12 अप्रैल के बाद मोदी मंत्रिमंडल में कोश्‍यारी या निशंक

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार # राज्यों के 18 नौकरशाहों पर नकेल जल्‍द #उत्‍तराखण्‍ड से भी मंत्री# मोदी का शीघ्र बडा कदम #संसद का सत्र खत्म होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार # उत्तराखंड में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद इस राज्य से किसी नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह  मिल सकती है#रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्‍यारी संभ्‍ाावित  #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

नरेंद्र मोदी सरकार ने अब नौकरशाहों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, मोदी सरकार ने ऑपरेशन ब्लैक मनी 2 शुरू कर दिया है। इसके लिए 9 राज्यों के 18 नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसमें IAS, IFS और बाकी नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जिन इलाकों में छापेमारी की जा रही है उसमें दिल्ली, गोवा, पश्चिम बंगाल आदि शामिल हैं। 
इससे पहले मोदी सरकार के कहने पर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने 2 अप्रैल को देशभर में अभियान चलाया था। जिसमें 1,000 फर्जी कंपनियों का पता लगा था। इन सबके बारे में कालेधन के संदेह पर देशभर में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद पता चला। ईडी ने देशभर में 16 राज्यों में तलाशी अभियान चलाया था।
एजेंसी का मानना है कि ये संदेहास्पद कंपनियां ही देश में कालेधन की रीढ़ हैं। अंतिम जानकारी मिलने तक ईडी की टीम कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, पणजी, कोच्चि, बेंगलूरू, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, चंडीगढ़, जालंधर, श्रीनगर, इंदौर और कुछ हरियाणा में कुल मिलाकर 110 ठिकानों पर पहुंची थी।

मंत्रिमंडल का विस्तार

संसद का सत्र खत्म होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. कैबिनेट बदलाव में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं.  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा सकता है.  वसुंधरा राजे की जगह ओम माथुर को संभवत: राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.  12 अप्रैल को संसद का यह सत्र समाप्त हो रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी के संगठन में भी काफी बदलाव होने जा रहा है. राज्यपालों के कई पद खाली हैं. इसके अलावा कई संवैधानिक संस्थाओं में भी पद खाली है. जैसे मानवाधिकार आयोग आदि.केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र की छुट्टी हो सकती है क्योंकि वह 75 पार कर गए. नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि 75 पार के कोई मंत्री मंत्रिमंडल में नहीं रहेंगे. लेकिन कलराज मिश्र को यूपी चुनाव तक के लिए मंत्रिमंडल में बरकरार रखने की बात कही गई थी. अब माना जा रहा है कि कलराज मिश्र को मंत्रीपद छोड़ना पड़ सकता है. अटकलें यह भी हैं कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का प्रमोशन हो सकता है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है. इसके पीछे यह कारण कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में मिली भारी जीत के बाद मनोज सिन्हा राज्य के मुख्यमंत्री पद के दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे थे. लेकिन अंत में पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाकर सत्ता की शुरुआत की. उत्तराखंड में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद इस राज्य से किसी नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. उत्तराखंड ने रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोशियारी दौड़ में है. वहीं, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भी कुछ चेहरे मोदी कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं.पीएम मोदी के तीन सत्ता में पूरे होने वाले हैं. पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों के कामकाज की रिपोर्ट हर साल की तरह फिर ली है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस साल जुलाई में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के भी चुनाव होने हैं. इनसे पहले ही होने वाला यह मंत्रिंमडल विस्तार कई बातें साफ कर देगा. शिवसेना के कोटे से एक केंद्रीय मंत्रीपद खाली है. यह एक सहयोगी दल है और राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी नाराजृ शिवसेना को मनाने के लिए एक मंत्रीपद उन्हें दे सकती है.

भाजपा संगठन में कई पद खाली हो गए हैं, राज्यपालों के कई पद खाली हैं. कई संवैधानिक संस्थाओं में भी पद खाली हैं जैसे मानवाधिकार आयोग आदि.
मंत्रिमंडल में भी 2019 को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाने की बात की जा रही है. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा चले जाने के बाद इस पद का अतिरिक्त कार्यभार वित्त मंत्री अरुण जेटली संभाल रहे हैं. फेरबदल में एक नया रक्षा मंत्री का नाम तय हो सकता है.

#www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

(Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) publish at Dehradun & Haridwar. mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *