कूर्माचल परिषद देहरादून में बिखेरेगी होली केे अदभूत फाग, तैयारियां शुरू

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा 24 फरवरी 2019 रविवार को 11 बजे से बैठक हुई। कूर्माचल परिषद ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि श्री मोहन भागवत जी ने देहरादून प्रवास के दौरान कूर्माचल परिषद से लम्बी मीटिंग की।

केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर मंथन हुआ। अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने घोशणा की कि 17 मार्च 2019 को केन्द्रीय कूर्माचल परिषद की होली का भव्य कार्यक्रम स्थान कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड देहरादून में समय 1 बजे से आयोजित होगा।  कूर्माचल परिशद की समस्त 10 षाखाये तथा केन्द्रीय कूर्माचल परिशद के होली के सांस्कृतिक कार्यक्रमो के उपरांत अंतिम दिवस पर रंगों तथा गुलाल के साथ खेल कर होली का त्यौहार मनाया जायेगा।

मीटिंग के पूर्ण कार्यवृत्त की जानकारी देते हुए महासचिव चन्द्रषेखर जोषी ने बताया कि होली के कार्यक्रम शुरू होते ही कूर्माचल मोहल्‍लो में सांय को घरो में बैठकी होली गायन भी लगातार आयोजित होगा, वही कूर्माचल परिशद की छोलिया टीम, होल्यारो की टीम, खडी होली, महिलाओ की होली, झोडा नृत्य, होली गायन, होली नृत्य आदि के द्वारा उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को सजोने का कार्य बखूबी करेगी। 

कूर्माचल परिषद ने इस बात पर भी हर्ष व्यक्त किया कि श्री मोहन भागवत जी ने देहरादून प्रवास के दौरान कूर्माचल परिषद से लम्बी मीटिंग की और कूर्माचल परिशद को उसके द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए सराहा। श्री मोहन भागवत जी को अध्यक्ष श्री कमल रजवार द्वारा कूर्माचल परिशद की ओर से मैमोन्टो भेंट किया गया जबकि महासचिव चन्द्रषेखर जोषी ने 2 पृश्ठो का फीडबैंक दिया।

चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि 17 मार्च को केन्द्रीय कूर्माचल परिशद की होली से पूर्व हमारी अन्य शाखाये होली का कार्यक्रम करेगी, जिसमें 10 मार्च को कूर्माचल परिषद की कावली शाखा का होली कार्यक्रम कूर्माचल भवन में होगा जबकि 16 मार्च को कूर्माचल परिशद की हाथीबडकला शाखा का होली कार्यक्रम स्थान हाथीबडकला में आयोजित होगा, जबकि कूर्माचल परिशद की नत्थनपुर षाखा का होली कार्यक्रम 16 मार्च को ही जोगीवाला बाईपास वैकंट हाल में होगा, इसके अलावा कूर्माचल परिषद की माजरा शाखा का होली कार्यक्रम 19 मार्च को सामुदायिक भवन, सुभाशनगर में होगा। इसके अलावा अन्य शाखाओ के कार्यक्रम घोषित होने हैं।

महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी ने बताया कि देहरादुन में कुर्मांचल परिषद की 10 शाखाएं तथा एक केंद्रीय परिषद है, समस्त शाखाएं अलग-अलग स्थानों में होली समारोह मनाती है, इसके उपरांत केंद्रीय्ा परिषद के भव्य्ा होली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा अनेक गणमान्य पधारते है, कुर्मांचल परिषद द्वारा मनाय्ो जाने वाले होली कार्यक्रम विख्यात है। केन्द्रीय परिशद के होली समारोह में होल्यारो की टीम खडी होली गायेगी, इसके अलावा बैठकी होली आदि के अलावा अनेक रंगबिरंगे कार्यक्रम होगे।  महिलाओ तथा पुरूशो की टोलियां फाग खेलेगी। होली के अवसर पर विषेश रूप से बनायी जाने वाली स्वादिश्ट गुजिया उपस्थित आम जनो को खिलायी जायेगी।

महासचिव चन्द्रशेखर जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्रीय कूर्माचल परिशद द्वारा दिनांक 17 मार्च को आयोजित होली समारोह में कूर्माचल परिषद के पदेन संरक्षक मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को आमंत्रित किया जायेगा।  ज्ञात हो कि 17 मार्च 2017 को श्री त्रिवेन्द्र रावत जी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पद की षपथ ली थी। कुर्मांचल परिषद देहरादुन के होली कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री  उत्तराखंड, पदेन संरक्षक, के पधारने की परम्परा रही है, मुख्‍यमंत्री कुर्मांचल भवन में पधार कर होलियारो के साथ होली का फाग खेलते है और पूरे प्रदेश को यही से होली का संदेश देते है।

केन्द्रीय कूर्माचल परिशद के होली समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो हेतु इच्छुक प्रतिभागी, शाखा 10मार्च   तक अपने नाम परिषद के महासचिव/सांस्कृतिक सचिव को दे सकता है, अंतिम क्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नाम नही लिये जायेगें। कूर्माचल परिशद की संविधान संशोधन कमेटी इस माह अपनी रिपोर्ट कार्यकारिणी को पेश कर देगी जिसे 17 मार्च को आमसभा में पेश कर संशोधित नियम लागू कर दिये जायेगे।    

आज की मीटिग में डा0 हरीश शाह, भगवान सिंह मनोला, विजय बिश्ट, बीएस मनराल, चन्द्रशेखर, कान्ता, भावना बिष्‍ट, बबीता साह लोहनी, सीपी जोशी, आरएस बिरौरिया, बी0बी9एस9 रौतेला, बंशीधर जोशी, वीरेन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह अधिकारी, ललित जोशी, कमल रजवार, चन्द्रशेखर जोशी आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *