सभी थानों को 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया फरमान जारी किया है. योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी थानों को 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार करने को कहा, जो आदतन अपराधी हैं. सीएम योगी के कहा कि ऐसे अपराधियों को जेल में डाला जाए.

वही ताजा घटना के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्टर और प्रोड्यूसर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रमाला थाना क्षेत्र के जीमाना गांव में कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है और जांच शुरू कर दी है.

पश्चिमी यूपी की क्राइम मीटिंग में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ की गई कठोर कार्रवाईयों को बड़े पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित करने का भी आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सुबूत जुटाने में तकनीक का पूरा इस्तेमाल करें और पुलिस अधिकारी लोगों से जुड़ें और जनता दरबार लगाएं.

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है. इसके बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए एनकाउटंर अभियान चलाया. हालांकि इसे लेकर सवाल भी खड़े हुए, लेकिन सरकार ने इससे कोई समझौता नहीं किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है.

बता दें कि यूपी में योगीराज के दौरान हुए एनकाउंटर का वो मीटर है, जो ये बता रहा है कि राज्य की पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एनकाउंटर के हुक्म को कितनी संदजीदगी से लिया है. यूपी पुलिस का ऑपरेशन ”ठोक दो” इतना चर्चा में है कि अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने भी इस पर सवाल उठा दिए है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस ठांय-ठांय पर अपनी नज़रें टेढ़ी करते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी कर योगी सरकार से जवाब मांगा था. 

वही दूसरी ओर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जुम्मन इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रामपुर से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. जुम्मन को गौ तस्कर बताया जा रहा है और उस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुम्मन को घेर लिया. अपने आपको घिरता हुआ देख जुम्मन ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और छत से कूदकर भागने लगा. जवाबी फायरिंग में जुम्मन को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर लगातार जारी है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे के गाजियाबाद में 30 जून को पुलिस ने 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया था. इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी है. इसके अलावा एक सब-इंस्पेक्टर भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया है. बदमाशों की पहचान सतेंदर उर्फ सत्ते और नरेंद्र उर्फ योगी के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ गाजियाबाद के थाना टोनिका सिटी क्षेत्र में हुई. यह एनकाउंटर उस समय हुआ, जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.  बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाशों को रुकने को कहा, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसमें एक सब इंस्पेक्टर को गोली लग गई और वो घायल हो गए.

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों पर फायरिंग की. इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गए. घायल सब-इंस्पेक्टर का नाम राजेंद्र सिद्धू है. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ताजा जानकारी  के अनुसार

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्टर और प्रोड्यूसर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रमाला थाना क्षेत्र के जीमाना गांव में कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है और जांच शुरू कर दी है.

अभी इस घटना के बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन यूपी आपराधिक घटनाओं के कम नहीं होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही मेरठ के प्रह्लादनगर में फायरिंग करने की घटना सामने आई थी. दरअसल सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे.

यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था जिसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई थी. अब तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है. इन दोनों के पास से नौचंदी मेला से खरीदी गई नकली रिवॉल्वर बरामद हुई है. बता दें ये रिवॉल्वर नकली हैं. पुलिस ने एक्टिवा भी बरामद की है. इस मामले में जिन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. वह दोनों की नाबालिग हैं.

इसके अलावा दूसरी तरफ मेरठ का प्रह्लादनगर पलायल की वजह से भी खबरों में है. यहां एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि पलायन जैसी कोई बात नहीं है. ये मामला आपसी विवाद का है. हालांकि वहां कई मकानों और प्लाट्स पर बिकाऊ लिखा हुआ है. 

आरोप है कि मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रह्लादनगर में बहुसंख्यक वर्ग के कोई 200 परिवार अपना मकान बेचकर पलायन कर चुके हैं. इस आरोप के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया. आरोप है कि इनमें से अधिकांश मकानों की खरीद-बिक्री बीते पांच-छह वर्षों के भीतर हुई है. यहां रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को औने-पौने दाम पर मकान बेचकर चले गए हैं.

वही दूसरी ओर  यूपी पुलिस इजराइल तकनीक क्राव मागा का सहारा ले रही है, ताकि शातिर अपराधियों पर काबू पा सके. लेकिन सवाल ये है कि आखिर यूपी पुलिस को क्राव मागा तकनीक का सहारा क्यों लेना पड़ गया. दरअसल उत्तर प्रदेश खासतौर पर दिल्ली से सटे शहरों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर जैसे इलाकों में अक्सर गैंगवार की खबरें सामने आती हैं. कई बार पुलिस को ऐसे अपराधियों का सामने करने की जरूरत होती है जिन्हें बिना हथियार या फिर बिना एनकाउंटर किए हैंडल करना पड़ता है. चूंकी क्राव मागा एक ऐसी इजराइली तकनीक है जिसे सही ठंग से सीखकर कोई भी कम से कम अपना डिफेंस और सामने वाले क्रिमिनल से बच सकता है. लिहाजा अब यूपी पुलिस के जवान क्राव मागा की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

YR. CONTRIBUTION HERE; NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT

himalayauk@gmail.com  Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *