प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ में पांचवा प्रवास 

प्रधानमंत्री का पिछले लगभग तीन वर्ष में यह पांचवा छत्तीसगढ़ प्रवास  #  प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण#हिमालयायूके न्यूज पोर्टल -9412932030 

photo caption; The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the school children, at the inauguration of the Integrated Command & Control Centre, at Naya Raipur, Chhattisgarh on June 14, 2018.
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजधानी रायपुर के विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी आज सुबह भारतीय वायु सेवा के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे. विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं भिलाई के जयंती स्टेडियम में जहां प्रधानमंत्री की सभा होगी बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.

  Prime Minister, Shri Narendra Modi being welcomed by the Chief Minister of Chhattisgarh, Dr. Raman Singh, on his arrival, at Naya Raipur, Chhattisgarh on June 14, 2018. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौर पर हैं। पीएम मोदी यहां मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा निकाली जा रही छत्तीसगढ़ विकास यात्रा में शामिल होने के साथ साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। सीएम रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर उनका स्वागत किया। रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन हम सभी के लिए उत्साह एवं गौरव का क्षण है। पीएम मोदी ने इस्पात नगरी भिलाई से लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने नया रायपुर में में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी जी ने छोटे बच्चों से मुलाकात कर उनसे खूब सारी बातें की। जब पीएम ने बच्चों से सवाल पूछे तो दिलचस्प जवाब सुनकर वे मुस्कुराने लगे।
एकीकृत स्मार्ट सिटी परियोजना को सबसे पहले पूरा करके नया रायपुर ने अन्य विकसित हो रहे स्मार्ट शहरों के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है।

रोड़ शो के बाद प्रधानमंत्री ने भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। पीएम मोदी सीएम रमन सिंह के साथ भिलाई में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। रमन सिंह ने कहा कि जैसे भिलाई सयंत्र की भट्टी ने चालू होने के बाद आज तक विश्राम नही लिया वैसे ही प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने विश्राम नही लिया।
https://www.pscp.tv/drramansingh/1vAxREnePYzJl

भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 22 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
किसान को प्राथमिकता देने वाले पीएम मोदी ने कृषकों को सुरक्षा देने तथा सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारम्भ कर छत्तीसगढ़ के 14.47 लाख किसानों को लाभान्वित किया है।
विश्व में भारत की अलग पहचान बनाने वाले यशस्वी पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से अशक्त जनों के खुद के घर का सपना पूरा हो रहा है। छत्तीसगढ़ योजना के लक्ष्य का 93% हासिल कर नंबर वन रैंक पर है।
पीएम मोदी नया रायपुर स्मार्ट सिटी में बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उनके साथ रहेंगे।

नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) द्वारा स्थापित इस केन्द्र को जीआईएस प्लेटफॉर्म की मदद से संचालित किया जाएगा। नया रायपुर स्मार्ट सिटी के नागरिक इस केन्द्र में बिजली, पानी आदि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अपनी शिकायत वहां के हेल्पलाइन नम्बरों पर दर्ज करवा सकते हैं।

मोदी इस अवसर पर केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही राज्य का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा।
मोदी इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह और केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी आमसभा को संबोधित करेंगे।
वह प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे।
नया रायपुर और भिलाई नगर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.20 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल आएंगे और वहां से दोपहर 2.25 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री का पिछले लगभग तीन वर्ष में यह पांचवा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। वहीं दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ में उनकी यह दूसरी यात्रा होगी। प्रधानमंत्री इसके पहले नौ मई 2015, 21 फरवरी 2016, राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 और अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को राज्य के दौरे पर आ चुके हैं।

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

ज्ञात हो कि इससे पूर्व 11 जून को अमित शाह छत्‍तीसगढ के दाैरे पर थे- 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह कार्यों को दिखाने के लिए विकास यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और विकास यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। आज अमित शाह और रमन सिंह ने अम्बिकापुर में प्रेस कांन्फ्रेंस की। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है और सबसे ज़्यादा आतंकवादियों का ख़ात्मा मोदी सरकार के समय में ही हुआ है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अम्बिकापुर में विकास यात्रा के दौरान जो माहौल देखा। जनता का अपार प्रेम और विश्वास जिस तरह से मिल रहा है उससे स्पष्ट है भाजपा 65 से ज्यादा सीटें जीतकर चौथी बार छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है। अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों पर नकेल कसने में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार सफल रही है। मध्यम वर्ग के लिए मोदी सरकार ने जन औषधि के माध्यम से सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाई है, स्टेंट्स के दाम कम किए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ को एक सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशक विकास की एक नई दिशा राज्य को मिली है। मुझे पूरा भरोसा है कि जनता ने चौथी बार भी भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *