देहरादून में अब सरकारी माॅल-एमडीडीए का अभिनव प्रयास-

इन्दिरा मार्केट देहरादून की पुर्नःविकास योजना का भूमि पूजन
देहरादून – इन्दिरा मार्केट देहरादून की पुर्नःविकास योजना का भूमि पूजन करते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय के अनुसार आज देहरादून का विकास किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको देखते हुए सरकार ने निजी स्तर पर बनाए जा रहे माॅल कल्चर के हिसाब से सरकारी माॅल भी बनाए जा रहे हैं। इन इमारतों में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर बहुमंजली पार्किंग व अन्य जरूरत की चीजों का भी ख्याल रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुर्नः विकास योजना पूरी तरह से व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार की जाएगी। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। यह योजना अब तक जारी की गई योजनाओं से बिल्कुल अलग होगी। इस बाजार की इमारत 06 मंजिल की होगी। लगभग रू 107 करोड़ की लागत से बनने वाली इस इमारत में शहर की पार्किंग के लिए सरकार का एक और तोहफा साबित होगी। जिसमें लगभग 500 दुकानों के लिए स्थान रखा जा रहा है। इस बाजार के अस्तित्व में आ जाने के बाद बेरोजगारी एवं पलायन में भी कमी आएगी।

:: :: एमडीडीए का अभिनव प्रयास- 

सरकार ने निजी स्तर पर बनाए जा रहे माॅल कल्चर के हिसाब से सरकारी माॅल भी बनाए जा रहे हैं। इन इमारतों में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर बहुमंजली पार्किंग व अन्य जरूरत की चीजों का भी ख्याल रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुर्नः विकास योजना पूरी तरह से व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार की जाएगी। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। यह योजना अब तक जारी की गई योजनाओं से बिल्कुल अलग होगी। इस बाजार की इमारत 06 मंजिल की होगी। लगभग रू 107 करोड़ की लागत से बनने वाली इस इमारत में शहर की पार्किंग के लिए सरकार का एक और तोहफा साबित होगी।

इस अवसर पर एमडीडीए उपाध्यक्ष मीनाक्षीसुन्दरम, सचिव पी0सी0 दुम्का, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पार्षद डाॅ0 बिजेन्द्र पाल सिंह, अशोक कोहली, बीना बिष्ट, आनन्द त्यागी,
प्रकाश नेगी, अर्जुन सोनकर, मीना बिष्ट, पूर्व एमडीडीए सदस्य मंगेश कुमार, ब्लाॅक अध्यक्ष कुलदीप कोहली, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, इन्दिरा मार्केट ऐसोसिएशन सचिव सुरेन्द्र गुप्ता, दानिश कुरेशी, टीटू त्यागी, बाला शर्मा, ममता बसनी, पूजा जेटली, रेखा ढिंगरा, देविका रानी, नरेन्द्र सेठी, मुकेश प्रजापति, सन्दीप वाल्मीकि, बसन्त, देवेन्द्र, सन्नी, वसीम अहमद, हरजीत सिंह, संजय सहगल, मनोज कुमार, जहांगीर खान, ओमी यादव, राजेश चंदेल, रजत सिंघल, तुषार कुमार, सौरभ सचदेवा, अनुरंजन बक्शी, सुनील बांगा, नीरज नेगी, नरेन्द्र राणा, राजीव आनन्द, अनवर, सावित्री उनियाल, रेहाना परवीन, बलराज, राजेश कपूर, मनीष, आनन्द, मुकेश, महेश आदि उपस्थित थे।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar ; CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *