है। बिहारी बाबू ने न तो पीएम मोदी का नाम लिया और न ही उनके द्वारा कराए गए ऑनलाइन सर्वे का। लेकिन उनके निशाने पर वही सर्वे था जिसमें उन्होंने दावा किया कि 98% लोगों ने नोटबंदी के फैसले के पक्ष में जवाब दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें मामले की गहराई में जाना चाहिए। गरीब, पीडि़त, चाहने वालों, वोटरों, समर्थकों और महिलाओं के दर्द को समझना चाहिए। मेहनत और अच्छी नीयत से कई सालों में जुटाए गए हमारी माताओं और बहनों का आपात समय के लिए जुटाया गया धन काले धन के तौर पर नहीं समझा जा सकता।
नोटबंदी(#Demonetization) के बाद से कैश की किल्लत के साथ ही देशभर में ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन में काफी इजाफा हुआ है। इससे जहां भारतीय बैंकों और ट्रेडर्स को फायदा हो रहा है तो वहीं भारत के अलावा कई दूसरे देश भी हैं जिन्हें नोटबंदी से फायदा हो रहा है। विशेषज्ञों की मानें, तो इस फैसले से कुछ देशों को सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा हो सकता है।
मोदी सरकार ने पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया, एक्सपर्ट की माने तो इस फैसले से चीन, अमेरि‍का, जापान, डेनमार्क समेत कई देशों को फायदा होगा। खासतौर पर उन लोगों को जो ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन के लिए किसी न किसी तरह जरिया बन रहे हैं।

देश के 2 लाख एटीएम में से सिर्फ 22,500 ही नए नोट दे पा रहे हैं। एटीएम में सॉफ्टवेयर और ट्रे आदि बदलने की जरूरत है। इन मशीनों में जो नए पार्ट्स लगाए जाने हैं वह चीन से ही खरीदा जाना है। बैंक के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की और बताया कि चीन से इनकी खरीद हो चुकी है और पार्ट्स भारत लाए जा रहे हैं। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने बताया था कि मैग्‍नेटिक और हार्डवेयर, जिसे मैग्‍नेटिक स्‍पेसर और वेज के नाम से जाना जाता है, स्‍टॉक में नहीं है। जब ये आ जाएंगे तो सभी एटीएम काम करने लगेंगे।

गौरतलब हो कि शत्रुघ्न सिन्हा प्रत्यक्ष तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की हमेशा तारीफ ही करते आए हैं, हालांकि वे पार्टी के तमाम नेताओं पर सीधे निशाना भी साधते रहे हैं। बिहार चुनाव के समय में भी उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं पर काफी टिप्पणी की थी। ये पहली बार है जब शत्रु ने सीधी तौर पर बिना नाम लिये पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *