पं0 तिवारी ने कहा- विजय भव- तो हरीश ने कहा- किसी के झांसे में न आये-

लालकुआ विधानसभा में पं0 तिवारी तथा हरीश रावत का  मुकाबला- पं0 नारायण दत्त तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी नवीन चन्‍द्र दुम्‍का को विजय भव का आशीर्वाद उनके निवास स्थान पहुच कर दिया तो मुख्‍य मंत्री ने लालकुआ में अपार जन समूह को संकल्‍प दिलाया कि  कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चन्द दुर्गापाल को हर हाल में विजयी बनाना है- उन्होने कहा सबकी चाहत हरीश रावत है और हरीश रावत की चाहत है कि दुर्गापाल को लालकुआं विधानसभा की जनता भारी मतो से जिताएं, जनसभा मे हजारो की संख्या मे आए लोगो से मुख्यंमंत्री ने हाथ खडे करवाकर दुर्गापाल को जिताने का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि जो भी उत्तराखण्ड का भला व क्षेत्र का विकास चाहते है तो भाजपा या किसी निर्दलीय के झांसे मे न आए। उन्होंने एक पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिंदुखता में एक भी ईट नहीं लग सकती है कहते थे वह आज यहां आकर तरह तरह के प्रलोभन दे रहे ।

हरीश रावत ने कहा कि गरीब घर का बेटा हूं पिछले ढाई साल से गरीब, विकलांग,विधवा व असहाय लोगो के हित मे ही कार्य कर रहा हूं

www.himalayauk.org (Leading Digital Newportal & Daily Newspaper) 

लालकुआ से मोहन जोशी संवाददाता तथा चन्द्र शेखर जोशी सम्पादक की संयुक्त रिपोर्ट-
लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में नामाकन के बाद से ही भाजपा प्रत्याशी का दबदबा कायम था, और उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा था, परन्तु लालकुआ विधानसभा में स्थिपति बदलती जा रही है, यह सथिति अगर अन्य् विधानसभा क्षेत्रों में भी फैली तो मतदान के दिन तक निर्दलीय तथा कांग्रेस के पक्ष में जनता का प्रबल रूझान बढ सकता है, अति आत्म विश्वातस भाजपा की नैया डुबा सकता है, भाजपा प्रायेाजित सर्वे रिपोर्टो के आधार पर स्वनयं को विजय मानकर अति आत्मआ विश्वाशस का शिकार हो गयी है-

7 फरवरी 2017 लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष दिन था, जहां उमडे भारी जनसमूह ने हरीश चन्द्रर दुर्गापाल को विजयी बनाने के लिए हरीश रावत की जनसभा का रूख किया, ऐसा लगने लगा कि मतदान के दिन तक 15 फरवरी तक भाजपा अपना दबदबा बरकरार नही रख पायेगी, हालांकि भाजपा ने अपार संसाधन झोंक दिये हैं, चर्चा है कि भाजपा ने करीब 100 करोड रूपया उत्त राखण्डष के विधानसभा चुनावों हेतु झोंक दिया है, इससे एक बार तो भाजपा का माहौल सा बना परन्तु धीरे धीरे भाजपा के पक्ष में माहौल उतरता जा रहा है, यह माहौल लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला- जहां भारी भीड देख गदगद हो गये हरीश रावत…..।। इससे इस चर्चा को बल मिल रहा है कि शुरू में कमजोर चल रही कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है,

परन्तु तभी अचानक लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में राजनीति के चाणक्य पं; नारायण दत्तल तिवारी का पदार्पण हुआ, तथा पं0 तिवारी जी भाजपा प्रत्याशी नवीन चन्द दुम्का‍ के गोरा पडाव स्थिुत निवास स्था न पहुचे, जहां नवीन चन्द्र दुम्काा ने प0 नारायण दत्त् तिवारी जी के चरण छुकर उनका आशीर्वाद लिया, पं0 तिवारी ने उन्हें विजय भव का आशीर्वाद दिया, साथ ही पं; तिवारी जी, तथा उनकी धर्मपत्नीव श्रीमती उज्ज्वला तिवारी जी, व पुत्र श्री रोहित शेखर जी ने श्री नवीन चन्द्री दुम्कार जी को अपनी शुभकामनाये दी, तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जातिवाद व धर्म के नाम से ऊपर उठकर विकास के नाम पर भाजपा को वोट व समर्थन देने की अपील की हैा

लालकुआ से मोहन जोशी वरिष्‍ठ पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार –

सबकी चाहत हरीश रावत, हरीश रावत की चाहत है , भारी मतो से जीते दुर्गापाल…….।।

भारी भीड देख गदगद हुए हरीश रावत…..।।

लालकुआं। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चन्द्र दुर्गापाल के समर्थन मे बिन्दुखत्ता के चित्रकूट मे आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गरीब घर का बेटा हूं पिछले ढाई साल से गरीब, विकलांग,विधवा व असहाय लोगो के हित मे ही कार्य कर रहा हूं

उन्होने हरीश चन्द्र दुर्गापाल की कार्यकुशलता की तारीफ करते हुए कहा कि दुर्गापाल जैसी विकास की सोच लाखो मे ही किसी की होती है दुर्गापाल के साथ मिलकर उन्होने समाज के सबसे गरीब व कमजोर तबके के लिए विकास की अनगिनत योजनाएं चलाई। दो साल पहले उत्तराखण्ड मे केवल 1लाख 7 हजार लोगो को पेशंन मिलती थी आज 7 लाख से अधिक असहाय लोग पेशंन का लाभ ले रहे है समाज के सबसे कमजोर तबके को विकास की मुख्य धारा से जोडने का उन्होने बीडा उठाया है । केन्द्र सरकार द्वारा उनकी गर्दन तोडने का कई बार कुचक्र रचा गया लेकिन दुर्गापाल जैसै मजबूत साथियो की बदौलत विरोधी अपने नापाक मंसूबो पर कामयाब नही हो पाए उन्होने कहा मैं बिन्दुखत्ता के संघषो का साथी रहा हूं जनता की भलाई के लिए नगरपालिका बनाई थी जनता के कहने पर ही उसे वापस कर दिया अब बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है

उन्होने लालकुआं विधानसभा के सर्वागींण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दुर्गापाल को जिताने की अपील की उन्होने कहा सबकी चाहत हरीश रावत है और हरीश रावत की चाहत है कि दुर्गापाल को लालकुआं विधानसभा की जनता भारी मतो से जिताएं जनसभा मे हजारो की संख्या मे आए लोगो से मुख्यंमंत्री ने हाथ खडे करवाकर दुर्गापाल को जिताने का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि जो भी उत्तराखण्ड का भला व क्षेत्र का विकास चाहते है तो भाजपा या किसी निर्दलीय के झांसे मे न आए।

उन्होंने कहा कि वह गधेरे के ऐसे मडवा हैं जिसको जितना चूटो उतना ही मजबूत होता है। इस मौके पर उन्होंने एक पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिंदुखता में एक भी ईट नहीं लग सकती है कहते थे वह आज यहां आकर तरह तरह के प्रलोभन दे रहे । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश भर में 35 हजार घर बनाने का काम शुरु किया है। जिसमें मलिन बस्ती में रह रहे लोगों को आशियाना प्रदान किया जाएगा। कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े लिया। और कहा कि चोरी मेरे घर में हुई, माल बरामद भाजपा में हुआ, और मुकदमा मुझ पर लगाया गया, उन्होंने इसके लिए दिल्ली में बैठे थानेदार को धन्यवाद भी कहा। अंत में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी गर्दन को झुकाने के लिए भाजपा ने बहुत कोशिश की परंतु उनकी गर्दन टूट सकती है लेकिन उसे झुकाया नहीं जा सकता। क्योंकि वह उत्तराखंड के स्वाभिमान और उत्तराखंड के निर्माण की लड़ाई लड़ रहे है। हरीश रावत ने श्रममंत्री दुर्गापाल का हाथ उठाते हुए क्षेत्र की जनता से आवाहन किया कि वह दुर्गापाल को वोट देकर विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार को मदद करने के बावजूद यदि वह हरीश चंद्र दुर्गापाल को टिकट नहीं देते तो स्वर्ग में बैठी उनकी मां उनसे यह सवाल करती कि वह अपने मददगार को ही भूल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत को देखने हजारों की संख्या में लोग चित्रकूट पहुंचे थे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नितिन पंत, प्रदेश सचिव राजेंद्र खनवाल, बलवंत बोरा, ब्लाक प्रमुख भोलादत्त भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत दानू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गुलाब नेगी, पूरन बोरा, बलवीर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह नेगी, बलवंत मेहरा, राजेंद्र चैहान, पुष्कर दानू, भगवान धामी, गुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, ललित आर्य, राधा कैलाश भट्ट, कुबेर बरगली, हेमंत पाठक, सीमा पाठक, सुरजीत कोर, रुकमणी नेगी, पूजा बिष्ट, डॉ सुष्मिता पंत, मीना रावत, नीमा पांडे, एनके कपिल, उमेश कबड़वाल, भुवन पांडे, जीवन कबडवाल, संदीप पांडे, दिनेश जोशी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

One thought on “पं0 तिवारी ने कहा- विजय भव- तो हरीश ने कहा- किसी के झांसे में न आये-

  • February 7, 2017 at 4:40 pm
    Permalink

    Bhutan ka photo falter to pushy praman hojata ji

    Reply

Leave a Reply to painuli Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *