रात में मां पिताम्बरा बगुलामुखी का किया हवन, सुबह होते ही बने मुख्यमंत्री

देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है। इस सियासी उठक पठक के बीच सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस का शुक्रवार देर रात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देवेंद्र फडणवीस हवन करते हुए दिख रहे हैं।

राजसत्‍ता की देवी बगुलामुखी माता मंदिर के पुजारियो ने उनके हवन में गुप्‍त हवन कराया-  हवन खत्‍म होते  होते चमत्‍कार हो गया :देवेंद्र फडणवीस ने रात में मां पिताम्बरा का किया हवन, सुबह होते ही बने मुख्यमंत्री—- HIMALAYAUK (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) WEB & PRINT MEDIA (Publish at Dehradun & Haridwar) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob. 9412932030

देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है। इस सियासी उठक पठक के बीच सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस का शुक्रवार देर रात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देवेंद्र फडणवीस हवन करते हुए दिख रहे हैं।

ट्विटर यूजर ललित विजय ने देवेंद्र फडणवीस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देवेंद्र फडणवीस ने कल (शुक्रवार) रात मां पिताम्बरा का हवन किया और सुबह मुख्यमंत्री बन गए।

 देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है। इस सियासी उठक पठक के बीच सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस का शुक्रवार देर रात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देवेंद्र फडणवीस हवन करते हुए दिख रहे हैं।  ट्विटर यूजर ललित विजय ने देवेंद्र फडणवीस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देवेंद्र फडणवीस ने कल (शुक्रवार) रात मां पिताम्बरा का हवन किया और सुबह मुख्यमंत्री बन गए। जय मां पिताम्बरा, जय मां बंगलामुखी।

LALIT VIJAY @lalitvijay9 #DevendraFadnavis ने कल रात मां पिताम्बरा का हवन किया और सुबह मुख्यमंत्री बन गए। जय मां पिताम्बरा, जय मां बंगलामुखी।। #MaharashtraGovtFormation #ShivaSena

मान्‍यता है कि राजसत्‍ता से जुडे हर बडे से बडे राजनेता सिहासन प्राप्‍ति की कामना लेकर बगलामुखी माता की शरण में पूजा हवन करने जाते हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है पीताम्‍बरा पीठ दतिया में कई पूर्व प्रधानमंत्री, मुख्‍यमंत्री सहित कई नेता बगुलामुखी माता का आशीर्वाद लेने आते है और राजयोग के लिए गुप्‍त हवन कराते हैंा

माना जाता है कि राजसत्‍ता की देवी के पूजन में अदभूत शक्‍ति है, मान्‍यता है कि अगर विशेष प्रयोजन या सफलता के लिए रात में साढे बजे से लेकर ढाई बजे के बीच बगुलामुखी के तांत्रिक मंत्रो से हवन किया जाता है तो माता बगुलामुखी 24 घण्‍टे में मनोकामना पूर्ण कर देती है यही कारण है कि देवेन्‍द्र फडणवीस ने शुक्रवार कीरात अपने आवास पर 12 बजे गुप्‍त हवन कराया और राजसत्‍ता की देवी का आहवान किया- और सुबह नतीजा सामने आ गया-

मॉ पीताम्‍बरा का सिद्यपीठ दतियां मध्‍य प्रदेश में है, 1935 में इसकी स्‍थापना स्‍वामी जी ने की थी, चर्तुभुज रूप में विराजमान मॉ पीताम्‍बरा के एक हाथ में गदा, दूसरे में पाश, तीसरे में वज्र और चौथे हाथ में राक्षस की जीफ थाम रखी है, उत्‍तराखण्‍ड की राजधानी देहरादून के नंदा देवी बंजारावाला में मॉ बगुलामुखी पीताम्‍बरा के अनन्‍य साधक पं0 बिज्रेन्‍द्र प्रसाद पाण्‍डे जी ने अपने भक्‍त सम्‍पादक चन्‍द्रशेखर जोशी की प्रार्थना पर सिद्यपीठ हेतु भूमि पूजन कर भव्‍य शक्‍तिपीठ बनाये जाने जाने शुरूआत की थी, जो जल्‍द पूर्ण होगी

अनन्‍य साधक पं0 बिज्रेन्‍द्र प्रसाद पाण्‍डे जी नवम्‍बर अंतिम सप्‍ताह में मॉ की शक्‍तिपीठ दतियां मध्‍य प्रदेश में विशेष साधना पर विराजमान रहेगे उसके उपरात चन्‍द्रशेखर जोशी सम्‍पादक के निवास स्‍थान बंजारावाला, देहरादून पधारेगे तथा शक्‍तिपीठ के निर्माण के लिए आशीर्वाद देगे

www.himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *