प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के मध्य में ही पंडाल को ढहते देखा- 22 घायल

मिदनापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिदनापुर की रैली से मिशन पश्चिम बंगाल की शुरुआत की और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर गरजे. लेकिन इसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया. पंडाल गिरने के बाद मची अफरातफरी को देखते हुए मोदी ने भाषण बीच में ही रोक दिया और अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को घायलों की मदद के लिए कहा.

पंडाल गिरने से कम-से-कम 22 लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण खत्म होते ही खुद अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इसी दौरान जब मोदी एक घायल लड़की के पास पहुंचे तो उत्साहित लड़की ने ऑटोग्राफ मांगा. उन्होंने भी देर नहीं लगाई और ऑटोग्राफ दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक पंडाल ढहने से कम से कम 22 लोग घायल हो गए. पंडाल गिरने के बाद पीएम सुरक्षा का मुद्दा चर्चा में आ गया. उधर रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों से बात की. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक घायल महिला ने प्रधानमंत्री से उनका ऑटोग्राफ भी मांगा और उन्होंने खुशी- खुशी ऐसा दिया.

वहीं एक अन्य घायल से मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि बहुत हिम्मत है बेटा तुम्हारे भीतर. हिम्मत है तो तुरंत ठीक हो जाओगे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घायलों के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मिदनापुर रैली में घायलों के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करती हूं. सरकार इलाज के लिए हर संभव मदद देगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा, उनका सिंडिकेट सामने आ चुका है. सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल में नई कंपनी खोलनी हो, नए अस्पताल खोलने हों, नए स्कूल खोलने हों, नई सड़क बनानी हो, बिना सिंडिकेट को चढ़ावा दिए, उसकी स्वीकृति लिए, कुछ भी नहीं हो सकता.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”दशकों के वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है.” मोदी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के दलित कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है. लोकतंत्र को लहू-लुहान कर दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा, ”बंगाल में हुए पंचायत के चुनावों में हिंसा और आंतक का माहौल होने के बाबजूद जिस प्रकार से बंगाल की जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया है उसके लिए मैं जनता को धन्यवाद देता हूं.”

ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ‘‘ मिदनापुर रैली में आज घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. उनके उपचार के लिये सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है.’’ उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे को लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान एक पंडाल ढहने से कम से कम 22 लोग घायल हो गए. लोगों से बारिश में आश्रय देने के लिये रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के पास एक पंडाल लगाया गया था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि घटना में 24 लोग घायल हो गये. रैली के दौरान कई उत्साही भाजपा समर्थक अस्थायी शामियाने पर चढ़ गये थे. अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने अपना भाषण बीच में रोककर बार – बार लोगों से नीचे उतरने की अपील की. प्रधानमंत्री बाद में घायलों से मिलने अस्पताल भी गये.

उन्होंने तुरंत अपने निकट खड़े विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) कर्मियों को लोगों को देखने और घायलों की मदद करने को कहा. अधिकारियों के अनुसार स्थानीय भाजपा इकाई के साथ मोदी के डॉक्टर एवं एसपीजी कर्मी समेत उनके निजी कर्मचारी भी हरकत में आये और घायलों की मदद की. भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के काफिले में मौजूद एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *