मां भद्रकाली शक्तपीठ में बग्लामुखी महायज्ञ पूर्ण

मां भद्रकाली शक्तपीठ में बग्लामुखी महायज्ञ व विशाल भंडारा आयोजित #सत्य साधक गुरु जी की 26 दिवसीय साधना हुई पूर्ण #जय मां पीतांबरा साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधन श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरु जी पहुचें #हरिद्वार* मां भद्रकाली शक्तपीठ में 26 दिवसीय साधना के उपरांत पहुचें हरिद्वार#गंगा मईया की पूजा अर्चना,उतारे केश #www.himalayauk.org  (Newsportal Bureau) Uttrakhand

बागेश्वर (मोहन जोशी) मां भद्रकाली शक्तपीठ में सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरु जी की 26 दिवसीय साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मां बग्लामुखी महायज्ञ व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से भक्तजन शामिल हुए।
उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद के कमस्यार घाटी स्थित मां भद्रकाली शक्तिपीठ में लोकमंगल की कामना को लेकर जय मां पीतांबरी साधना एंव दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरु जी विगत 2 सिंतबर को 26 दिवसीय मां पीतांम्बरा -बगलामुखी जी की कठोर निराहार साधना में विराजमान हुए थे। नवरात्र की सप्तमी तिथि 27 सिंतबर को गुरु जी की साधना पूर्ण होने के सुअवसर पर मंदिर परिसर में 12 घंटे का मां बग्लामुखी महायज्ञ व 28 सितंबर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

गुरु जी शीतला माता मंदिर,कालीशिला शक्तिपीठ ,दूनागिरी शक्तिपीठ,भीलेश्वर महादेव मंदिर,भद्रकाली शक्तिपीठ,सोनपथरी शक्तिपीठ आदि में जीव मात्र के कल्याण के पावन उद्देश्य को लेकर निराहार साधनाएं कर चुके है। पिछले वर्ष बाबा केदारनाथ की प्रेरणा से गुरु जी ने भीलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर में मां की साधना की। जिसके परिणाम स्वरूप चार धाम यात्रा निर्विघन सफल हो रही है।

इससे पूर्व गुरु जी शीतला माता मंदिर,कालीशिला शक्तिपीठ ,दूनागिरी शक्तिपीठ,भीलेश्वर महादेव मंदिर,भद्रकाली शक्तिपीठ,सोनपथरी शक्तिपीठ आदि में जीव मात्र के कल्याण के पावन उद्देश्य को लेकर निराहार साधनाएं कर चुके है। पिछले वर्ष बाबा केदारनाथ की प्रेरणा से गुरु जी ने भीलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर में मां की साधना की। जिसके परिणाम स्वरूप चार धाम यात्रा निर्विघन सफल हो रही है।
गुरु जी का मानना है आदिशक्ति मां पीतांबरी की कृपा से समस्त आपदाओं, विपदाओं, भय,रोग,कष्टों का निराकरण होता है।
इस अवसर पर जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पंत, ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत बोरा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत ,डॉ संजय पांडे, उमेश पंत,हरीश पंत, मोहन चंद्र जोशी, देवांत पंत,सौर्यांत पंत, कौस्तुभानंद पंत, नरेश शर्मा दीपा मासी ,अमित अग्रवाल, राजेंद्र सिंह भंडारी, गणेश दुर्गापाल प्रदीप हेडिया,सुरेश सिंह राठौर ,रमेश कुनियाल,पंकज दीक्षित,हिमालयन बाबा,मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी,तहसीलदार समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पंत ने समस्त क्षेत्रवासियों ,अतिथिजनों का आभार व्यक्त किया।

 

*इस दौरान मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पंत, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत,दीपक कुमार, देवांत पंत, ज्योति पंत रहे उपस्थित*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *