आप लोगों ने आज कमाल कर दिया; मोदी

देेहरादून में मोदी ने कहा-*  हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड ; Newsportal & Print Media
नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून में 4 धाम को जोड़ने वाले 12000Cr के रोड प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया।
मोदी ने कहा, ”आप लोगों ने आज कमाल कर दिया। माथे ही माथे नजर आ रहे हैं। दूर छतों पर भी भीड़ है। ये देवों की भूमि है। वीरों की भूमि है। वीर माताओं की भूमि है। और इस धरती पर इतनी बड़ी संख्या में आप मुझे आशीर्वाद देने को आए, इसके लिए आपका नमन करता हूं।”
उस वक्त आधा मैदान भरा था। फिर भी आपने अच्छे-अच्छे लोगों को धूल चटाकर घर भेज दिया। सभी को जिता दिया। इस बार क्या होगा, इसका मैं अनुमान लगा सकता हूं। ये जनसैलाब, वो भी ऐसी ठंड में? इतनी बड़ी तादाद में लाेगों का आना ये संकेत है कि उत्तराखंड अब विकास के लिए इंतजार नहीं करना चाहता।
आज मेरे मन में आप लोगों के खिलाफ शिकायत करने की इच्छा है। बुरा मान गए तो? बिल्कुल नहीं मानोगे? नहीं, फिर भी मान जाओगे। पक्का? मुझे बताइए कि जब 2014 में लोकसभा चुनाव था, मैं स्वयं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार था। तब इसी मैदान में मैं आया था। उस वक्त आधा मैदान भी भरा नहीं था। आज क्या कारण है?’
चार धाम मार्ग
टू लेन प्रोजेक्ट है। एक लेन की चौड़ाई कम से कम 10 मीटर रखी गई है। चार धाम मार्ग के आसपास पार्किंग स्पेस और इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल के लिए हेलिपैड भी बनाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत 13 बायपास, 2 सुरंग, 25 बड़े ब्रिज और 3 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए 18 सुविधा केंद्र भी बनाए जाएंगे। 154 बस स्टैंड और ट्रक ले-बाई बनाए जाएंगे। 900 में से 840 किमी सड़क इस तरह बनेगी – धारासू से यमनोत्री : 140 किमी धारासू से गंगोत्री : 140 किमी ऋषिकेश से धारासू : 140 किमी ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग : 140 किमी रुद्रप्रयाग से माना गांव: 140 किमी पिथौरागढ़ से टनकपुर : 140 किमी

CS JOSHI- EDITOR MOB. 9412932030, MAIL; csjoshi_editor@yahoo.in , himalayauk@gamil.com

Execlusive; www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTRRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Print Media;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *