समाचार पत्रों के हितों के संरक्षण के मुद्दों पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार ;मंत्रालय

ifsmnदिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्री रविन्द्र गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
सूचना प्रसारण मंत्रालय davp नीति2016 में किये जाने वाले संसोधनो पर इफसमन के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रशेखर जोशी द्वारा किये गए पत्राचार में उठाये गए लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के हितों के संरक्षण के मुद्दों पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है ।यह आश्वासन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा एक सांसद को भेजे पत्र में दिया गया है।पत्र में कहा गया है कि “इन्डियन फेडरेशन आँफ स्माल एन्ड न्यूज पेपर्स ” से प्राप्त ज्ञापन पर सरकार विचार कर रही है ।
इफसमन के वरिष्ठ नेताओ की मेहनत आखिरकार रंग ला रही है ; प्रिंटिंग मशीन और न्यूज़ एजेंसी पर संशोधन की सम्भावना है ; समाचार एजेंसी की बाध्यता को समाप्त करते हुए विकल्प बढ़ाने का निर्णय लिया जायेगा, ये समाचार एजिएंसियां डीएवीपी पैनल पर ली जा सकतीं हैं तथा इनके रेट निर्धात किये जा सकते हैं ताकि प्रकाशकों को अधिक आर्थिक बोझ से बचाया जा सके।
डीएवीपी में टेक्निकल डीटेल देने की अंतिम तरीख
एक साल में हो सकेगा DAVP, पॉइंट सिस्टम की कोई अंतिम तारीख नहीं ; अब डीएवीपी कराने के लिये 36 महीने या 18 महीने तक इंतजार नहीं करना होगा। अब एक वर्ष पुराने अखबार भी डीवीपी सूचिबद्धता के लिये आवेदन कर सकेंगे। यह अवधि सिर्फ एक साल है।.. अब डीएवीपी कराने के लिये 36 महीने या 18 महीने तक इंतजार नहीं करना होगा। अब एक वर्ष पुराने अखबार भी डीवीपी सूचिबद्धता के लिये आवेदन कर सकेंगे। नई नीति के मुताबिक सूचिबद्धता के लिये आवेदन करने की अवधि बढ़ाकर 36 महीने कर दी गई थी। लेकिन अब हमारे सूत्रों से इसपर स्पष्टीकरण आ गया है यह अवधि सिर्फ एक साल है। कोई अंतिम तारीख है ही नहीं, आप यह डीटेल कभी भी दे सकते है परन्तु मध्यम और अधिक प्रसार वाले श्रेणी के अखबार अगर आज टेक्निकल डीटेल नहीं दे पाते और निर्धारित 45 अंक अर्जित नहीं कर पाते है तो उन्हें 1 सितंबर 2016 से विज्ञापन मिलना बंद हो जायेगा ; सूचीबद्धता समाप्त नहीं होगी। 45 अंक अर्जित करने की कोई अंतिम तारीख नहीं है यदि आपका अखबार 1 महीना 2 महीना या जितनी भी अवधि में 45 अंक अर्जित कर लेता है तो उसे विज्ञापन मिलना फिर से शुरू हो जाएगा। प्रत्येक प्रकाशक के लिये अलग प्रिंटिंग प्रेस की अनिवार्यता को खत्म करते हुए समूह को मान्‍य किया जा सकता है जिसमें 5 से 6 प्रकाशकों के लिये एक प्रिंटिंग प्रेस रखने का संकेत दिया है। इसके अलावा अंतिम तिथि बढ़ने के कोई संकेत नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *