सुखद सुयोग ; भगवान और भक्‍त का जन्‍मदिन एक ही दिन ; त्रिवेन्‍द्र

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं राह में चाहे जितनी भी दुश्वारियां क्यों न आएं, संकल्प से सिद्धि तक हम न रुकेंगे न थकेंगे, बस आगे ही बढ़ेंगे। आपका सबल नेतृत्व हमें मंजिल तक ले जाने में विशेष भूमिका निभाएगा, इसका भी पूरा भरोसा मुझे और प्रदेश की जनता को है। अंत में एक बार पुनः भगवान बद्री विशाल और देवाधिदेव केदारनाथ से प्रार्थना है कि वह आपको शतायु करें – त्रिवेंद्र सिंह रावत 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा महान शिल्पी के होने के साथ-साथ अपने ज्ञान एवं विज्ञान के कारण मानव मात्र ही नहीं देवगणों के द्वारा भी पूजित और वंदित थे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को विशेष रूप से अभियंत्रिकी निर्माण तथा तकनीक कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार क्रांति के इस युग में हमें निर्माण की नई तकनीक का उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनना है।

17 सितंबर…यानी दुनिया के सबसे बड़े दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती। यह कैसा सुखद सुयोग है कि भगवान विश्वकर्मा जयंती के दिन ही प्रधान मंत्री माननीय Narendra Modi जी का भी जन्म दिन है…जिस तरह से विश्वकर्मा जी ने समस्त लोकों की रचना करके मानव जीवन को धन्य बनाया उसी तरह आज भारत को न्यू इंडिया, नव भारत, नव हिंदुस्तान के आधुनिक शिल्पकार के रूप में आदरणीय मोदी जी का सानिध्य मिला है। मोदी जी आप शताधिक वसंत का दीदार करें, परमात्मा से हम सभी देशवासियों की यही कामना है। संपूर्ण देशवासी यह कामना करते हैं कि, आपके कार्यकाल व नेतृत्व में भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना पूरा होगा।
एक के बाद एक अपने साहसिक फैसलों से भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए तीन साल के कार्यकाल के दौरान ही आपने दुनिया को दिखा दिया यदि इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं. गुड गवर्नेंस का यह कितना बेहतरीन उदाहरण है कि केंद्र सरकार की स्लेट कोरी है,बेदाग है और भ्रष्टाचार मुक्त है।

उपरोक्‍त प्रार्थना त्रिवेन्‍द्र रावत जी ने की है- वह कहते हैं कि 

Top Focus; हिमालयायूके न्‍‍‍‍‍यूज पोर्टल ब्‍‍‍‍‍‍‍यूरो www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media)  Bureau Report: Availble in; FB, Twitter, National Whatsup Groups & All Social Media & e-edition. CS JOSHI- EDITIOR; mob. 9412932030

नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे साहसी फैसले लेना किसी साधारण शख्स के बस में नहीं। राजनीतिक नफे नुकसान की फिक्र न करते हुए भी ऐसा साहसी फैसला कोई ले सकता है, तो सिर्फ मोदी जी।स्वच्छता अभियान से लेकर उज्जवला योजना हो या जनधन खाते, विद्युतीकरण,फसल बीमा योजना आदि गरीबोन्मुख उपलब्धियां जहां घरेलू मोर्चे पर जगमगा रही हैं, वहीं विदेशों में भारत एक सुपरपावर के तौर पर उभर रहा है।

 रविवार 17 सितम्बर, 2017 को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 08.00 से 08.15 बजे तक पुलिस लाईन रेसकोर्स में आयोजित ’’बेटी-बचाव, बेटी पढ़ाओं’’ साईकिल यात्रा का शुभारम्भ करेंगें। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र पूर्वाह्न 8.30 बजे से 09.15 बजे तक पवैलियन ग्राउण्ड, देहरादून में ’’देहरादून हाॅफ मैराथन-2017’’ के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। पूर्वाह्न 09.15 से 10.30 बजे तक ’स्वच्छता ही सेवा है’ देहरादून शहर में स्वच्छता का निरीक्षण एवं श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। पूर्वाह्न 10.30 से 10.40 बजे तक राम मंदिर, दीप लोक काॅलोनी में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा मोर्चा भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे।  इसके बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11.40 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर आशाराम वैदिक इण्टर काॅलेज, हैलीपैड विकासनगर पहुंचेंगे। अपराह्न 12.00 से 1.00 बजे तक हैरिटेज बैंकट हाॅल, विकासनगर में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 1.25 बजे हैलिकाॅप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र अपराह्न 3.45 बजे हैलिकाॅप्टर द्वारा आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 4.10 से 4.30 बजे तक भरत नगर, कुम्हारवाला, ऋषिकेश में ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ के अन्तर्गत शौचालय निर्माण में श्रमदान करेंगे। अपराह्न 4.40 से 5.10 बजे तक गंगा रिसोर्ट, जीएमवीएन, शीशमझाडी, मुनि की रेती, ऋषिकेश में गंगा आर्ट मैराथन प्रतियोगित का अवलोकन करेंगे। सायं 6.10 से 7.00 बजे तक मुख्यमंत्री त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की आरती में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र कार द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।  

त्रिवेन्‍द्र रावत जी  कहते हैं कि  विदेशी दौरों पर प्रधानमंत्री जी का जिस गर्मजोशी से स्वागत होता है शायद ही पहले किसी राजनेता का ऐसे होता रहा हो। यह तो आपका कट्टर आलोचक भी स्वीकार करता है कि आज दुनिया मे जो महान छवि भारत की बनी है उसका श्रेय सिर्फ आपको ही है. जिस अमेरिका जैसे देश में हमारे राष्ट्राध्यक्ष मीडिया में उपेक्षित हुआ करते थे वहीं आपके नेतृत्व में भारत मीडिया की सुर्खियां बनने लगा। यह महती उपलब्धि आप की ही है प्रधान मंत्री जी.
मोदी जी! केंद्र में आपके नेतृत्व और उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली डबल इंजन सरकार का सबसे जोरदार प्रहार भ्रष्टाचार पर हुआ। जिस तरह सवा तीन साल में केंद्र सरकार पर करप्शन का एक भी दाग नहीं, वैसे ही उत्तराखंड सरकार भी अपने प्रथम छह महीनों में भ्रष्टाचार से सर्वथा मुक्त और बेदाग रही है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर हम प्रतिबद्ध हैं। जीरो टॉलेरेंस का अर्थ यही कि हर कार्य में अधिकतम पारदर्शिता और ईमानदारी हो। इसका सीधा फायदा जनता को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के पद को सुशोभित कर रहेे त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते है  कि मोदीजी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारी प्रदेश सरकार ने अल्पकाल में ही विकास के इंजन को रॉकेट जैसी गति देने का प्रयास किया है।
हम जानते हैं कि प्रदेश के सामने कठिन चुनौतियां हैं, इसलिए हम घोषणाएं करने की बजाए सिस्टम को सुधारने और गुड गवर्नेंस पर जोर दे रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने, स्वच्छता का मिशन हासिल करने, केंद्र की जनकल्याणकारी जनधन योजना और उज्जवला योजना से राज्य के लोगों का कायाकल्प करने की दिशा में हम तेजी से बढ़ रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत पौड़ी का नौगांव उत्तराखंड का पहला धुआंरहित गांव बन गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है।
मुझे याद है, केदारधाम के कपाट खुलने पर आप जब बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे तभी मुझे यकीन हो गया था कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाली चार धाम यात्रा नए आयाम को छुएगी। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल अब तक चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा में रिकॉर्ड 21 लाख यात्रा आ चुके हैं। हम पर्यटन को सुधारने के लिए 13 जिलों में 13 नए डेस्टिनेशन विकसित कर रहे हैं। किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण कृषि और बागवानी को प्रोत्साहन दे रहे हैं। उत्तराखंड जैसे छोटे से हिमालयी राज्य के तेजी से विकास के लिए आपके मार्गदर्शन और सहयोग की सदैव आवश्यक्ता रहेगी। हम न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने और संकल्प से सिद्धि को मंत्रों को चरितार्थ करने की दिशा में अग्रसर हैं।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं राह में चाहे जितनी भी दुश्वारियां क्यों न आएं, संकल्प से सिद्धि तक हम न रुकेंगे न थकेंगे, बस आगे ही बढ़ेंगे। आपका सबल नेतृत्व हमें मंजिल तक ले जाने में विशेष भूमिका निभाएगा, इसका भी पूरा भरोसा मुझे और प्रदेश की जनता को है। अंत में एक बार पुन: भगवान बद्री विशाल और देवाधिदेव केदारनाथ से प्रार्थना है कि वह आपको शतायु करें।

त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *