शिवेसना और बीजेपी ने भी एनसीपी के साथ जाने का भी इशारा किया

HIGH LIGHT: himalayauk Bureau# बीजेपी भी झुकने के लिए तैयार नहीं # महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की सरकार नहीं बनेगी? अब शिवेसना और बीजेपी ने भी राज्य में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी के साथ जाने का भी इशारा किया है # इस पूरे घटनाक्रम में शरद पवार की पार्टी एनसीपी एक बार फिर चर्चा कें केंद्र में आ गई है. साल 2014 में बीजेपी ने एनसीपी के समर्थन से ही सरकार बनाई थी # बीजेपी शरद पवार के सहयोग से सरकार बनाने की संभावना टटोल रही है  #सीएम फडणवीस ने कहा राज्य में पांच साल मुख्यमंत्री मैं ही रहूंगा, इसमें कोई भ्रम नहीं है. #सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अब मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार तो बीजेपी की ही अगुवाई में बनेगी और 50-50 का वादा कभी नहीं किया गया है.# महाराष्ट्र में भी बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जब तक ऐसी बयानबाजी जारी है शिवसेना से कोई बातचीत नहीं की जानी चाहिए. # संजय राउत ने यह भी कहा, ‘शरद जी जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है जो कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.’# शिवसेना की बयानबाजी से बीजेपी आलाकमान नाराज हो गया है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को मुंबई जाने का कार्यक्रम कैंसिल कर दि #  अब बीजेपी भी बेचैन होते दिख रही है. शिवसेना इस बात पर अड़ी हुई है कि बीजेपी उसे सरकार चलाने के ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले पर लिखित में आश्वासन दे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर पर हुई विधायकों की बैठक के बाद इस बात का संदेश दिया गया है कि इस 50-50 वाले फॉर्मूले के बिना सरकार बनना मुश्किल है. #

 बीजेपी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ढाई-ढाई साल वाली शिवसेना की शर्त पर राजी नहीं हुई तो फिर क्या होगा, क्या शिवसेना एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायेगी या बीजेपी-शिवसेना का यह झगड़ा पिछली बार की ही तरह इस बार भी सुलझ जायेगा। 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत के बावजूद महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण नहीं हो पा रहा है. जबकि हरियाणा में बीजेपी जो बहुमत से दूर थी उसने शपथ ग्रहण भी कर लिया. वहीं 24 अक्टूबर को आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान कर दिया था कि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र विकास करेगा. लेकिन शिवसेना, बीजेपी को 50-50 फॉर्मूला याद दिला रही है.

 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिवेसना को डिप्टी सीएम का पद देने के लिए तैयार हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भी फडणवीस ने कहा था कि वह डिप्टी सीएम का पद दे सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी रिजर्व है। लेकिन शिवसेना को मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहिए और वह इस पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं दिखती। चुनाव परिणाम के बाद मुंबई में कई जगहों पर आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री का संदेश लिखे होर्डिंग भी दिखे थे।

पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि 50-50 वाले फॉर्मूले पर पहले ही बात हो चुकी है. बीजेपी राम नाम जपती है तो उसको सच बोलना चाहिए और बताना चाहिए. इससे पहले शिवसेना बीजेपी पर दबाव बनाने की कड़ी में मोदी सरकार की नीतियों पर भी सामना में संपादकीय के जरिए निशाना साध चुकी है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सोमवार से अंदर ही अंदर बहुत ही तेजी से घटनाक्रम बदले हैं और बीजेपी ने भी शिवसेना को जवाब देना शुरू कर दिया है.

बीजेपी भी झुकने के लिए तैयार नहीं दिखती। ख़बरों के मुताबिक़, बीजेपी का कहना है कि वह उद्धव के 50:50 के फ़ॉर्मूले पर राजी नहीं होगी। इसके पीछे उसका यह तर्क है कि यह फ़ॉर्मूला तब सही होता जब दोनों दलों को बराबर सीटें मिली होतीं, लेकिन ऐसा नहीं है।

Mail us: himalayauk@gmail.com Cont. 9412932030: & Yr. Contributes Deposit Detail: SBI (03137) Saharanpur Road, Dehradun Uttrakhand IFSC Code; SBIN003137 CA No; 30023706551 CA Name: HIMALAYA GAURAV Uttrakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *