मोदी को 0 नंबर ; रोजगार के मामले में मोदी सरकार फेल

किसने दिये 0 नम्‍बर #देश के हजारों जर्नलिस्ट्स को वो लिखने की इजाजत नहीं 

बेंगलुरू; .राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकों और मीडिया की बोलने और लिखने की आजादी छीन रही है। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने ये आरोप पार्टी के माउथपीस नेशनल हेराल्ड के एक प्रोग्राम में लगाया। राहुल ने कहा कि देश के हजारों जर्नलिस्ट्स को वो लिखने की इजाजत नहीं दी जा रही है जो वो हकीकत में लिखना चाहते हैं। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा- मैं उनसे मिला। और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें चुप करा दिया गया है। राहुल ने कहा- पास होने के लिए 40 नंबर की जरूरत होती है लेकिन रोजगार के मामले इस सरकार को 100 में से 0 नंबर देता हूं। राहुल ने दो दिन पहले अपनी स्वर्ण मंदिर विजिट का जिक्र किया। कहा, “वहां मुझे सिख धर्म की पीरी और मीरी के बारे में पता लगा। पीरी का मतलब है, सच की ताकत और मीरी के मायने हैं ताकत का सच। ये ही आज देश में हो रहा है।”
 “सच की ताकत को दबाया जा रहा है। जो भी शख्स सच बोलना चाहता है, सच्चाई के लिए खड़ा होना चाहता है, उसे किनारे कर दिया जाता है। दलितों को पीटा जा रहा है, माइनोरिटीज को डराया जा रहा। जर्नलिस्ट्स और ब्यूरोक्रेट्स को धमकाया जा रहा है।”  राहुल ने कहा- दो दिन पहले जब मैं मध्य प्रदेश गया तो वहां मुझे एक पुलिसवाले ने बताया कि उससे वो कराया जा रहा है जो वो नहीं करना चाहता। मैंने उससे पूछा था कि मैं भारत का नागरिक हूं तो फिर मध्य प्रदेश क्यों नहीं आ सकता? क्यों मुझे रोका जा रहा है? इस पर उसने कहा- हमें तो आपको रोकने को कहा गया है।
मोदी को 0 नंबर
रोजगार के मामले में मोदी सरकार को फेल बताते हुए राहुल ने कहा- 40 नंबर में पास होते हैं, लेकिन मोदीजी को 100 में से 0 नंबर मिले। उन्होंने कहा- ये लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। कहते हैं देश में किसान ना किसान है और ना युवा। हम तो सरकार लोगों को लड़ा के चलाएंगे।  कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा- पिछले हफ्ते यूपी गया तो वहां भी यही हुआ। मुझे बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। ये वो भारत है जहां हम रह रहे हैं। देश और हर शख्स जानता है कि सच क्या है, लेकिन लोग सच बोलने में लोग डर रहे हैं।  एक रूसी कवि का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा- जब सच को चुप करा दिया जाता है तो वो झूठ हो जाता है, और यही काम ये सरकार कर रही है। ये हर आदमी को चुप करा देना चाहती है।
हेराल्ड को डरने की जरूरत नहीं
राहुल ने कहा- नेशनल हेराल्ड के एडिटर एक दिन मेरे पास आए। मैंने उनसे कहा- अगर आपको किसी दिन कांग्रेस पार्टी या मेरे खिलाफ कुछ लिखना हो तो बिना खौफ के लिखें। ये वो चीज है जो हम नेशनल हेराल्ड से चाहते हैं। सच्चाई से डरने की जरूरत नहीं है और ना चुप रहने की।

Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper.

Pubish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com

Availble In; FB.Twitter, National Whatsup Groups, Mobile App., All Social Media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *