नरेंद्र मोदी कल श्री बदरीनाथ मंदिर में

नरेंद्र मोदी दीपावली के अवसर पर श्रीबदरीनाथ जी के दर्शन करेगे- दिवाली चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे # श्री मोदी का उत्‍तराखण्‍ड दौरा अनेक दूरगामी प्रभाव लिये हुए होगा, जिसकी धमक उत्‍तराखण्‍ड की कांग्रेस सरकार  पर पडनी लाजिमी है- Presents by www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

उत्तराखंड में भारत-चीन बॉर्डर इलाके में माणा पोस्ट पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे। शनिवार को मोदी चमोली डिस्ट्रिक्ट पहुंचेंगे। पहले बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल भी होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक़ पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली के मौके पर इस बार उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सरहद पर माणा में तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. हर बार की तरह दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरहद पर जाने के कार्यक्रम को बेहद गुप्त रखा गया है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिलहाल भारत पाक सरहद पर तीनों सेनाएं और तमाम सुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिलहाल सेना से किसी तरह के ख़ास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा था. पीएम 29 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के ख़ास विमान से और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंगे. पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे. पीएम मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. विशेष पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता करेंगे. 2014 में पीएम बनने के बाद मोदी ने पहली दिवाली सियाचिन में जवानों के साथ मनाई थी। 2015 में दूसरी दिवाली के मौके पर मोदी ने अमृतसर के खासा में डोगराई वॉर मेमोरियल का दौरा किया था। (साभार- आज तक)

###
वही दूसरी ओर चमोली से प्राप्‍त सूचना के अनुसार- 
गोपेष्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पानी की निकासी, जगह-जगह टूटे पुस्ते व पूर्व में सडक पर किये गये कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा जांच में पाया कि पोखरी से गोपेष्वर बैण्ड तक कुल ६० किमी० मोटर रोड है, जिसमें से पोखरी से किमी० १ से ५ तक लोक निर्माण विभाग, पोखरी के पास है जो सही स्थिति में है।
अपर जिलाधिकारी जगदीश लाल ने बताया कि इस रोड के किमी० ६ से ३६, जो पीएमजीएसवाई, पोखरी के पास है। इस रोड की स्थिति अत्यधिक खराब है और रोड के डामरीकरण हेतु वर्तमान समय में पत्थर तोडने का कार्य किया जा रहा है। पत्थर तोडने के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। वहीं कई जगहों पर पुस्ता निर्माणाधीन है तथा पुलिया भी बनाई जा रही है। दैवी आपदा से भी रोड को काफी नुकसान हुआ है, रोड पर नभ कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया रोड का कम्पलेषन कार्य माह सितम्बर,२०१६ होना था जिसे अब माह फरवरी,२०१७ तक बढाया गया है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिषासी अभियन्ता को निर्देषित किया है कि नियत अवधि के अन्दर कार्य पूर्ण होना चाहिए, इसके लिये किलोमीटरवार रणनीति बनाकर कार्य पूर्ण कराने को कहा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रोड के किमी ३७ से ६० तक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य उप जिलाधिकारी चमोली, अधिषासी अभियन्ता लोनिवि एवं आरईएस उपस्थित थे। रोड की स्थिति बहुत खराब है। वर्शाकाल में इस रोड में ५० से १०० मीटर मध्य जगह-जगह पर अत्यधिक भू-स्खलन हुआ है। जिससे जगह-जगह मलवा आने के कारण रोड क्षतिग्रस्त हुई है। जगह-जगह पुस्ते टूटे एव नाली की सफाई नहीं है। रोड का कार्य आरजीबी कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य में तेजी लाने के लिये अधिषासी अभियन्ता एडीवी को निर्देष दिये गये है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये अन्यथा इसका संज्ञान लिया जायेगा। (www.himalayauk.org) Newsportal 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *