सिद्धू, पत्नी समेत कांग्रेस ज्वाइन करेंगे

सिद्धू और राहुल गांधी के बीच सीक्रेट मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद और अब आवाज ए पंजाब नाम का राजनीतिक फ्रंट बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच सीक्रेट मुलाकात हुई।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर दोनों कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। साथ ही दोनों कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर चुनाव भी लड़ेंगे। वहीं अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने की भी बात कही गई है। इस मीटिंग से कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह नाराज हो गए हैं। उन्हें बिना जानकारी दिए की गई यह मीटिंग अच्छी नहीं लगी। अमरिंदर सिंह का मानना है कि सिद्धू की वजह से पार्टी में मतभेद पैदा हो सकते हैं। वहीं, अमरिंदर सिंह के परजोर विरोधी माने जाने वाले पीएस बाजवा भी सिद्धू को कांग्रेस पार्टी में आने के लिए मनाने में लगे हुए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी का साथ काफी पहले छोड़ दिया है। तब माना जा रहा था कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने अपना फ्रंट तैयार करके सबको चौंका दिया था। सिद्धू ने हॉकी के पूर्व कप्तान परगट सिंह और पंजाब के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलवंत सिंह बैंस के साथ मिलकर आवाज ए पंजाब का राजनीतिक फ्रंट बनाया था। सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसी साल 28 अप्रैल को सिद्धू ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली थी लेकिन संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान ही इस्तीफा देकर उन्होंने सियासी जगत में हलचल मचा दी थी। बताया जा रहा था कि सिद्धू पंजाब की अकाली दल सरकार से काफी नाराज चल रहे थे और पार्टी में उनकी इस बारे में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *