आप ख़ुश हैं- देहरादून रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ?

5 APRIL 2019 (Himalayauk Bureau) देहरादून रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड केस की चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली. अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया देवभूमि का यह प्यार, आप लोगों का आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा संबल है. चार धाम, हेमकुंड साहिब और सैन्य धाम को प्रणाम., देवभूमि के सभी भाई-बहनों को हरेला की अग्रिम बधाई. बाबा केदार के आशीर्वाद से देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में आपका यह प्रधान सेवक सफल हो पाया है. बड़े-बड़े फ़ैसलों के लिए प्रेरणा आपका साथ रहा है. मेरे साथ आप चट्टान की तरह खड़े रहे इसलिए 40 साल से अटका वन रैंक, वन पे का मुद्दा हम हल कर पाए. जिनकी नीयत वोट बटोरने और नोट बटोरने की रही उन्होंने इसे अटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अभी मैंने इनका ढकोसला पत्र देखा तो समझ आया कि चालीस साल तक क्यों इस मामले को लटकाए रखा. उनके मन में सेना के लोगों के प्रति नफ़रत कूट-कूटकर भरी है. आपके सहयोग से गंगा को निर्मल बनाने का काम कर पाए. वरना कांग्रेस ने मां गंगा को गंदा ही किया था. कांग्रेस और करप्शन को एक-दूसरे की ज़रूरत है. कांग्रेस के शासन की पहचान है कि उसमें भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर रहता है और विकास वेंटिलेटर पर रहता है. यही कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस सरकारों में एक-दूसरे से ज़्यादा भ्रष्टाचार की होड़ रहती है. जल-थल-नभ ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो इनसे बच पाया हो. इसमें भी नामदार परिवार का नाम सबसे ऊपर है. बड़े-बड़े फ़ार्महाउस से कैसे घोटाले किए गए. इन्होंने सेना को नहीं खोजा, सैनिकों को नहीं छोड़ा. बोफ़ोर्स तोप, हैलिकॉप्टर ऐसा कोई सौदा ढूंढना मुश्किल हो जाता है जिसमें कांग्रेस ने भ्रष्टाचार न किया हो. इटली के मिशेल मामा से पूछताछ के आधार पर एक चार्जशीट तैयार की गई है. उसमें एक नाम है एपी और दूसरा है एफ़एएम. एपी का अर्थ है अहमद पटेल और दूसरा है फ़ैमिली. यहां का पूर्व मुख्यमंत्री अहमद पटेल उसके बहुत करीब है. आपको पता है न हैलिकॉप्टर में किसने भ्रष्टाचार किया है. आपके चौकीदार का यही रवैया उनको चुभ गया है. एक समय था जब एक परिवार की एयरपोर्ट में कोई तलाशी नहीं लेता था. गाड़ी हवाई जहाज की सीढ़ी तक चली जाती थी. ऐसा परिवार जो खुद को भारत भाग्य विधाता समझता था वह आज ज़मानत पर है. तीन दिन पहले ढकोसला पत्र आया है. आप उसे पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि कांग्रेस का हाथ किसके साथ है. कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में आतंकियों, पत्थरबाज़ों जिनका सामना हमारे सैनिक कर रहे हैं. उनको एक विशेष कानूनी व्यवस्था से सुरक्षा मिली हुई है, हमारे सैनिकों को एक रक्षा कवच मिला है. अब वह कह रहे हैं कि अगर सत्ता में आए तो हमारे सैनिकों को, सेना को जो रक्षा कवच मिला है उसे हटा लेंगे. अगर सैनिकों की रक्षा नहीं करेंगे तो कौन मां अपने बेटे को देश की रक्षा के लिए आगे करेगी. वोट के लिए आप ऐसा पाप कर रहे तो लानत है ऐसी राजनीति पर. कांग्रेस पार्टी क्या कर रही है. जान दांव पर लगाने वाले हमारे सैनिक फ़र्ज़ी मुकदमों के कुचक्र में फंस जाएं ऐसा करना चाहती है. कोई भी फ़र्ज़ी एफ़आईआर करवा सकता है, बंदूक के दम कर करवा सकता है. पाकिस्तान से पैसे लेकर भारत के ख़िलाफ़ साज़िश करने वालों से कांग्रेस पार्टी बात करना चाहती है. अपने ख़ास अंदाज़ में उन्होंने भीड़ से पूछा कि यह देशद्रोह का कानून हटना चाहिए? देशद्रोहियों पर मुकदमा मिलना चाहिए? देशद्रहियो को सज़ा मिलनी चाहिए कि नहीं? प्रधानमंत्री ने परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों से कहा कि ज़ोर से जवाब दो, दुनिया को पता चलना चाहिए. भीड़ ने भी ज़ोर से उनके हर सवाल पर प्रतिक्रिया दी. प्रधानमंत्री ने कहा, शहीद मोहनलाल रतूड़ी, शहीद वीरेंद्र राणा, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के साथ ही देश के सभी शहीदों के परिवार को यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की साज़िशों के ख़िलाफ़ यह चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है. गरीबों और मध्यवर्ग के ख़िलाफ़ भी साज़िश रच रही है. नामदारों के गुरु जो उन्हें जिताने अमरीका से आए हैं उन्होंने टीवी के सामने यह तो कह दिया कि मिडिल क्लास लालची है, मिडिल क्लास स्वार्थी है. यह कांग्रेस के मुखिया टीवी के सामने बोल रहे हैं. इसलिए आप पर टीवी के मिडिल क्लास पर टैक्स बढ़ाना, टैक्स लगाना सही है क्या? क्या ईमानदार मध्यम वर्ग को ख़त्म करके, कुचलकर आप देश चला सकते हैं क्या? मध्यम वर्ग आदमी जो कर देना होता है देता है, वह चोरी नहीं करता. आयुष्मान योजना से गरीबों को फ़ायदा मिल रहा है, किसानों के खातों में पैसे पहुंच रहे हैं, करोड़ों बहनों को मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर मिला है तो यह ईमानदार मध्यम वर्ग की वजह से मिला है, ईमानदार करदाताओं की वजह से संभव हुआ है. चारधाम रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग का निर्माण हो ऐसे काम इसलिए हो पाते हैं क्योंकि देश का ईमानदार करदाता कर देता है. कांग्रेस को यही दिक्कत है, जिसका शीर्ष नेतृत्व ही करचोरी का आरोपी हो उसे यह बात चुभती है. आपका यह चौकीदार, भाजपा-एनडीए की सरकार आप ईमानदार करदाताओं की हृदय से आभारी है. इसलिए 5 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है. कांग्रेस ने पलायन से जोड़ा. हम पहाड़ को पर्यटन से जोड़ने का काम कर रहे हैं. जब यहां के होम स्टे, किराना दुकानों को मुद्रा योजना से मिले लाभ की ख़बरें पढ़ता हूं तो मन तो संतोष होता है. प्रयागराज से भी बेहतर कुंभ का आयोजन 2021 में हमें हरिद्वार में करके दिखाना है. इसके लिए भी आपका आशीर्वाद ज़रूरी है. पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के भी काम आए यह इस चौकीदार की, हम सबकी भी प्रतिबद्धता है. पांच साल आपने मुझे सेवा करने का काम दिया, आपको संतोष है, आप ख़ुश हैं, मुझे ऐसे ही काम करने चाहिए, हिम्मत के साथ करने आया हूं, कड़े फ़ैसले करते रहने चाहिए. आशीर्वाद लेने आया हूं.

नरेंद्र मोदी पर अहमद पटेल का पलटवार- एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता है

उत्तराखंड के देहरादून में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हैलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था. इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है. इसके आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हैलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक AP और दूसरा FAM है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की यह दूसरी रैली थी. मतदान के लिए अब 5 दिन बचे हैं ऐसे में अब राज्य में प्रधानमंत्री की और कोई रैली नहीं होनी है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और राज्य की सभी सीटों से जिताने की अपील की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसी चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली. अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट हैं. एक जमाना था जिस परिवार की एयरपोर्ट पर भी तलाशी की भी कोई हिम्मत नहीं करता था, लोग उन्हें सैल्यूट करते थे, वो आज बेल पर हैं. जो खुद को भारत का भाग्य विधाता समझते थे, वो खुद को जेल जाने से बचाने के लिए सारी तिकड़म लगा रहे हैं.

@@अहमद पटेल का पलटवार

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चौकीदार और उनके शागिर्दो ने बिना किसी सबूत ग़लत जगह हाथ डाला है. नोटेबंदी और राफेल के दलाल अब बच नहीं पाएंगे. जनता सबक सिखा कर रहेग. वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता है. चुनावों का मौसम है,सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है. बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती. दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा. लगता है कि ED अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है.

‘मोदी के घर भी रखे हैं करोड़ों रुपये, क्या IT करेगी छापेमारी?’: एमके स्टालिन

कोयंबटूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एमके स्टालिन ने कहा कि आयकर विभाग कह रहा है कि पूरी जानकारी होने के बाद हमने दुमई मुरुगन के घर पर छापे मारे. अगर ऐसा ही है तो मैं भी उनको भी बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के घर पर भी करोड़ों रुपये होंगे, क्या आयकर विभाग वहां पर छापेमारी करेगा.

@@कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गर आप कांग्रेस के ढकोसला पत्र को पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि कांग्रेस का हाथ किसके साथ है. कांग्रेस जम्मू कश्मीर में आतंकियों, पत्थरबाजों, विभाजन करने वालों के खिलाफ जवानों को जो कानून मिला है, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो सुरक्षा बलों को मिला ये सुरक्षा कवच हटा लेंगे. कांग्रेस पार्टी क्या कर रही है? जान दांव पर लगाने वाले हमारे सैनिक झूठे मुकदमों में फंसे रहें, ये व्यवस्था करना चाहती है. उनका हौसला टूट जाये, ऐसा काम कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा कि आप मुझे बताइये, क्या देशद्रोह का कानून हटना चाहिए? देशद्रोहियों पर मुकदमें होने चाहिए या नहीं? देशद्रोहियों को सजा मिलनी चाहिए की नहीं, ये कांग्रेस पार्टी को हो क्या गया है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढकोसलापत्र से टुकड़े-टुकड़े गैंग खुश है, पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग भी खुश हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में इनके साथी, हर रोज़ कश्मीर को अलग करने की धमकी दे रहे हैं की वो कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं, क्या इस देश में दो प्रधानमंत्री होंगे क्या?

महबूबा मुफ्ती के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सभी कांग्रेस के गठबंधन के साथी है और इनके इन बयानों पर अगर कांग्रेस चुप है तो उसे भी इसकी सजा मिलनी चाहिए. मैं हैरान हूं कि अपने इन साथियों को बचाने के लिए ही कांग्रेस देशद्रोह के कानून को हटाना चाहती है क्या? जब तक देश का बच्चा-बच्चा चौकीदार बना रहेगा, तब तक भारत की एक इंच जमीन पर भी आंच नहीं आएगी.

मोदी सरकार ने जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया – एजाज़ अहमद ( जेएनयू छात्रसंघ सचिव )

देहरादून,      जवाहरलाल नेहरु विश्वविधालय दिल्ली के छात्र संघ सचिव एजाज़ अहमद ने कहाँ है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव इस देश की राजनीति का भविष्य तय करेगा इसलिए भी यह चुनाव अत्यधिक महत्वपूर्ण है वे आज स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे |

गोष्ठी करनपुर में संम्पन हुई उन्होंने कहा है कि वर्तमान चुनावों को देखते हुए छात्र-युवाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए छात्र युवाओं को सोच-समझकर अपनी मताधिकार का प्रयोग करना होगा ताकि सुरक्षित हाथों में देश की युवाओं का भविष्य सौपा जा सके | एसएफआई की स्थापना के उद्देश्यों पर बाट रखते हुए उन्होंने कहा है कि एसएफआई का बुनयादी नारा है कि अध्यनशील छात्र के साथ-साथ इस देश से जुडी हुई समस्याओं के खिलाफ भी अपना संघर्ष जारी रखे | उन्होंने कहा है कि  एसएफआई का सविधान अपने को धर्म-निरपेक्ष परम्परों के साथ जोड़ते हुए प्रगतशील मापदंडों के लिए संघर्ष का आहवाहन करता है जबकि अन्य छात्र संगठन छात्रों के मध्य साम्प्रदायिक, जातिवाद, व क्षेत्रवाद के आधार पर विभाजित करने का काम करता है जिससे छात्र-युवाओं की मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाने का कार्य करती है उन्होंने छात्र समुदाय से अपील की है वे साम्प्रदायिक रुझान रखने वाले छात्र-संगठनों को अलग-थलग कर मुख्यधारा वाली एसएफआई से जुड़ कर संगठन को मजबूत करते हुए शिक्षा जगत की बेहतरी के लिए अपने संघर्ष को तेज़ करने की बात कही  |

एजाज़ अहमद ने कहा है कि 2014 में सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार ने एक के बाद एक मुद्दों पर जनता को छला जिसके चलते आज देश की आम जनता के साथ-साथ नौजवान, छात्र सड़कों पर है इस सरकार के चलते देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा पर एक के बाद एक हमले किये गये व शिक्षा को संघ विचारधारा के अनुरूप ढालने का प्रयास किया गया | इस चुनाव पर उन्होंने कहा है कि इस बार इस देश की सत्ता से भाजपा को बाहर किया जाना जरुरी है इसलिए छात्र-युवाओं को अपने मत का बढ़चढ़ कर उपयोग करना चाहिये |

इस बीच एसएफआई ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से वामपंथी दलों के सयुक्त प्रत्याशी का० राजेंद्र पुरोहित के पक्ष में वोट डालने की अपील छात्र-युवाओं से की |

इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, सचिव देवेन्द्र, नितेश खंतवाल, सुप्रिया भंडारी, शैलेन्द्र परमार, सोनाली, अभिवंदिता राणा, चेतना, संजय, मोहित, अमन कंडारी, सुमन, सागर, हिमांशु खाती, दिव्या पाल, मृगंका बम्पाल, इकरा, सुनाक्षी, तानिया बोहरा, प्रीती नेगी, कुमकुम, विपुल सामवेदी, संगम आदि उपस्थित थे | 

##############################
Presented by- हिमालयायूके-
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *