लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम चरण ; भाजपा के लिए कड़ी चुनौती -विपक्ष में कई गठबंधन और समीकरण बन रहे

लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम चरण में पहुंच रहा है और अब यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 23 मई को क्या परिणाम आयेंगेI इन चुनावों में विपक्ष में कई गठबंधन और समीकरण बनते नज़र आ रहे हैं जो भाजपा के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैंI लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इसके तहत कुल 63.43 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है.
उत्तर प्रदेश में 12 मई को होने वाले अगले चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महागठबंधन की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि चुनावी गणित इस चरण की लगभग सभी 14 सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के पक्ष में बैठता है.भाजपा ने 2014 में इन सीटों में से आजमगढ़ को छोड़कर सभी पर कब्जा जमाया था. लेकिन, इस बार इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे को असर दिखाना होगा क्योंकि महागठबंधन यहां मजबूत विकेट पर खेल रहा है, कम से कम कागजों पर तो यही प्रतीत होता है.

रात 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत देखें तो कुल मिलाकर 63.43 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें पश्चिम बंगाल में 80.35 फीसदी तो दिल्ली में 59.74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. हरियाणा में 68.17 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में 54.72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसके अलावा बिहार में 59.29 फीसदी और झारखंड में 64.50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में 64.55 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

फूलपूर में, जहां से गठबंधन ने अपने प्रयोग की शुरुआत की थी, भाजपा को यहां पहले ही गठबंधन की मजबूती का एहसास हो चुका है. 2018 उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.अगर सपा व बसपा उम्मीदवारों को 2014 में मिले वोट को देखें और अगर दोनों पार्टियों के पारंपरिक मतदाताओं ने उनका साथ नहीं छोड़ा तो भाजपा संभवत: प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी 14 सीटों पर हारने की स्थिति में है.भाजपा इन सीटों पर काफी हद तक प्रधानमंत्री मोदी के वोट को अपने पक्ष में करने की शक्ति पर निर्भर है, क्योंकि उनका धुआंधार चुनाव प्रचार पारंपरिक वोट बैंक की सीमाओं को तोड़ने वाला साबित हो सकता है.पांच चरण के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की 80 में से 53 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है.

आजमगढ़ से अखिलेश यादव का सामना प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ से है। इस सीट पर 2014 में मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी.इस चरण में भाजपा नेता मेनका गांधी के भी भाग्य का फैसला होगा.वह इस बार सुलतानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जहां से उनके बेटे वरुण गांधी मौजूदा सांसद हैं.

छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में कुल 62.70% मतदान हुआ है। राज्यों की बात करें तो बिहार में 59.29%, हरियाणा में 66.25%, मध्य प्रदेश में 63.63%, उत्तर प्रदेश में 54.29%, पश्चिम बंगाल में 80.16%, झारखंड में 64.50% और दिल्ली में 58.38% मतदान हुआ है।छठे चरण में बिहार में 8, हरियाणा में 10, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, उत्तर प्रदेश में 14, पश्चिम बंगाल में 8 और दिल्ली की 7 सीटों पर वोट डाले गए। अब सातवें चरण का मतदान बाक़ी है। चुनाव नतीजे 23 मई को आएँगे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.50%, दूसरे चरण में 69.44%, तीसरे चरण में 68.40%, चौथे चरण में 65.51%, पाँचवें चरण में 63% मतदान हुआ था।
राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही की सीटों पर वोट डाले गए। 

बिहार के मोतिहारी में बनकटवा के सेखोना गांव के बूथ संख्या 162 पर फायरिंग हुई. दरअसल, फायरिंग बूथ पर तैनात फोर्स ने सांसद के बचाव में की थी. बता दें कि पश्चिमी चंपारण से वर्तमान सांसद और बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल पर हमला करने की कोशिश की गई. यह हमला तब हुआ जब जायसवाल के समर्थकों की पिटाई की सूचना पर सांसद बूथ पर पहुंचे. इस दौरान नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 162, 163 पर भीड़ ने सांसद को घेर लिया. वहां मौजूद भीड़ ने हंगामा किया और लाठी डंडे लिए लोगों ने संजय जायसवाल पर हमले की कोशिश भी की. इसके बाद शेखाउना गांव के लोगों ने संसद को बंधक बना लिया. 3 घंटे तक ग्रामीणों के बंधक में रहे सांसद संजय जायसवाल को पुलिस ने छुड़ाया. इस दौरान उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण सीट से दो बार सांसद बने और अगर इस बार जीत दर्ज करते हैं तो ये उनकी तीसरी पारी होगी. वहीं इस सीट से महागठबंधन की ओर से रालोसपा के टिकट पर बृजेश कुमार कुशवाहा की ये पहली लड़ाई है.

वहीं,  बिहार के मोतिहारी में मतदान करने आए एक मतदाता की बूथ पर ही मौत हो गई. घटना जिले के पीपराकोठी के बूथ नंबर 260 जीवधारा की है.

लोकसभा चुनाव 2019 का छठा चरण भी संपन्न हो गया। इसके बाद सातवां और अंतिम चरण बाक़ी है। आज रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान हुआ। इनमें सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश और सबसे ज़्यादा हमेशा की तरह पश्चिम बंगाल में हुआ।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 54.29 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी लोगों ने वोट डाले। हालांकि बंगाल से हिंसा की भी ख़बरें मिली हैं। जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई। देश की राजधानी दिल्ली में भी कम ही वोटिंग रही। यहां कुल 58.38 फीसदी लोगों ने मतदान किया।

इसके अलावा बिहार 59.29, हरियाणा 64.60, मध्य प्रदेश 61.81 और झारखंड 64.50 फीसदी वोटिंग हुई। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हुआ। 2014 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को इन 59 सीटों में से 45 सीटों पर जीत मिली थी।

छठे चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की ख़बरें आईं। बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं अनंता गुचायत और रंजीत मैती को पूर्वी मेदिनीपुर में 11 मई की रात को गोली मार दी गई। दोनों ही कार्यकर्ता घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। झारग्राम में गोपीबल्लभपुर इलाके़ के बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रमन सिंह का शव मिला। बता दें कि अभी तक हुए हर चरण में बंगाल से हिंसा की ख़बरें आई हैं। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला हुआ। बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया। बांकुरा में पोलिंग बूथ नंबर 254 पर बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के चीफ़ इलेक्शन अफ़सर से शिकायत की। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ‘हमारी माँग है कि चुनाव के 48 घंटे पहले से बाहरी लोगों को लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जाए और जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं, उन्हें गिरफ़्तार किया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गाँधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेरोज़गारी, किसानों की परेशानी, नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ा गया। राहुल ने दिल्ली के औरंगज़ेब लेन में स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। 
राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने चुनाव की लड़ाई में नफ़रत का इस्तेमाल किया जबकि हमने प्यार का इस्तेमाल किया और लगता है कि प्यार जीतेगा। राहुल ने कहा कि नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोधी एस्टेट इलाक़े में स्थित सरदार पटेल विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट डालने के बाद प्रियंका ने कहा कि बीजेपी की सरकार जा रही है और जनता में सरकार के ख़िलाफ़ बहुत ग़ुस्सा है। प्रियंका ने कहा कि लोग बीजेपी की सरकार से परेशान हैं और लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 15 लाख और दो करोड़ रोज़गार के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं देते। प्रियंका ने यह भी कहा कि कांग्रेस को उम्मीद से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद कहा कि दिल्ली के विकास के लिए काम करने वालों को वोट दें। उन्होंने जनता से अपील की कि दिल्ली का विकास रोकने वालों को वोट न दें। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि नफ़रत और ज़हर फैलाने वालों को वोट न दें। केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाक़े में बने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

मतदान के दौरान बिहार के पश्चिमी चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल पर एक पोलिंग बूथ के बाहर हमला हुआ। जायसवाल ने कहा कि उनकी हत्या की कोशिश की गई है। जायसवाल ने कहा कि उनके बॉडीगार्ड ने फ़ायरिंग कर उनकी जान बचाई। मतदान के दौरान समर्थकों की पिटाई की सूचना पर जायसवाल बूथ पर पहुँचे थे। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने दिल्ली के निर्माण भवन में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला।  इस दौरान उनके साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थीं। 

इस चरण में उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से शीला दीक्षित, भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह और मालेगाँव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, आज़मगढ़ से अखिलेश यादव, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्वी दिल्ली से क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर, सोनीपत से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से, दिल्ली के चाँदनी चौक से कांग्रेस के जे.पी. अग्रवाल और डॉ. हर्षवर्द्धन, बिहार के पूर्वी चम्पारण से राधा मोहन सिंह, मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, कीर्ति आज़ाद धनबाद से, बॉक्सर विजेंदर सिंह दक्षिणी दिल्ली से, कुमारी शैलजा अम्बाला से, अजय माकन नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, ग्वालियर और भोपाल की सीटों पर वोट डाले गए। बिहार में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज की सीटों पर वोट डाले गए। दिल्ली की चाँदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की सीटों पर वोट डाले गए। पश्चिम बंगाल में तमलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा और विष्णुपुर में वोट डाले गए।

दिल्ली  आज छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर करीब 58.38 फीसद मतदान हुआ। इनमें नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे कम 55.03 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि चांदनी चौक में 61.90, उत्तर पूर्व 59.42, पूर्वी दिल्ली 57.44, उत्तर पश्चिम दिल्ली 56.69, पश्चिमी दिल्ली 56.77 और दक्षिण दिल्ली 54.84 में फीसदी मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश  उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इनमें से आज़मगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें रहीं।
सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में थीं। यहां कुल 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ। आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किस्मत आज़मा रहे हैं। यहां कुल 56.13 फीसदी वोट पड़े। इसके अलावा इलाहाबाद में 50.73 फीसदी और फूलपुर में 50.86 में फीसदी मतदान हुआ। फूलपुर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां 2104 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या विजयी हुए थे लेकिन 2018 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने गोरखपुर के साथ ये सीट सपा-बसपा गठबंधन के हाथों गंवा दी थी। और यहीं से यूपी में एक बार फिर सपा-बसपा के बीच गठबंधन का सफल प्रयोग शुरू हुआ।

बिहार– बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल रहे। इस चरण में यहां 16 महिलाओं सहित 127 उम्मीदवार मैदान में थे। सिवान जहां दो बाहुबलियों अजय सिंह और शाहबुद्दीन की पत्नियों के बीच मुकाबला था वहीं इस मुकाबले को भाकपा माले के उम्मीदवार अमरनाथ यादव तिकोना बना रहे थे।  इस सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद ओम प्रकाश यादव को टिकट नहीं मिला, क्योंकि यह सीट जद-यू के खाते में चली गई जिसने स्थानीय विधायक कविता सिंह को टिकट दिया है जो अजय सिंह की पत्नी हैं।

राजद ने इस बार भी बाहुबली शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शाहाब को टिकट दिया। वह बीते दो चुनाव में हार का मुंह देख चुकी हैं। शाहबुद्दीन यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं और इस समय जेल में बंद हैं। यहां कुल 56.33 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, जैसे दिग्गजों के राजनीति भविष्य दांव पर है। 
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
होमगार्ड की गोली से एक मतदानकर्मी की मौत

इस बीच शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई।
शयामपुर भटहां थाना के प्रभारी सैफ अहमद खान ने बताया, “माधोपुर सुंदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 275 पर एक होमगार्ड जवान सरयुग दास की राइफल से गलती से गोली चल गई, जो वहीं बैठे मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।”
घायल मतदानकर्मी को आनन-फानन में शिवहर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। खान ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


झारखंड इस दौर में चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम (एसटी) के लिए वोट डाले गए। 

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में इस चरण में आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिये वोट डाले गए। इनमें सबकी निगाहें  भोपाल पर थीं। जहां से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी से माले गांव बम विस्फोटों की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं। यहां कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ।

हरियाणा

इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोट डाले गए। इनमें अहम है हिसार, रोहतक और सोनीपत। हिसार में प्रमुख उम्मीदवार हैं दुष्यंत चौटाला (जननायक जनता पार्टी),भव्य बिश्नोई (कांग्रेस), बृजेंद्र सिंह (भाजपा)। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को हरियाणा की 10 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच फतेहाबाद के वाल्मीकि चौक में बूथ नंबर 53 के पास 2 पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. मतदान कर एक पक्ष के लोग गाड़ियों में वापस आ रहे थे, तो वहीं सामने से दूसरे पक्ष के लोगों के आने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग भी की. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. विवाद के दौरान फायरिंग हुई और 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई.

वहीं, एनआईटी फरीदाबाद के पोलिंग बूथ नंबर 2 में बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में मारपीट की घटना भी सामने आई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं के बीच छठे चरण के चुनाव में आठ लोकसभा सीटों पर 80.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस बीच राज्य में कई हिंसक घटनाओं और मतदाताओं को डराने-धमकाने की खबरें आईं। राज्य के झारग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जबकि पश्चिम मिदनापुर में तृणमूल समर्थक गोली लगने से घायल हो गए। 

भाजपा कार्यकर्ता व झारग्राम निर्वाचन क्षेत्र के गोपीबल्लभपुर के रमेन सिंह (30) कथित रूप से लोहे की छड़ से सिर पर वार किए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी व पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष को तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया। उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। 
घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर संगठित हिंसा का आरोप लगाया और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। 
भारती घोष को तृणमूल समर्थकों द्वारा घेरने और पीछा करने के बाद केशपुर थाने के बगल में एक मंदिर के भीतर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया, जिसके बाद घोष को बचाया गया।
तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की अगुवाई में भीड़ पर घोष के एक सुरक्षाकर्मी ने कथित रूप से गोली चला दी, जिसके बाद भीड़ भड़क गई, घटना में तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गया।
इससे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भरोसेमंद रहीं घोष को पुलिस ने बिना अनुमति के उनके वाहन में घूमने से रोक दिया था।
घोष ने कहा, “मैंने अनुमति मांगी थी और पहले मुझे इजाजत दे दी गई थी। लेकिन अब यह लोग मना कर रहे हैं। मेरी कार को जब्त कर लिया गया है। यह एक साजिश है ताकि मैं क्षेत्र का दौरा न कर सकूं।”
पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथि में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गई, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए, जिन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
इस तरह 543 सदस्यीय लोकसभा की 484 सीटों के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो जाएगा। बाकी बची 59 सीटों के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि ‘जब हम सत्ता में आएंगे तो जिन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक निवास पर ‘खोई हुई टोंटियों’ की खोज की थी, उन्हीं अधिकारियों से योगी के घर में ‘चिलम’ और ‘धूम्रपान के पाइपों’ की खोज करवाएंगे. देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘जब हमने दुनिया के सबसे बेहतरीन लैपटॉप विद्यार्थियों को बांटे हैं तो हम भला क्यों टोंटियां चुराएंगे? छात्र अभी भी हमारे दिए गए लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं, जो उनकी गुणवत्ता को दिखाता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें योगी के घर में ‘चिलम’ ढूंढने को कहेंगे.’ बगल में बैठे योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर की बात करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘हम यहां फर्जी बाबाओं की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं एक ‘बाबा’ को यहां लाया हूं.’ 
मुख्यमंत्री की ‘ठोको नीति’ (मुठभेड़ नीति) पर बात करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, ‘यहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मुठभेड़ की नीति अपनाकर राज्य में अपराध को खत्म करने का दावा कर रहे हैं. यह बहुत जरूरी है कि ना केवल ‘चौकीदार’ (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बल्कि ‘ठोकीदार’ (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को भी पद से हटाया जाए.’

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *