श्री नरेंद्र मोदी जी के भाई पंकज ऋषिकेश पहुंचे & UK NEWS

HIGH LIGHT; मा0 उच्च न्यायालय ने आयुर्वेदिक कालेज में निर्धारित की गयी रू0 2 लाख 15 हजार फीस को घटाकर रू0 80 हजार करने एवं फीस वापसी का निर्देश # जिला सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश # प्राधिकरण सचिव द्वारा मनाया गया सविंधान दिवस # गौचर मेले में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मेला पांडाल में औद्योगिक गोष्ठी का आयोजन  # गौचर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या नीजामी बंधू की कब्बाली तथा जागर सम्राट प्रतीम भरतवाण की जागरों की नाम #  समग्र शिक्षा (माध्यमिक और सैकेन्डरी) के अन्तर्गत गठित जिला परियोजना समिति की बैठक # ‘विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली’ प्राप्त दावे-आपत्तियों की डाटा एन्ट्री की समीक्षा  # 

ऋषिकेश 26 नवम्बर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने श्री नरेंद्र मोदी जी के भाई पंकज मोदी के ऋषिकेश आगमन पर भेंटवार्ता की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंटकर पंकज मोदी जी का स्वागत किया।

ज्ञात हो कि श्री पंकज मोदी जी ऋषिकेश में मायापुर स्थित रामानंद संत आश्रम के वार्षिकोत्सव समारोह मैं शामिल होने ऋषिकेश पहुँचे थे। इस अवसर पर पंकज मोदी जी ने गुरु महामंडलेश्वर अविराम दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद भी ग्रहण किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों एवं पर्यटन संबंधी मुद्दों पर श्री पंकज मोदी जी से चर्चा की। इस मौक़े पर पंकज मोदी जी ने भी ऋषिकेश नगर निगम चुनाव जीतने पर श्री अग्रवाल को बधाई दी

देहरादून NEWS; 

मा0 उच्च न्यायालय ने आयुर्वेदिक कालेज में निर्धारित की गयी रू0 2 लाख 15 हजार फीस को घटाकर रू0 80 हजार करने एवं फीस वापसी का निर्देश

देहरादून, 26 नवम्बर 2018,
विधान सभा में आयुष मंत्री डा0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी कालेज में फीस वृद्धि और प्रवेश के समस्या समाधान हेतुु बैठक की गयी।
मा0 उच्च न्यायालय ने आयुर्वेदिक कालेज में निर्धारित की गयी रू0 2 लाख 15 हजार फीस को घटाकर रू0 80 हजार करने एवं फीस वापसी का निर्देश दिये हैं। इसके सम्बध में बैठक में कहा गया कि प्राइवेट कालेज की स्थिति ऐसी नहीं है कि फीस वापस कर सके।

मा0 उच्च न्यायालय ने आयुर्वेदिक कालेज में निर्धारित की गयी रू0 2 लाख 15 हजार फीस को घटाकर रू0 80 हजार करने एवं फीस वापसी का निर्देश दिये हैं। इसके सम्बध में बैठक में कहा गया कि प्राइवेट कालेज की स्थिति ऐसी नहीं है कि फीस वापस कर सके।

उत्तर प्रदेश मा0 उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में व्यवस्था दी है कि 15 दिसम्बर तक निट द्वारा सीट नहीं भरी जाती है, तब तक प्राइवेट कालेज अपनी सीट भर सकता है। इस आधार पर बैठक में कहा है कि जब तक कोई आदेश नहीं मिलता है तब तक फीस वापिसी के मुददे को स्थगित रखा जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द कमेटी की बैठक बुलाकर फीस बृद्वि विषय पर निर्णय जाय। सरकार अपना पक्ष न्यायालय में रखेगी।
प्रवेश की समस्या के सम्बन्ध में भी विचार किया गया कि प्राइवेट सेक्टर में 16 आयुर्वेदिक यूनानी कालेज प्रदेश में चल रहे हैं। इनमें लगभग 525 सीट रिक्त हैं, जबकि अन्तिम तिथि निकल चुकी है। प्राइवेट कालेज एसोसिएशन ने मा0 उच्च न्यायालय में सीटों को भरने के लिये रिट याचिका दाखिल की है। इस सम्बन्ध में बैठक में कहा गया है कि सरकार का भी पक्ष है कि रिक्त सीटों को राज्य के हित में भरा जाना उचित है। इसके सम्बन्ध में राज्य सरकार एडवोकेट जनरल से सलाह लेगी।
आयुर्वेद पीजी कालेज के लगभग 40 सीटें उत्तराचंल आयुर्वेदिक कालेज राजपुर रोड एवं हिमालयी आयुर्वेदिक कालेज डोईवाला में रिक्त हैं। इसको भरे जाने हेतु प्राइवेट कालेज एसोसिएशन ने रिट याचिका दायर की है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, डा0 रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव विधायी आलोक वर्मा, सचिव आर0के0 सुधाशुं, कुलपति आयुर्वेदिक कालेज अभिमन्यु कुमार, चैयरमेन एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड प्राईवेड मेडिकल कालेज/निदेशक उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज डा0 अश्वनी कम्बोज इत्यादि थे।

हरिद्वार NEWS; 

जिला सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश
हरिद्वार। प्रत्येक सोमवार लगने वाले जनता मिलन के माध्यम से आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। कुल 58 जन शिकायतें जनता मिलन में दर्ज हुईं, जिनमे से अधिकांश का सम्बधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया गया।
गुरूलाल सिंह निवासी दिनारपुर ने गन्ना तौल सेंटर आबादी से दूर लगाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की। इमलीखेड़ा निवासी महेंद्र सिंह ने सालियार मौजा में चकबंदी कराये जाने की मांग की। शिवकुमार ने मौहम्मदपुर बुजुर्ग में चकबंदी के कार्य गतिमान होने के कारण जिलाधिकारी को अवगत कराया और गांव मेंु बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाये जाने की मांग की।
जनवरी 2018 में भेल चिकित्सालय में मृत्यु होने व मृत्यु का संदेह मोर्चरी में होने के चलते मृतक की पत्नी ने बिसरा रिपोर्ट जानबूझकर देर से दिये जाने की शिकायत की। बहादराबाद निवासी जयपाल सिंह ने लोन का पैसा न चुकाने के कारण आरसी काटे जाने पर जिलाधिकारी से किश्त निर्धारित करते हुए लोन चुकाने का समय दिलाये जाने की मांग की। डीएम ने पच्चीस हजार मासिक की किश्त के बाधते हुए समय से अदायगी की हिदायत दी।
आशा रानी ने विक्रय कर्ता द्वारा ही विक्रत भूमि पर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की, नरेश कुमार ने दुर्गागढ़ में पीएम आवास योजना के तहत अपात्रों का लाभ दिये जाने, शिवालिक नगर निवासी राजेंद्र कुमार ने पड़ोसी महिला द्वारा घर के सामने जानबूझकर कूड़ा फेंके जाने की शिकायत की। झिड़ियान ग्रांट निवासी शाहिद ने पंचायत सेके्रटरी का रजिस्टर ग्राम प्रधान के पास होने की शिकायत की जिससे जरूरत के समय परिवार रजिस्टर की नकल लोगों का नहीं मिल पा रही है। जिलाधिकरी ने डीपीआरो रमेश त्रिपाठी को मामले की जांच की आदेश दिये।
जनता मिलन में अनुपस्थित रहने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीके कर्नाटका, तथा जिला उद्योग मित्र की बैठक अनुपस्थित रहने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पीके जोशी तथा उक्त बैठक में देर से पहुंचने पर जिला सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिये।

प्राधिकरण सचिव द्वारा मनाया गया सविंधान दिवस

हरिद्वार। माननीय श्री विवेक भारती शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्धार के निर्देशानुसार आज दिनंाक 26.11.2018 को कृपाल कन्या उच्चमर माध्यमिक विधालय शिवालिक नगर, हरिद्वार में संविधान दिवस मनाया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार श्रीमती शिवानी पसबोला द्वारा शिविर में एक निबंध प्रतियोगिता करायी गई, जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश दिव्याशुं, संदीप और अंकुर को पुरस्कार वितरित किये गये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, हरिद्वार ने छात्र व छात्राओ को सविधान व विधिक सेवाओं के सन्दर्भ में बताया।

चमोली NEWS; 

चमोली 26 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
गौचर मेले में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मेला पांडाल में औद्योगिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जनपद में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना हेतु जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका की सराहना की। गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे द्वारा की गयी। गोष्ठी में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा0एमएस सजवाण द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गईं। गोष्ठी में एनआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के 200 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया। इस अवसर ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग राधा देवी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री नेगी, नवनिवार्चित नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू बिष्ट भी उपस्थित रही।

वही दूसरी ओर मेले में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा द्वारा पिरूल (चीड की पत्तियां) से बिजली उत्पादन करने के लिए कार्यशाल आयोजित की गयी। कार्यशाल में स्वयं सहायता समूहों की 75 से अधिक महिलाओं एवं उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द सिंह नेगी, उरेडा के परियोजना अधिकारी वाईएस बिष्ट, अभियंता विनीत मल, मदनमोहन डिमरी, भूपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

गौचर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या नीजामी बंधू की कब्बाली तथा जागर सम्राट प्रतीम भरतवाण की जागरों की नाम 

चमोली 26 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
औद्योगिक विकास मेला गौचर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या नीजामी बंधू की कब्बाली तथा जागर सम्राट प्रतीम भरतवाण की जागरों की नाम रही।
मेले की तीसरी स्टाॅर नाइट पर प्रसिद्व कब्बाल गायक नीजामी बंधू आॅरिजनल ने अपनी कब्बालियों से दर्शकों का खूब मंनोरजंन किया। जैसे ही नीजामी बंधू ने चाप तिलक सब छीना….मोह से नैना मिलायके कब्बाल शुरू की तो तालियों की गडगडाहट से पूरा पंडाल झूम उठा। वही अल्ला हूॅ…अल्ला हूॅ तथा साजन हम तुम एक. ….कब्बालियों का भी दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। नीजीमी बंधू आॅरिजनल की टीम में चाॅद निजामी, सौराभ निजामी तथा सादाब निजामी ने अपने कब्बालों से गौचर मेले में समा बाध देते हुए अपनी अमिट छाप छोडी। नीजामी बंधू राॅकस्टार तथा बंजरगी भाईजान जैसी चर्चित फिल्मों में भी अपनी गायकी का जौहर दिखा चुके है। मेले में नीजामी बंधू आॅरिजनल की कब्बालों ने दर्शको का खूब मंनोरंजन किया। नीजामी बंधू की कब्बाल से खुश होकर नकद पुरस्कार भी दिया।
वही सांस्कृतिक संध्या में देर रात्रि प्रीतम भरतवाण के सीमा पर तैनात फौजी जवान पर आधारित गाना हम कुशल छो मांजी दगडियों दगडी….तुम कुशल चैन्दा भुलों दगडी… ने दर्शक दीर्घा का भाव विभोर कर दिया। जागर सम्राट प्रतीम भरतवाण ने अपने कार्यक्रम की शुरूवात राम गंगा नहयोला देवतों शिव गंगा बंदना से की। इसके बाद उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात फौज के जवान पर आधारित गाना हम कुशल छौवा मांजी दगडियों दगडी ….गाना गाया तो कुछ देर के लिए दर्शक दीर्घा भाव विभोर हो गई। इसके बाद उन्होंने शिवजी कैलाश रैन्दा बाबा ….कैलाश रौदा धार्मिक गानों से दर्शकों का खूब मंनोरंजन किया। इसके बाद प्रतीम व मंजू सुन्दरियाल की जोडी ने तिवारी में बैठी होली सौज्याण मेरी …मे छू होणू उदास खुद मा तेरी ने गाना गाया तो दर्शकोे ने उनका अभिनंदन किया। मंजू सुन्दरियाल ने शराबी पति पर आधारित दारू पी के मासू खै की टल्ली बणयू च, कन कपली फूटी गाने से शराबियों पर खूब तंज कसा।
दोनों स्टाॅरटीमों को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मनित कियज्ञं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर बद्रीनाथ विधायक मेहन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा हजारों की संख्या दर्शक मौजूद थे।

देहरादून NEWS; 

समग्र शिक्षा (माध्यमिक और सैकेन्डरी) के अन्तर्गत गठित जिला परियोजना समिति की बैठक

देहरादून, 26 नवम्बर 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा (माध्यमिक और सैकेन्डरी) के अन्तर्गत गठित जिला परियोजना समिति की बैठक मयूर विहार जिला परियोजना कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत् की गयी पूर्व गतिविधियों और प्रगति को जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सदन में प्रस्तुत किया गया। पूर्व में की गयी गतिविधियों में गुणवत्तापूर्वक और वोकेशनल शिक्षा, शैक्षणिक लिंगानुपात पाटना, बेसिक इन्फा्रस्ट्रक्चर पूरा करना, शैक्षिक स्टैन्डर्ड को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए मिनिमम स्टैण्डर्ड बढाना, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, किये गये कला उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी, 2017-18 की वित्तीय प्रगति, मोटिवेशन कैम्प, स्कूल भवन निर्माण, फर्नीचर उपलब्धता, स्कूल अपग्रेडेशन सहित बच्चों की परीक्षा गतिविधियों में ऐसेसमैन्ट व इबैल्यूएशन कार्यक्रमों को विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान सदन द्वारा लगभग 12.49 करोड़ रूपये का बजट आगामी वित्त वर्ष 2018-19 में समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक व सेकैन्ड्री, जिला परियोजना हेतु स्वीकृत किया गया।
जिलाधिकारी ने समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक एवं सैकेण्डरी) से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के तहत् संचालित की जाने वाली सभी मेजर गतिविधियों का ठीक से इम्प्लिमेन्टेशन करें जिससे योजना के उद्देश्य में निहित तथ्यों की अधिकाधिक प्राप्ति संभव हो सके और बच्चों के लिए बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी गतिविधियों की जनपद से लेकर ब्लाक स्तर और कलस्टर स्तर तक लगातार माॅनिटिरिंग करते रहने और बच्चों को बेहतर शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधाओं को समझते हुए उनका उचित निराकरण करने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने फिल्ड से सामान्यजन व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भवन व इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारीकरण के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों और सुझावों पर भी ध्यान देते हुए आगे बढने और योजना के तहत् मिलने वाले केन्द्रीय व अन्य मद से प्राप्त बजट का सही से सदुपयोग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को किस तरह उंचा उठाया जाय और इसके लिए सामने आने वाले नये विचारों/सुझावों को अपनाते हुए कार्य करने की जरूरत है, साथ ही व्यवहारिक पहलु को भी दृष्टिगत रखते हुए कार्य किया जाय तो बेहतर परिणाम सम्भव है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विकासनगर तारा देवी, उपाध्यक्ष जिला परियोजना समिति एस.बी जोशी, डाॅयट प्राचार्य राकेश जुगरान, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वाईएस चैधरी, जिला प्राथमिक शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य और सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

देहरादून NEWS;

‘विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली’ प्राप्त दावे-आपत्तियों की डाटा एन्ट्री की समीक्षा 

देहरादून, 26 नवम्बर 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों के साथ एनआईसी सभागार में ‘‘विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली’’ के तहत् 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 की अवधि में प्राप्त दावे-आपत्तियों की डाटा एन्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन के फार्म 6 (नाम जोड़ना) 7 (नाम हटाना), 8 (संशोधन/दुबारा नाम दर्ज कराना) तथा फाॅर्म 8ए (एक विधानसभा में दर्ज नाम को दूसरी विधानसभा में शिफ्ट करना) इत्यादि फाॅर्म के डाटा को समस्त ईआरओ/एसडीएम को अपनी निगरानी में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा निर्वाचन की वेबसाइट www.nvsp.in पर जो आॅनलाइन फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनको सुपरवाईजर के माध्यम से चैक करवाते रहनें के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर डाटा एन्ट्री की कार्यप्रगति भी चैक की और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत को निर्देश दिये कि निर्वाचन की एन्ट्री और अन्य सम्बन्धित पेडिंग कार्य तेजी से निपटायें।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

##################################

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
######################################################

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *