कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा घुघती पत्रिका का सम्पादन

#कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा घुघती पत्रिका का सम्पादन # आरएस बिरौरिया लोक सूचनाधिकारी केन्द्रीय कूर्माचल परिषद मनोनीत #कूर्माचल भवन में रिहायश कमरे बनाये जायेगे #कूर्माचल भवन में इच्छुक दानदाता अपने पूर्वजो आदि के नाम पर कक्ष का निर्माण करा सकते हैं# 25 फरवरी २०१७ दिन रविवार को केन्द्रीय कूर्माचल परिषद द्वारा भव्य होली समारोह का आयोजन # इससे पूर्व समसत १० शाखाओ द्वारा होली समारोह का आयोजन देहरादून में अलग-अलग स्थानो में #कूर्माचल भवन को पूर्ण करने के लिए अब काफी धन की आवश्यकता है, ऐसे में इस सामुदायिक कार्य को पूर्ण कराने के लिए दानदाताओ को प्रोत्साहित कराने के लिए सभी को कार्य करने की आवश्यकता  -कार्यकारी अध्यक्ष श्री बंशीधर जोशी #अनेक संस्थाओ से इस कार्य में सहायता मांगी जा रही है, जिससे यह सामुदायिक कार्य पूर्ण हो सके # ललित मोहन जोशी ने इस अवसर पर कूर्माचल भवन में लगाये जाने जाने चैनल गेट, दरवाजे , ग्रिल आदि का व्यय स्वयं देने की घोषणा #टी०एस०आर० टैक्नीकल कन्सलटेंसी सर्विसेज के प्रोपराईटर इं० रमेश जोशी द्वारा कूर्माचल भवन का फाइनल नक्शा तैयार #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar.

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा घुघती पत्रिका का सम्पादन किये जाने के अलावा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। २६ नवम्बर २०१७ रविवार को ११ बजे से कूर्माचल भवन देहरादून में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कूर्माचल परिषद की सलाहकार समिति के अलावा आरएस बिरौरिया लोक सूचनाधिकारी केन्द्रीय कूर्माचल परिषद मनोनीत किये गये। कूर्माचल परिषद की तकनीकी कमेटी के सदस्य इ० हेम जोशी तथा सदस्य श्री उत्तम सिंह अधिकारी ने अपनी तकनीकी रिपोर्ट पेश की।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा लिये कार्यकारिणी में लिये गये निर्णयों के बारे में विस्तार से बताया कि कूर्माचल परिषद द्वारा आज की मीटिंग में लिये गये निर्णय के अनुसार कूर्माचल का भवन जल्द से जल्द पूर्ण हो, तथा भवन में रिहायश कमरे बनाये जायेगे, वही कूर्माचल भवन में इच्छुक दानदाता अपने पूर्वजो आदि के नाम पर कक्ष का निर्माण करा सकते हैं, इन रिहायश कमरो को न्यूनतम शुल्क पर देहरादून आने वाले लोग इसका लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा कूर्माचल परिषद द्वारा घुघती पत्रिका का सम्पादन किया जायेगा, श्रीमती दीपा शर्मा को इसका संयोजक बनाया गया है।
कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की समस्त शाखाओ को सक्रिय किये जाने के संबंध में चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने कहा कि 25 फरवरी २०१७ दिन रविवार को केन्द्रीय कूर्माचल परिषद द्वारा भव्य होली समारोह का आयोजन २ बजे अपरान्ह से कूर्माचल भवन में किया जायेगा, इससे पूर्व कूर्माचल परिषद की समसत १० शाखाओ द्वारा होली समारोह का आयोजन देहरादून में अलग-अलग स्थानो में किया जायेगा।
कूर्माचल परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बंशीधर जोशी ने बैठक में इस बात पर चिंता जतायी गयी कि कूर्माचल भवन को पूर्ण करने के लिए अब काफी धन की आवश्यकता है, ऐसे में इस सामुदायिक कार्य को पूर्ण कराने के लिए दानदाताओ को प्रोत्साहित कराने के लिए सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। श्री अजय भटट अध्यक्ष भाजपा तथा राज्य सरकार तथा अनेक संस्थाओ से इस कार्य में सहायता मांगी जा रही है, जिससे यह सामुदायिक कार्य पूर्ण हो सके।
वही कूर्माचल परिषद के संगठन सचिव श्री ललित मोहन जोशी ने इस अवसर पर कूर्माचल भवन में लगाये जाने जाने चैनल गेट, दरवाजे , ग्रिल आदि का व्यय स्वयं देने की घोषणा की, जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
इ० हेम जोशी ने अवगत कराया कि टी०एस०आर० टैक्नीकल कन्सलटेंसी सर्विसेज के प्रोपराईटर इं० रमेश जोशी द्वारा कूर्माचल भवन का फाइनल नक्शा तैयार कर दिया गया है, इसके बाद नक्शे के अनुसार अनुमानित लागत का इस्टीमेट तैयार कर दिया जायेगा। इ० हेम जोशी ने बताया कि कूर्माचल भवन तैयार हो जाने के बाद इसका विभिन्न कार्यो में इस्तेमाल भी किया जा सकता है। भवन में रिहायश कमरो का भी निर्माण कराये जाने के लिए नक्शा तैयार करवाया जा रहा है।

कूर्माचल परिषद के सांस्कृतिक सचिव तथा संरक्षक वामी वीणा महाराज संगीत ऐकेडमी देहरादून डा० हरीश चन्द्र शाह ने अवगत कराया कि ३ दिसम्बर २०१७ को सांय स्वामी वीणा महाराज संगीत ऐकेडमी देहरादून की ओर से संगीत सभा का आयोजन कूर्माचल भवन में किया जा रहा है।

मीटिंग के अंत में कूर्माचल परिषद के लेखा परीक्षक श्री ललित चन्द्र जोशी की माता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान सर्वश्री बंशीधर जोशी, पीसी लोशाली, एसएस ठठोला, इ० संतोष कुमार जोशी, प्रेमलता बिष्ट, श्रीमती उमा जोशी, बबीता शाह लोहनी, राजेश पाण्डे, दामोदर काण्डपाल, ललित चन्द्र जोशी, बिजय बिष्ट, मदन जोशी, आरएस बिरौरिया, ओम प्रकाश बबाडी, डा० एचसी शाह, दीपा शर्मा, वन्दना बिष्ट, शोभा बिष्ट कन्याल, उत्तम सिंह अधिकारी, इ० हेम चन्द्र जोशी, ललित मोहन जोशी, कमल रजवार-अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी-महासचिव आदि सदस्य उपस्थित थे।

Available ; FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media Groups. 

Mail; himalayauk@gmail.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *