ज्यादा लार मत टपकाओ; लालू यादव

लालू यादव से जुड़े दिल्ली और गुरूग्राम के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से ही सियासी भूचाल आ गया है. छापेमारी के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में गरमाहट आने वाली है. लालू यादव और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ इस बात का आरोप है कि एक हजार करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति की खरीददारी की गई है. बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगाकर लालू यादव को मुश्किल में डाल रखा था.
लालू और उनके बेटों पर गलत तरीके से बेनामी संपत्ति अपने नाम करने का आरोप था. लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में गलत ढंग से बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगा था. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बारे में खुलासा करते हुए लालू और उनके परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए था.
राज्यसभा चुनाव के वक्त चुनाव आयोग में अपने हलफनामे में इस संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं देने का आरोप मीसा भारती पर लगा था.
संपत्ति के लेन-देन और खरीद फरोख्त के मामले में आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता के भी शामिल होने का आरोप है. प्रेमचंद गुप्ता के बेटे के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है.
सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में लालू और नीतीश कुमार के महागठबंधन में सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सोमवार को नीतीश कुमार ने खुद को प्रधानमंत्री की रेस से बाहर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की थी. साथ ही जमीन सौदे के मामले में नीतीश ने यहां तक कह दिया कि केंद्र सरकार चाहे तो इसकी जांच करा ले. इससे पहले भी नीतीश नोटबंदी और ईवीएम के मुद्दों पर भाजपा का पक्ष ले चुके हैं. इसको लेकर लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से काफी नाराज चल रहे हैं. क्या बिहार में महागठबंधन टूट के कगार पर है? मंगलवार को राजद प्रमुख लालू यादव के एक के बाद एक तीन ट्वीट से तो कम से कम यही संकेत मिलते हैं. ट्वीट में लालू ने भाजपा को नए गठबंधन के लिए मुबारकबाद दे दी. लालू ने कहा, ‘बीजेपी को नया एलायंस पार्टनर मुबारक हो. लालू ने पहले ट्वीट में लिखा- बीजेपी को नए पार्टनर मुबारक हों. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जबतक आख़िरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा. दूसरे ट्वीट में लालू ने लिखा- बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगें. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं. एक और ट्वीट में लालू ने लिखा- अरे पढ़े-लिखे अनपढो, ये तो बताओ कि कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई. बीजेपी समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता. ज़्यादा लार मत टपकाओ।गठबंधन अटूट है।अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है। मै बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता
लालू प्रसाद यादव ने ये ट्वीट मंगलवार सुबह आयकर विभाग द्वारा कथित जमीन सौदे के मामले में 22 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के बाद किए. हालांकि राजनीतिक गलियारों में नीतीश-लालू के बीच अलगाव की चर्चा के बाद लालू ने यू-टर्न लेते हुए एक चौथा ट्वीट कर इशारों-इशारों में भाजपा से ये भी कहा कि ज्यादा लार मत टपकाओ. गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नहीं डरता.

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: WEB & PRINT MEDIA

We are available; FB, Twitter, whatsup Grous & Major Web Sites. Daily Logon; “HIMALAYAUK” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *