मुख्यमंत्री को श्राप दिया -साधू ने दावा किया

साधू – परशुराम अखाड़े का राष्ट्रीय अध्यक्ष #आरोपी साधु भाजपा सरकार से बेहद खिन्न नजर आया #साधु ने कहा कि गुजरात तो इन्होंने जैसे-तैसे निकाल लिया, लेकिन एमपी नहीं निकाल पाएंगे #साधु ने शिवराज सरकार पर दलितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगा #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल   म0प्र0 ब्‍यूरो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर रैली के दौरान एक साधू ने पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। साधू ने दावा किया है कि उसने पानी का गुब्बारा फेंककर शिवराज सिंह चौहान को श्राप दिया है। गुब्बारा फेंकने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने साधू को गिरफ्तार भी कर लिया गया, हालांकि पूछताछ के बाद साधू को छोड़ दिया गया। वहीं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच साधू द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गुब्बारा फेंके जाने की घटना से रैली के दौरान बवाल हो गया। जब पुलिस ने साधू को हिरासत में लेने की कोशिश की तो साधू पुलिसवालों से ही भिड़ गया और उसकी पुलिसवालों से जमकर बहस हुई।

राजगढ़ जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बाबा द्वारा पानी से भरा गुब्बारा फेंकने का मामला सामने आया है। हांलाकि ये गुब्बारा सीएम शिवराज को नहीं लगा, मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाबा को हिरासत में ले लिया। गिरफ्त में आए साधू ने बताया कि उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर हमला नहीं किया बल्कि श्राप दिया है।  सीएम शिवराजसिंह पर गुब्बारा फेंकने वाले बाबा का नाम परशुराम बाबा उर्फ शेलेन्द्र शर्मा बताया जा रहा है। गनीमत ये रही कि गुब्बारा सीएम शिवराजसिंह को नहीं लगा। पुलिस के पकड़ जाने के बाद बाबा ने कहा कि मैने मुख्यमंत्री को श्राप दिया है। लेकिन श्राप की वजह नहीं बताई। हालांकि इस बीच सीएम ने अपना भाषण नहीं रोका और लगातार बोलते रहे। 

श्राप मिला हो तो वो तो कभी न कभी अपना रंग दिखायेगा ही।

कोई भी व्यक्ति हो वह अपने बुरे कर्मो से पीछा नही छुड़ा पाता है और उसके किये हुये बुरे कर्म के आधार पर ही सजा मिलती है और इससे कोई आजतक बच नही पाया है। ऐसे में अगर किसी को श्राप मिला हो तो वो तो कभी न कभी अपना रंग दिखायेगा ही। आज कुछ ऐसी बातो का खुलासा करने वाले है जो कि एक किन्नर के श्राप से संबंधित है। इस किन्नर का नाम शबनम है इनका मानना है कि लालूप्रसाद यादव और उनके परिवार में जो उथल-पुथल हो रही है वो सही हो रही है लालू ने और उनके परिवार ने पद का बहुत दुरूपयोग किया है। यह मेरा ही श्राप था जो आज अपना रंग दिखा रहा है,  मध्यप्रदेश विधान सभा की सदस्य रह चुकी किन्नर शबनम मौसी के मुताबिक लालू यादव परर उनका श्राप लगा है। कारण यह है कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होने जनता के पैसो का बहुत दूरूपयोग किया है। अपने पद का गलत लाभ उठाकर बुरे लोगो का फायदा पंहुचाया है। आज भगवान उन्हे उनकी इस कृत्य की सजा दे रहा है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक रैली को संबोधित करने आए थे। इसी रैली के दौरान उन पर साधु ने पानी से भरा गुब्बारा फेंककर उन्हें श्राप देने का दावा किया। गुब्बारा फेंकने वाले साधू का कहना है कि वह परशुराम अखाड़े का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। मध्य प्रदेश में हाल ही में दलित आंदोलन के दौरान हुई हिंसा से साधु नाराज बताया जा रहा है। यही वजह रही कि उसने आज रैली के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पानी से भरा गुब्बारा फेंककर श्राप देने का दावा किया है। इतना ही नहीं आरोपी साधु भाजपा सरकार से बेहद खिन्न नजर आया। मीडिया से बातचीत में साधु ने कहा कि गुजरात तो इन्होंने जैसे-तैसे निकाल लिया, लेकिन एमपी नहीं निकाल पाएंगे! साधु ने शिवराज सरकार पर दलितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि हाल ही में भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश में हुई हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी।
मध्य प्रदेश में 2018 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में इसे लेकर चुनावी गहमागहमी भी शुरु हो गई है। हालातों को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार शिवराज सिंह को आगामी विधानसभा चुनावों में कड़ी चुनौती मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों राज्य में 2 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली थी, जिसके बाद से मध्य प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के हौंसले बुलंद हैं।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल    www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media

Our Bureau: Uttrakhand & All Over India; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *