दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई ;राज्यसभा में हंगामा

mansour-mahila-- 5गोमांस तस्करी शक; दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई ; गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गो रक्षा होनी चाहिए, लेकिन उसे बहाना बनाकर दलित और मुसलमानों को टार्गेट करने के खिलाफ हूं.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोमांस की तस्करी के शक में दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई की गई है. आरोप है कि हिंदू संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने इन दोनों मुस्लिम महिलाओं की पिटाई की. जांच में गाय नहीं उनके पास से मिला मांस भैंसे का बताया जा रहा है। इस मामले की गूंज राज्यसभा में भी देखी जा रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मामले को उठाया है।

हालांकि महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया था लेकिन आरोप है कि हिन्दूवादी संगठन ने इनसे गालीगलौज देना शुरू कर दिया और इन्हें मारना शुरू कर दिया। चश्मदीद द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों का एक समूह महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है और नारे लगा रहा था। कुछ लोगों ने महिलाओं को थप्पड़ भी मारे। कुछ पुलिसवाले इस समूह को दूर होने के लिए भी कहते नजर आए। यह सब तब तक घटित होता रहा जब तक पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर नहीं आ गई।

पुलिस का कहना है कि उनके पास से 30 किलो मीट मिला है। स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि यह भैंसे का मीट है। पुलिस ने उन्हें भैंसे के मीट की तस्करी के आरोप में कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेलवे स्टेशन पर सार्वजिनक तौर पर इन महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले औरतों और आदमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में गोमांस की तस्करी के शक में दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस और बीएसपी के जरिए मुद्दे को उठाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में कहा कि किसी भी राज्य में हिंसा निंदनीय है और हम इसे जायज़ नहीं ठहरा रहे. मध्यप्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है.
मध्य प्रदेश के मंदसौर प्लेटफार्म पर हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम महिलाओं को गौ मांस की तस्करी के शक में मंन्दसौर प्लेटफार्म पर ही पकड़ लिया था और इनकी सरेआम पिटाई की.
ये दोनों महिलाए जावरा से एक झोले में 30 किलो मांस लेकर डेमो ट्रेन से दोपहर में मंदसौर स्टेशन पर उतरी थीं. दोनों महिलाओ में से एक महिला के हाथ में पहले से फ्रैक्चर भी था. ये दोनों महिलाए मंदसौर के ही खानपुरा इलाके की रहने वाली है. मध्य प्रदेश के मंदसौर प्लेटफार्म पर हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम महिलाओं को गौ मांस की तस्करी के शक में मंन्दसौर प्लेटफार्म पर ही पकड़ लिया था और इनकी सरेआम पिटाई की.
ये दोनों महिलाए जावरा से एक झोले में 30 किलो मांस लेकर डेमो ट्रेन से दोपहर में मंदसौर स्टेशन पर उतरी थीं. दोनों महिलाओ में से एक महिला के हाथ में पहले से फ्रैक्चर भी था. ये दोनों महिलाए मंदसौर के ही खानपुरा इलाके की रहने वाली है.
मध्यप्रदेश सरकार और देश के मौजूदा माहौल में बीजेपी का बचाव करते हुए नकवी ने कहा, “बहन मायावती ने जिस घटना का जिक्र किया है, सरकार ने तत्काल कार्रावई की है. मुकदमा दर्ज किया गया है. हम देश में विश्वास और विकास के माहौल को कायम करना चाहते हैं. हर तबके के विकास और विश्वास के लिए सरकार प्रतिबंद्ध है.”
इससे पहले, बीएसपी अध्यक्ष मायावती और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ये मुद्दा राज्यसभा में उठाया.
मायावती ने कहा कि बीजेपी ‘महिलाओं के सम्मान में, बीजेपी मैदान में’ का नारा देती है, लेकिन बीजेपी के राज्य में ही महिलाएं बीफ की अफवाह पर प्रताडित की जा रही हैं.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गो रक्षा होनी चाहिए, लेकिन उसे बहाना बनाकर दलित और मुसलमानों को टार्गेट करने के खिलाफ हूं.
आपको बता दें कि मंगलवार को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर पुलिस की मौजूदगी में बीफ के नाम पर हिंदू संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई की. मारपीट की ये घटना मोबाइल कैमरे में कैद हुई, जहां दिख रहा है कि किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की. पुलिस भी पूरी शिद्दत के साथ इस मारपीट पर काबू पाने कोशिश नहीं करती दिखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *