70वें गणतंत्र दिवस; लोकतान्त्रिक मूल्यों को नमन करने का दिन

नई दिल्ली/देहरादून 26 जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)

राजपथ, नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से कौसानी स्थित अनासक्ति आश्रम की झांकी प्रदर्शित की गई।

70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से कौसानी स्थित “अनासक्ति आश्रम” की झांकी प्रदर्शित की गई। राजपथ पर जब उत्तराखण्ड राज्य की झांकी निकली तो तालियों की गड़गडाहट से लोगों ने स्वागत किया। उत्तराखण्ड सूचना विभाग के उपनिदेशक/झांकी के टीम लीडर श्री के0एस0चैहान के नेतृत्व में 10 कलाकारों के दल ने भी झांकी में अपना प्रदर्शन किया। झांकी का थीम साँग सुप्रसिद्व गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ने गाया है। राष्ट्र इस वर्ष महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा है इसलिये गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में भाग लेने वाली सभी झांकियों की थीम “महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन” पर आधारित है।

उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के अग्रभाग में अनासक्ति योग लिखते हुए महात्मा गांधी जी की बडी आकृति को दिखाया गया है। मध्य भाग में कौसानी स्थित अनासक्ति आश्रम को दिखाया गया है तथा आश्रम के दोनों ओर पर्यटक योग व अध्ययन करते हुए नागरिकों व पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत को महात्मा गांधी जी से वार्ता करते हुए दिखाया गया है। झांकी के पृष्ठ भाग में देवदार के वृक्ष, स्थानीय नागरिकों व ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं को दिखाया गया है। साइड पैनल में उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, जागेश्वर धाम, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर को दर्शाया गया है।

ज्ञातव्य है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कौसानी, जिसकों महात्मा गांधी जी ने “भारत का स्विटरजलैण्ड” कहा था, मंे स्थित ’अनासक्ति आश्रम’ बहुत ही शांतिपूर्ण स्थान है। महात्मा गांधी जी ने वर्ष 1929 में कौसानी का भ्रमण किया था तथा इसी स्थान पर उन्होेंने गीता पर आधारित अपनी प्रसिद्व पुस्तक ’अनासक्ति योग’ की प्रस्तावना लिखी थी। इस आश्रम का संचालन गांधी स्मारक निधि द्वारा किया जाता है। आश्रम में प्रतिदिन सुबह व शाम प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है तथा आश्रम को पुस्तकालय, वाचनालय व प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इस आश्रम में गांधी दर्शन पर शोधकर्ताओं, दार्शनिकों एवं पर्यटकों के लिए ग्रन्थ भी उपलब्ध है।

@@@@@@@@@

देहरादून  26  जनवरी,  2019(मी0से0)                                                             

                70 वें गणतंत्र दिवस पर विधान सभा अध्यक्ष, प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने विधान सभा में झण्डा रोहण किया। अपने सम्बोधन मे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा, यह राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना के साथ हमारी सम्प्रभुता का उत्सव मनाने का भी अवसर है। यह उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदान को आभार के साथ याद करने का दिन है, जिन्होंने अपना खून-पसीना एक करके हमें आजादी दिलाई और हमारे गणतंत्र का निर्माण किया। आज का दिन हमारे लोकतान्त्रिक मूल्यों को नमन करने का दिन भी है।

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं मेरे उत्तराखण्ड के लिए हुए राज्य आन्दोलन के सभी शहीदों तथा आन्दोलनकारियों को भी शत्-शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅ, जिनके अथक प्रयासों से इस राज्य की संकल्पना साकार हो सकी। उनका ऋण सदैव हम पर रहेगा। मैं उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता की सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

संविधान का निर्माण करने, उसे लागू करने और भारत के गणराज्य की स्थापना करने के साथ ही, हमने वास्तव में ’सभी नागरिकों के बीच बराबरी’ का आदर्श स्थापित किया, चाहे हम किसी भी धर्म, क्षेत्र या समुदाय के क्यों न हो हमारे संविधान निर्माता बहुत दूरदर्शी थे। वे ’कानून का शासन’ और ’कानून द्वारा शासन’ के महत्त्व और गरिमा को भली-भांति समझते थे। वे हमारे राष्ट्रीय जीवन के एक अहम दौर के प्रतिनिधि थे। हम सौभाग्यशाली हैं कि उस दौर ने हमें गणतंत्र के रूप में अनमोल विरासत दी है।

हमारे लिए यह परम गौरव की बात है कि भारत आज विश्व का सबसे बडा प्रजातंत्र है। लोकतंत्र की अभिव्यक्ति सच्चे रूप में तभी हो सकती है जब देश में लोगों की, लोगों के द्वारा तथा लोगों के लिए सरकार कार्य करे। ऐसा मेरे देश में मूर्त रूप में हुआ है। यह देश में गहरी लोकतंत्र की जड़ो के कारण सम्भव हुआ है, और हम पूरे विश्व में लोकतंत्र के प्रसार और संवर्धन के प्रति कटिबद्ध भी हैं। 

लोकतंत्र के रास्ते पर चलकर हमनें तीव्र गति से विकास किया है देश आज हम सब के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नये भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इण्डिया, स्किल इण्डिया, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नवीन पहल के माध्यम से हम एक नये भारत निर्माण करने की ओर अग्रसर है। उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए प्रदेश सरकार भी मेरे उत्तराखण्ड को विकास के रास्ते पर ले जा रही है। परन्तु कुछ चुनौतियां अभी भी बनी हुई जिनके बारे में गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।

विगत 2 वर्ष से हमने अपनी विधानसभा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जिसमें संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए सभी पट्टिकाओं में संस्कृत में नाम अंकित किए। विधानसभा सहित प्रदेश के सभी कार्यालयों में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र लगाए गये। उत्तराखंड में पहली बार सीपीए की जोनल बैठक आयोजित की गई एवं आप लोगों के स्नेह से  मुझे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सीपीए की कार्यकारिणी समिति में भारत सहित अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्राप्त हुआ है। विधान सभा में तम्बाकू निषेध दिवस को मनाया गया जिसका परिणाम है कि मेरी विधान सभा आज साफ और स्वच्छ दिखती है साथ ही मुझे खुशी है कि मेरे विधान सभा परिवार के बहुत से सदस्यों ने तम्बाकू सम्बन्धी चीजों से तौबा की है। विधान सभा में विश्व योग दिवस के दिन एक और नई शुरूवात की गयी थी जिसमंे हर माह की 21 तारीख को विधान सभा परिसर में योग का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। मैं मेरे विधानसभा परिवार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को इन सभी कार्यों के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए तहे दिल से आभार प्रकट करता हूँं।

हमारा यह उत्तराखण्ड राज्य भी संघर्षों की ही परिणिति है और राज्य का निर्माण इस उद्देश्य से हुआ था कि प्रदेश के सुदूरवर्ती गाँवो तक विकास पहुचेगा। आइये हम सब मिलकर अपनी इस देव-भूमि उत्तराखण्ड को चैमुखी विकास की ओर ले जाने के लिए संकल्प लें। सम्भावनायें अथाह हैं, शक्ति का  स्रोत भी है. अपने परिश्रम से हमें उन बलिदानों को सार्थक करना होगा जो राज्य निर्माण के लिए किये गये। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उन सपनों को साकार करें जो एक पृथक राज्य के लिए उन्होंने देखे थे।

मैं एक बार फिर आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅ और आप सभी के उज्ज्वल और सुखद भविष्य की मंगल-कामना करता हूं।

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे, 

नजर को बदलो नजारे बदल जायेंगे, 

कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता, 

दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे। 

@@@@@@@@@

दून 26 जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)

70 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा, कि आज का दिन उन बलिदानियों को याद करने का है जिनके त्याग एवं बलिदान से हमें इस गौरवशाली गणतंत्र की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि भारत के  संविधान को दुनिया में प्रबुद्ध एवं गौरवशाली संविधान माना जाता है, जो हमारे बलिदानी पूर्वजों के निःस्वार्थ त्याग से हासिल हुआ है, और हमारे पूर्वजों ने अपने भारतीय संविधान का निर्माण कर जनता पर विश्वास किया था। मुख्य सचिव ने कहा, कि आजादी के बाद देश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था, उस समय देश विभाजन  तथा आपसी झगड़ो के दौर में था, तथा अधिक संख्या में लोग अशिक्षा भुखमरी के दौर से गुजर रहे थे, तथा स्वास्थ्य सेवाएं खराब थी। उस परिस्थति में दुनिया के लोगों को आशंका थी कि सामन्तवाद तथा औपनिवेशवाद के अधीन रहा हमारा देश भारतीय संविधान को स्वीकार कर पायेगा, किन्तु दुनिया की यह आशंका गलत साबित हुई, जबकि आजाद हुए अन्य दूसरे देशों में समय-समय पर संविधान परिर्वतन हुए तथा तख्तापलट की घटनाएं हुई। 

????????????????????????????????????

हमारे देश की जनता ने संविधान को मजबूत किया है, जिसमें हमारी विधायिका,न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं मीडिया का अहम सहयोग रहा है। श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास जनता में आस्था जताते है, तथा संविधान के मूल्यों पर विश्वास व्यक्त करते है, क्योंकि सरकार द्वारा जारी कानून एवं शासनादेश जनता को लाभ पहुचाते है तथा जनता का विश्वास हमारे संविधान एवं गणतांत्रिक व्यवस्था पर और मजबूत होता है, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से अपील की, कि जो जिस स्थान पर कार्यरत है वह अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से  हमारा देश  आगे बढ़ेगा। 

इस अवसर पर पुलिस प्लाटून द्वारा झण्डे को सलामी दी गयी तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गान प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 में आयोजित ’रन फाॅर अगेनेस्ट ड्रग्स’ अन्तर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कार दिया गया। सचिव श्री डी.सेन्थिल पाण्डियन, समीक्षा अधिकारी श्री ललित चन्द्र जोशी,, श्री राजीव नयन पाण्डेय, श्री राजेन्द्र चन्द्र जोशी कम्प्यूटर सहायक संदीप बिष्ट, संजय काला, संजय थापा, सचिवालय सुरक्षा के हवलदार तुलसी प्रसाद्व पंचोली आरक्षी दीपक बिष्ट एवं श्री दिनेश धिंगा ने मुख्य सचिव से पुरूष्कार प्राप्त किया। मुख्य सचिव द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को पुरूष्कार दिया गया। 

इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य सचिव, समस्त सचिव, अपर सचिव, एवं सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

@@@@@@@@@@

हरिद्वार। 70 वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में हर्शोल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों/भवनों एवं जनपद के सभी षिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। राश्ट्रगान के बाद गणतन्त्र का संकल्प दोहराया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा गणतन्त्र का संकल्प दोहराया गया। मुख्य कार्यक्रम रोषनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए। पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेष के प्र्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री माननीय सतपाल महाराज द्वारा राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा यातायात पुलिस दस्ता, सषस्त्र पुलिस टुकड़ी, नागरिक पुलिस टुकड़ी, पुलिस बैण्ड, पीएसी प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, पीआरडी प्लाटून एवं महिला पीआरडी टुकड़ी की सलामी ली गयी।

       इस अवसर पर जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए श्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह पर्व हमारा राश्ट्रीय पर्व है, और आज का दिन हम सभी भारतवासी अपनी जन्मभूमि को समर्पित करते हैं। राश्ट्र के प्रत्येक नागरिक को अपनी जन्मभूमि को सर्वोपरी मानकर अपना कर्म करना चाहिए। राज्य की सरकार भी प्रदेष और अपने नागरिकों प्रति समर्पित भावना से विकास कार्य कर रही है।  उन्होंने  विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की झांकिया निकाले जाने पर बधाई दी। बाल विकास की झांकी को प्रथम पुरस्कार,  मत्सय विभाग की झांकी को ़िद्वतीय पुरस्कार एवं  आपदा प्रबंधन विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उरेडा तथा उद्यान विभाग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृश्ठ कार्य करने वाले जनपद के कुल 74 कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृश्ट लोक सेवक का (पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिकों की सूची संलग्न) 

        इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री दीपक रावत, एसएसपी श्री जन्मेजय खण्डूरी,  मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ललित नारायण मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीष लाल, डीडीओ पुश्पेन्द्र चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, जनपद के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसपी सिटी श्रीमती कमलेष उपाध्याय ने किया।

@@@@


सूचना महानिदेशक ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण किया

देहरादून 26 जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)
70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सद्भाव की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो प्रयास किये हैं, हमें उनका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना होगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, यही हमारी देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना डाॅ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार, श्री आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक श्री रवि बिजारनिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

########

देहरादून, 26 जनवरी 2019,  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने कलेक्टेªट परिसर में राजस्व विभाग, सूचना, कोषागार, निर्वाचन कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय,  आपदा प्रबन्धन, ई-डिस्ट्रक्ट, प्रोबेशन, पंचास्थानि कार्यालय सहित कलेक्टेªट परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों में अधिकारियों और कार्मिकों  के साथ 70 वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण और संविधान के प्रतिमानों के संरक्षण के प्रयास करने का आह्वान किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाते हुए समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा, राष्ट्रप्रेम, कर्तव्य परायणता, बन्धुत्व इत्यादि पवित्र प्रतिमानों को अपने जीवन का अंग बनाते हुए इनको हर हाल में संरक्षित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का महत्व वे लोग समझते हैं जहां पर लोकतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नही हैं, और जहां एक ही व्यक्ति की मनमानी चलती है, इसलिए सभी को आजादी का महत्व समझते हुए अपने जीवन को राष्ट्र के उत्थान में लगाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग जहां भी और जिस भी कार्य को करते हैं चाहे वे किसान हो,  छात्र हो, सरकारी कार्मिक हों, युवा हो, महिला हो, पुरूष हो सभी को जो कर्तव्य मिला है उसे पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व की भावना से निभाना चाहिए। 

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कार्मिकों से अपने मताधिकार का जाति, भाषा, क्षेत्र, धर्म-सम्प्रदाय से उपर उठकर निर्भिकता से प्रयोग करने हेतु अपने आस-पड़ोस, दोस्त रिश्तेदारों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने आम जनमानस से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपना नाम वोटर सूची में चैक कर लें, यदि किसी कारण से किसी का नाम सूची में न हो, या गलत हो तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो समय से उसका सुधार करें। उन्होंने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन, जिसके द्वारा हम अपनी सरकार चुनते हैं में अपनी भागीदारी करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मताधिकार के लिए  जागरूक करते हुए एक  जिम्मेदार नागरिक की तरह देश के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन करने की अपेक्षा की। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय, मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिहं, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, कलेक्टेªट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित थे।   

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *