आमिर खान को ट्रेनिंग देने वाले पहलवान कृपा शंकर पटेल ने कहा-

स्वस्थ तन और मन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा – कृपाशंकर 
इंदौर – देपालपुर में कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान द्वारा ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण  कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया । शिविर के समापन समारोह के  मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी व अंतराष्ट्रीय कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल  ने  अपने  सम्बोधन में कहा आज के समय में युवा नशे की ओर जा रहा है उसे हमें रोकना होगा परंतु जो युवा खेल की ओर बढ़ रहा है व स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर भी बढ़ रहा है । (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar

अर्जुन अवार्डी व अंतराष्ट्रीय कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल  ने  अपने  सम्बोधन में कहा आज के समय में युवा नशे की ओर जा रहा है उसे हमें रोकना होगा परंतु जो युवा खेल की ओर बढ़ रहा है व स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर भी बढ़ रहा है फिल्म दंगल में मिस्टर परफेक्टनेस अामिर खान के साथ महिला खिलाड़ियों को कुश्ती के गुर सिखाने और फिल्म में रेफरी की भूमिका निभाने वाले भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर पटेल है  उल्लेखनीय है कि कृपाशंकर पटेल से कुश्ती के गुर सीखने वालीं साक्षी मलिक, फोगाट बहनों के साथ दर्जनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। 

 हिट फिल्म दंगल के लिए अभिनेता आमिर खान को ट्रेनिंग देने वाले पहलवान कृपा शंकर पटेल बिश्नोई अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी बन गए हैं। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने रेफरी के पैनल का एलान किया, जिसमें अर्जुन अवार्ड विजेता कृपा शंकर का नाम शामिल है। इस सूची में अन्य भारतीय रेफरी भी हैं। कृपा शंकर ने इसके लिए पिछले साल जर्मनी के डार्टमंड में हुई रेफरी के कोर्स की परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रायोगिक और सैद्धांतिक यह परीक्षा जर्मन भाषा में हुई थी। इंदौर के करीब खंडवा के हरसूद गांव में जन्मे और पले बढ़े 40 वर्षीय कृपा शंकर ने 2005 में राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। कुश्ती छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग देना शुरू किया था। पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनी दंगल फिल्म के लिए उन्होंने आमिर खान और फिल्म में उनकी बेटियों गीता और बबीता के किरदार निभा रहीं अभिनेत्रियों को लगभग डेढ़ साल पहलवानी सिखाई थी।फिल्म रिलीज होने के बाद कृपा शंकर को फिल्म के कलाकारों को असली पहलवानों की तरह किरदार निभाने की ट्रेनिंग देने के लिए काफी शोहरत मिली थी। कृपा शंकर मध्य प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी  हैं ।

उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन और मन से एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है खेल कूद और स्वास्थ्य का गहरा संबंध है इसीलिए समाज को और युवाओं को खेल कूद और व्यायाम की अपनी दिनचर्या में निश्चित रुप से शामिल करना चाहिए ।
इस अवसर पर समाज सेवी विजय मंडोवरा, डॉक्टर अशोक अस्थाना,  पुरुषोत्तम कसेरा  शंकर दादू राठौर, नितिन गोयल, मुकेश यादव खेल विभाग से पधारे अतिथियों का स्वागत संस्था के अनिल राठौर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर  किया गया । सभी ने नवोदित पहलवानो के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 ; CS JOSHI-EDITOR 

Avaible in : FB, Twitter, whatsup Broadcasting Groups & All Social Media; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *