फुटेज के भूखेे नेता-


फुटेज के भूखेे नेता- ऐसे तड़पने लगते हैं, जैसे ये बिन पानी के मछली हों। एक-दो दिन अगर किसी टीवी चैनल की तरफ से बुलावा नहीं आता तो ये खुद फोन कर पूछ लेते हैं भैया, आऊं क्या?

डॉ. गरिमा दुबे

व्यंग्यकार ।।

फुटेज का भूखा

अब क्या करें बेचारे! लाइम लाइट में रहने की कुछ ऐसी लत लगी है कि एक बार बिन सांस लिए रह लेते हैं लेकिन कैमरा फ्लैश, माइक हाथ में लिए धक्का-मुक्की करते रिपोर्टर्स या कोई ट्वीट कर बवाल मचाए बिना उनसे रहा नहीं जाता। कुछ दिन हुए नहीं कि ऐसे तड़पने लगते हैं, जैसे ये बिन पानी के मछली हों। एक-दो दिन अगर किसी टीवी चैनल की तरफ से बुलावा नहीं आता तो ये खुद फोन कर पूछ लेते हैं भैया, आऊं क्या?

नए-नए उत्साही नेता को जब अपनी जीभ के अनशन के कारण कुछ दिन चुप रहना पड़ गया तो उन्होंने ट्विटर बम का सहारा लिया। ट्विटर के हैंडल को ही अपनी जबान बनाकर ऐसे गोले उगले कि सब तरफ सनसनी फैला दी। उन्हें तो फैलानी ही सनसनी थी। इस बार उन्हें यादा बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटेज पाने की इच्छा थी, सो अपना दायरा बढ़ाने को बेकरार वे, देसी चैनलों पर अपने प्रवक्ताओं को बैठाकर पड़ोसी देश के मेहमान बनने चल दिए। देशवालों ने सोचा-चलो, अब ये बाहर जाकर गंध उड़ाएंगे, लेकिन ये मियां तो फुटेज के ऐसे भूखे निकले कि खुद की इजत (जो कि अब कोई कीमत नहीं रखती) के साथ-साथ देश को भी दुश्मन के हाथों नीलाम करने लगे। किसी ने समझाया कि फुटेज के चक्कर में आपने लुटिया डुबो दी जनाब। तो उन्होंने जुबान को तो कोसा ही कोसा, गलत ऑपरेशन का आरोप मढ़कर डॉक्टर की क्लास भी ले ली। लो भैया, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

अब तो इन्हें देख उस छिछोरे बच्चे की याद आती है जो फटाके के ढेर में बत्ती डाल भागकर दूर खड़ा हो जाता है। फटाका धमाके के साथ फूटा- शैतान खुश, पड़ोसियों का अटेंशन मिला- शैतान खुश। मैंने महोदय की पत्नी से पूछा,रात में सोते समय कहां से फुटेज लेते होंगे जनाब। पत्नी भी चतुर! बोलीं- विशेष व्यवस्था कर दी है कमरे में। ऑटोमेटिक कैमरे लगा दिए हैं जो थोड़ी-थोड़ी देर में खुद ही फ्लैश चमका देते हैं। इस चक्कर में इन्हें नींद आ जाती है। एक ऑटोमेटिक माइक और ब्रेन स्कैनर लगाने से पता चला है कि ये नींद में ही दूसरों पर कीचड़ उछालने की योजना बना लेते हैं। पत्नी फिर बोलीं- इस बार तो डॉक्टर्स ने जीभ काटी है, डर है कहीं इनके विचार बदलने के लिए ब्रेन सर्जरी न कर दें।

(साभार: दैनिक जागरण)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *