मुख्यमंत्री की शह में विभागीय अधिकारियों का स्वभाव बदला बदला सा

DSC_963(www.himalayauk.org) Himalaya Gaurav Uttrakhand Bureau;

बरसात के बाद अधिकारियों संग मकड़ैत गांव का जायजा लेते विधायक जोशी
देहरादून 30 जून 2016: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारी बरसात के दौरान आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर मकड़ैत मार्ग का जायजा लिया। बरसात की पहली बारिश में ही राज्य की राजधानी में जब यह हाल है तो दूरस्थ क्षेत्रों में क्या हाल होगा, यह कहना है विधायक जोशी का। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री की शह में विभागीय अधिकारियों का स्वभाव बदला बदला सा है।
विधायक जोशी ने कांग्रेस सरकार पर वार करते हुए कहा कि राज्य में भारी बारिश की आंशका चल रही है एवं दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत हाईअलर्ट के बाद भी अपने हाईकमान से मिलने सम्पूर्ण कैबिनेट संग दिल्ली में आराम फरमा रहे हैं। उन्होनें कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से मुख्यमंत्री के पद को शोभा नहीं देता। पूर्व दिनों मुख्यमंत्री द्वारा यह कहा गया था कि राज्य में सब कार्य जुगाड़ से चल रहा है इससे मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के अन्दर का अन्र्तकलह साफ दिखता है क्योंकि इसका सीधा-सीधा अर्थ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 100 से भी अधिक लोगों को पिछली दरवाजे से अन्दर किया गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में सब कुछ जुगाड़ से चल रहा है। इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री नाममात्र के लिए कुर्सी पर बने हुए हैं। विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
भ्रमण में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलएस नेगी, अवर सहायक अभियंता संसार सिंह एवं पुष्पेन्द्र कुमार, मंजीत रावत, जेएस लखेड़ा, प्रदीप रावत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *