आतंकी हमले से लंदन दहला -टीम इंडिया की सुरक्षा कड़ी

खबर उसी पल#दुनियां के किसी भी कोने से #आज की खबर कल नही #केवल हिमालयायूके द्वारा #लंदन से बर्मिंघम की दूरी करीब 160 किलोमीटर #एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया # 

लंदन: आतंकी हमले से लंदन एक बार फिर दहल गया है. एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया है. बर्मिंघम के जिस होटल में टीम इंडिया को ठहराया गया है वहां पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. और खबर यह है कि पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल होटल को लॉक कर दिया है यानि किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. यह अलग बात है कि यह होटल लंदन से काफी दूर है. बताया जा रहा है कि यह दूरी 200 किलोमीटर से ज्यादा की है. भारत के लिए चिंता की बात ये है कि बर्मिंघम में आज टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट प्रेमी मौजूद हैं. ब्रिटेन के समय के मुताबिक 10.30 बजे मैच होना है. लंदन से बर्मिंघम की दूरी करीब 160 किलोमीटर है. ऐसे में कई ऐसे भी यात्री हैं जो आज ही लंदन से बर्मिंघम जाने वाले थे. चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही आतंकी हमले से लंदन एक बार फिर दहल गया है. एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया. पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मारी. इस घटना में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर है. www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) UK 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए इसे ‘स्तब्धकारी’ करार दिया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लंदन में हमले स्तब्धकारी और व्यथित करने वाले हैं। हम इनकी निंदा करते हैं। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के प्रति हमारी दुआएं हैं।’’

पुलिस ने लंदन ब्रिज पर पहुंच कर हालात को संभाला ही था कि बरो मार्केट में चाकूबाजी की घटना हो गई. यहां पुलिस ने गोलियां भी चलाई हैं. कुछ देर में वैक्सोल एरिया में भी एक और हमले की घटना सामने आई है.
आपको बता दें कि इन घटनाओं में चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने गई टीम इंडिया पूरी तरह सुरक्षित है. खबर है कि भारतीय टीम अपने होटल में है और वहां उनकी सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत आज अपना पहला मुकाबला खेलेगा. पाकिस्तान का भी ये मुकाबला पहला ही है. मैच भारतीय समयनुसार आज दोपहर 3 बजे शुरू होगा, लेकिन लंदन से आ रही खबरों के मुताबिक भारत-पाक के इस महामुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है.

पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हमले में छह लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने लंदन ब्रिज पर पहुंच कर हालात को संभाला ही था कि बरो मार्केट में चाकूबाजी की घटना सामने आई. लंदन में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. आईएसआईएस ने एक ट्वीट कर कहा कि हम इस हमले का जश्न मना रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
हालांकि वैक्सोल एरिया में हुई चाकूबाजी को लंदन पुलिस ने आतंकी हमला नहीं माना. लेकिन पहली दोनों घटनाओँ को आतंकी हमला घोषित कर दिया गया है. ये हमला ऐसे दिन हुआ है जब भारत और पाकिस्तान का मैच चंद घंटे बाद खेला जाना है. भारतीय टीम घटनास्थल से करीब 160 किलोमीटर दूर बर्मिंघम में है. जहां भारतीय समयानुसार आज शाम तीन बजे क्रिकेट मैच खेला जाना है.
घटना के बाद लंदन में एक मील का इलाका खाली करा दिया है. भारतीय समय के मुताबिक रात करीब तीन बजे ये हमला हुआ है. लंदन ब्रिज को तुरंत बंद किया गया है. आसपास के मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में तीन हथियारबंद लोगों की तलाश कर रही है.
वेस्ट मिनस्टर ब्रिज पर पहले भी हुआ था टेरर अटैक
लंदन ब्रिज सेंट्रल लंदन के बीचों बीच है. वेस्ट मिनस्टर ब्रिज जहां कुछ ही दिन पहले टेरर अटैक हुआ था, लंदन ब्रिज वहां से आधा मील की दूरी पर है. लंदन ब्रिज के पास ही काफी फेमस बरो मार्किट है. दिन में यह एक सामान्य मार्किट की तरह रहती है लेकिन वीकेंड्स नाइट्स में पब्स रेस्टोरेंट्स की वजह से ख़ासी भीड़ रहती है. शनिवार होने की वजह से मार्केट में काफी भीड़ थी. खबर है यहां चाकू से हमला कर लोगों को जख्मी किया गया है.
लंदन में हुए इस आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘’हम यूके के साथ हैं और लंदन के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा करेंगे. हम आपके साथ हैं. भगवान की कृपा रहे.’’
22 मई को मैनचेस्टर इलाके में मैनचेस्टर एरिना में आत्मघाती हमला हुआ था. जिसमें 22 लोग मारे गए और 120 घायल हो गए थे. 22 मार्च को वेस्टमिनस्टर इलाके में कार पैदल यात्रियों पर चढ़ा दी थी. इस हमले में 6 लोग मारे गए थे और 49 लोग घायल हुए थे. 70 दिनों के अंदर ये ब्रिटेन में ये तीसरा आतंकी हमला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *