मदर टेरेसा के देहरादून, उत्‍तराखण्‍ड आने के बाद-

teresaप्रलोभन देकर उत्‍तराखण्‍ड की एक बडी आबादी को ईसाई धर्म में परिवर्तित; 17  सितम्‍बर 1986 को मदर टेरेसा ने मिशनरी आफ चैरिटी की नींव नेशविला रोड, देहरादून, उत्‍तराखण्‍ड में रखी थी, इसके बाद 21 दिसम्‍बर 1987 को वह फिर देहरादून आयी थी, नेशविला रोड स्‍थित मिशनरीज आफ चैरिटी की सिस्‍टर मैरी ने मीडिया को बताया कि मदर टेरेसा को दून से खासा लगाव था, उन्‍होंने यहां मिशनरीज आफ चैरिटी की नींव रखी ; सेवा भाव जो भी रहा हो, परन्‍तु आज 2016 तक स्‍थिति यह है कि उत्‍तराखण्‍ड के गांव के गांव र्इसाई बन चुके हैं, देहरादून के निकटवर्ती सहसपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्‍तर्गत आज बडी तादाद इसाई धर्म स्‍वीकारने वालों की हो चुकी है, गांव के गांव ईसाई बन चुके हैं, मदर टेरेसा के देहरादून, उत्‍तराखण्‍ड आने के बाद ईसाई धर्म स्‍वीकारने वालों की विशाल जनसंख्‍या तादाद बन चुकी है- यह कहने में कोई सशंय नही है कि प्रलोभन देकर उत्‍तराखण्‍ड की एक बडी आबादी को ईसाई धर्म में परिवर्तित करा लिया गया, और यह जारी है- हिमालयायूके ने इस ओर पहले भी खबरे प्रकाशित की हे, परन्‍तु मीडिया के लिए यह बडी खबर नही बनी- एक्‍सक्‍लूसिव – www.himalayauk.org (Newsportal)

डॉ. वेदप्रताप वैदिक अपने आलेख में लिखते हैं कि क्या मदर टेरेसा संत थीं?
केथोलिक संप्रदाय के विश्व-गुरु पोप फ्रांसिस आज मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान करेंगे। मदर टेरेसा भारतीय नागरिक थीं। इसलिए उन्हें कोई संत कहे और विश्व-स्तर पर कहे तो क्या हमें अच्छा नहीं लगेगा? वैसे भी उन्हें भारत-रत्न और नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है। उनके योगदान पर कई पुस्तकें भी आ चुकी हैं और छोटी-मोटी फिल्में भी बन चुकी हैं।
लेकिन मेरे मन में आज यह जिज्ञासा पैदा हुई कि मालूम करुं कि केथोलिक संप्रदाय में संत किसे घोषित किया जाता है? संत किसे माना जाता है? दो शर्तें हैं। एक शर्त तो यह है कि जो ईसा मसीह के लिए अपना जीवन समर्पित करे और दूसरी यह कि जो जीते-जी या मरने के बाद भी कम से कम दो चमत्कार करे। टेरेसा ने ये दोनों शर्तें पूरी की हैं। इसीलिए पूरी खात्री करने के बाद रोमन केथोलिक चर्च आज उन्हें ‘संत’ की सर्वोच्च उपाधि से विभूषित कर रहा है।
जहां तक ‘चमत्कारों’ की बात है, यह शुद्ध पाखंड है। विज्ञान, विवेक और तर्क की तुला पर उन्हें तोला जाए तो ये चमत्कार शुद्ध अंधविश्वास सिद्ध होंगे। टेरेसा का पहला चमत्कार वह था, जिसमें उन्होंने एक बंगाली औरत के पेट की रसौली को अपने स्पर्श से गला दिया। उनका दूसरा चमत्कार माना जाता है, एक ब्राजीलियन आदमी के मष्तिष्क की कई गांठों को उन्होंने गला दिया। यह चमत्कार उन्होंने अपने स्वर्गवास के 11 साल बाद 2008 में कर दिखाया। ऐसे हास्यास्पद चमत्कारों को संत-पद के लिए जरुरी कैसे माना जाता है? ऐसे चमत्कार सिर्फ ईसाइयत में ही नहीं हैं, हमारे भारत के हिंदू पाखंडी, स्याने-भोपे और बाजीगर भी दिखाते रहते हैं और अपनी दुकानें चलाते रहते हैं।
जहां तक मदर टेरेसा की मानव-सेवा की बात है, उसकी भी पोल उन्हीं के साथी अरुप चटर्जी ने अपनी किताब में खोलकर रखी है। उसने बताया है कि मदर टेरेसा का सारा खेल मानव-करुणा पर आधारित था। वे अपने आश्रमों में मरीजों, अपंगों, नवजात फेंके हुए बच्चों, मौत से जूझते लोगों को इसलिए नहीं लाती थीं कि उनका इलाज हो सके बल्कि इसलिए लाती थीं कि उनकी भयंकर दुर्दशा दिखाकर लोगों को करुणा जागृत की जा सके। उनके पास समुचित इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी और मरनेवालों के सिर पर पट्टी रखकर उन्हें वे छल-कपट से बपतिस्मा दे देती थीं याने ईसाई बना लेती थीं। मरते हुए आदमी से वे पूछ लेंती थीं कि ‘क्या तुमको स्वर्ग जाना है?’ इस प्रश्न के जवाब में ‘ना’ कौन कहेगा? ‘हां’ का मतलब हुआ बपतिस्मा। किसी को दवा देकर या पढ़ाकर या पेट भरकर बदले में उसका धर्म छीनने से अधिक अनैतिक कार्य क्या हो सकता है? कोई स्वेच्छा और विवेक से किसी भी धर्म में जाए तो कोई बुराई नहीं है लेकिन इस तरह का काम क्या कोई संत कभी कर सकता है? 1994 में लंदन में क्रिस्टोफर हिचंस और तारिक अली ने एक फिल्म बनाई, जिसमें मदर टेरेसा के आश्रमों का आंखों देखा हाल दिखाया गया था। हिचंस ने फिर एक किताब भी लिखी। उसमें बताया कि कैसे हैती के बदनाम और लुटेरे तानाशाह ज्यां क्लाड दुवालिए से टेरेसा ने सम्मान और धनराशि भी हासिल की। लंदन के राबर्ट मेक्सवेल और चार्ल्स कीटिंग-जैसे अपराधियों से उन्होंने करोड़ों रु. लिये। उन्होंने आपात्काल का समर्थन किया और भोपाल गैस-कांड पर लीपा-पोती की। धन्य है, मदर टेरेसा, जिनके संत बनने पर हमारे भोले प्रचार प्रेमी नेता वेटिकन पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *