पाकिस्तान जाधव को बहुत टॉर्चर कर रहा है

 दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात तो करा दी लेकिन यह सिर्फ रस्मी मुलाकात से ज्यादा न थी। इस दौरान जाधव नीले रंग के कोट में दिख रहे हैं। इस दौरान जाधव के दाहिने कान पर गहरे रंग का निशान दिख रहा है। उनके सिर और गले पर भी कुछ निशान देखे गए हैं, जिनके बारे में आशंका है कि वे चोट के निशान हैं। एेसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान कुलभूषण को यतनाएं दे रहा है। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की आज सोमवार को उनकी पत्नी चेतना और मां अवंति सुधीर से मुलाकात कराई गई. खबरों के मुताबिक, 40 मिनट चली इस मुलाकात में मां और पत्नी कुलभूषण से बातें तो कर पाईं लेकिन ना तो मां अपने बेटे को गले लगा पाई और ना ही एक पत्नी अपने पति को छू पाई. मुलाकात के दौरान कुलभूषण और उसके परिवार के बीच कांच की एक मोटी दीवार थी. इस दीवार के पार वे एकदूसरे को देख सकते थे, लेकिन छू नहीं सकते. इंटरकोम फोन के जरिए बरसों से बिछड़े परिवार ने बातें कीं.   

पाकिस्तान के राष्ट्रपिता कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती (25 दिसंबर) पर पाकिस्तान ने जाधव को परिवार से मिलाने का एक तरह से क्रिसमस पर उपहार दिया है। हालांकि, पाकिस्तान ने साफ किया है कि यह मुलाकात राजनयिक नहीं मानवीय आधार पर हुई है। इस मुलाकात पर जाधव का एक रिकॉर्डेड वीडियो भी पाकिस्तान ने रिलीज किया है, जिसमें जाधव अपनी और पत्नी से मिलने देने के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। वीडियो में जाधव कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपनी मां और पत्नी से मिलवाने की गुजारिश की थी, जिसे मान लिया गया। जानकारों का कहना है कि यह वीडियो बहुत पहले शूट किया गया है लेकिन पाकिस्तान उसे आज का वीडियो बता रहा है। जाधव मानसिक प्रताड़ना और बर्बरता के दौर से इस कदर मर्माहत हो चुके हैं कि उनके लिए भावनाएं दम तोड़ चुकी हैं। बता दें कि जाधव को 22 महीने बाद अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है।

  • दोपहर 2.18 बजे पर शुरू हुई मुलाकात 2.58 बजे खत्म हुई. मुलाकात 40 मिनट तक चली. 
  • मुलाकात के लिए खास कमरा तैयार किया गया. शीशे की मोटी दीवार थी बीच में मुलाकात के दौरान.  
  • नीले रंग का कोट पहने हुए कुलभूषण ने इंटरकोम फोन से मां और पत्नी से बात की. मुलाकात को कैमरे में कैद किया गया. 
  • मुलाकात के दौरान भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और पाकिस्तान की ओर से भारत की निदेशक डॉ. फारिया मौजूद थीं.  
  • विदेश मंत्रालाय के आसपास आतंक निरोधी दस्ते, शार्प शूटर्स और पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात किया गया है.   
  • मां और पत्नी पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंची थीं. वहां से सफेद लैंड क्रूजर गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच विदेश मंत्रालय पहुंचीं.

वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जाधव के सिर पर कुछ चोट जैसे निशान हैं। उन्होंने भी आशंका जताई कि ये जाधव को टॉर्चर करने वाले निशान हो सकते हैं। थरूर की तरह ही एक्टिविस्ट शहजाद पूनावाला ने भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जाधव को पाकिस्तान टॉर्चर कर रहा है। उन्होंने कहा है कि जाधव के गले और सिर पर चोट जैसे कुछ निशान दिख रहे हैं। 

 

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ हाईप्रोफाइल मुलाकात के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कुलभूषण इस मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो मुलाकात से दो दिन पहले का बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इस वीडियो को चार कट में एडिट करके जारी किया गया है. विदेश मामलों के जानकार इस मुलाकात को पाकिस्तान का हाईप्रोफाइल ड्रामा बता रहे हैं. मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फजल ने मीडिया से कहा कि इस्लाम शांति और प्रेम का धर्म है इसी आधार पर मानवता के आधार पर उन्होंने भारत की अपील को मंजूर किया कि जाधव की परिवार से मुलाकात कराई जाए. इस दौरान प्रवक्ता ने दुबई स्थित जर्मन हॉस्पिटल की ओर से वह सर्टिफिकेट भी जारी किया गया, जिसमें कुलभूषण को पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, जो कुछ भी वह सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि अब मानवता की मिसाल पेश करते हुए भारत को भी कश्मीर मामले ऐसे ही कदम उठाने जाने चाहिए, क्योंकि वहां लंबे समय से बेनुगाहों का खून बहाया जा रहा है.

 

इस बीच कुलभूषण जाधव की दोस्त वंदना पवार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कुलभूषण की मां को उनकी फिल्म दिखाई गई है। पता नहीं शीशे की दूसरी तरफ वो थे भी या नहीं। और जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसमें उनका चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। वंदना ने कहा कि कुलभूषण 47 साल के हैं लेकिन फोटो में वे 70 साल के बूढ़े लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान जाधव को बहुत टॉर्चर कर रहा है।

  पिछले 21 महीने से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मुलाकात आज उनकी मां-पत्नी से हुई थी। शीशे की दीवार के उस पार जाधव को बैठाकर फोन से बात करा पाकिस्तान अपनी पीठ खुद थपथपा रहा लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उसने कई आशंकाओं को गहरा कर दिया है।

Presents by;

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper

publish at Dehradun & Haridwar.  Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media Groups  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *