फोन के रेडिएशन से बचने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल

Cow-in-Mahatma-Gandhi-150x150राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और अखिल भारतीय गऊ सेवा के प्रमुख शंकर लाल फोन के रेडिएशन से बचने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल करते हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर है लेकिन सच है.
फोन के हानिकारक रेडिएशन से बचने के लिए लगाया गोबर: शंकर लाल
शंकर लाल ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि वह अपने फोन के पीछे गाय का गोबर लगाकर रखते हैं. जब शंकर लाल से पूछा गया कि वह अपने फोन के पीछे गोबर क्यों लगाते हैं तो उन्होंने बताया, ‘’ये गाय का ताजा गोबर है. मैंने खुद को फ़ोन के हानिकारक रेडिएशन से बचाने के लिए ये गोबर लगा रखा है. बात मानिए, ये असर करता है.’’
लाल ने आगे कहा, ‘’ गाय हमारी माता है. इसका गोबर और मूत्र अमृत के समान है, इसमें मनुष्य को सभी बीमारियों से बचाने की क्षमता है. अगर गाय के गोबर से कैंसर ठीक हो सकता है तो ये हमें फोन के माइक्रोवेव से क्यों नहीं बचा सकता ? ’’
सब लगाते हैं गोबर: शंकर लाल
उन्होंने गुजरात का एक उदाहरण देते हुए कहा, ‘’क्या आपने नहीं सुना कि गुजरात के जूनागढ़ के वैज्ञानिकों को गोमूत्र में सोना मिला है ? मैं हर हफ्ते ताजा गोबर लगाता हूं.’’ शंकर लाल ने कहा, ‘’मेरी टीम के सभी लोग चाहे वो पुरुष हों, महिला हों या बच्चे, सभी अपने फोन पर गोबर लगाते हैं. वो क्यों न लगाएं ? उन्हें इसका जादुई फायदा पता है.’’
हम गर्भवती महिलाओं को गोबर और गोमूत्र पेस्ट खिलाते हैं: शंकर लाल
शंकर लाल ने आगे कहा, ‘’मैं गोमूत्र और गोबर के अंश का सेवन करता हूं, जिससे 76 साल की उम्र में भी मैं स्वस्थ हूं. हम गर्भवती महिलाओं को गोबर और गोमूत्र पेस्ट खिलाते हैं ताकि वो स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें. लेकिन ये गोबर देसी गाय का होना चाहिए. जर्सी या होल्स्टीन जैसी विदेश नस्ल का नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *