7 मार्च 2019;राहु और केतु घर बदल लेंगे; कहर बरस सकता है

Rahu-ketu transit March 2019: Cancer (Karka / कर्क) prediction The transit takes place on 7 March, 2019 and stays till September 20, 2020. Rahu transits to Gemini

ज्योतिषशास्त्र में बताए गए नौ ग्रहों में आखिरी के दो ग्रह राहु और केतु 7 मार्च राशि परिर्तन करने जा रहे हैं। अन्य ग्रहों की राशि परिवर्तन की भांति इन ग्रहों का राशिपरितन भी प्रत्येक राशि के जातक के जीवन में कुछ विशेष बदलाव लेकर आता है। यह बदलाव प्रत्येक राशि के अनुसार, अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ये दोनों ग्रह लंबे समय बाद अपनी राशिपरिवर्तन करता है। इस प्रकार इनके राशि परिवर्तन का असर जातक के जीवन में लंबे समय यानी डेढ़ वर्ष तक रहता है। राहु और केतु के 7 मार्च को होने वाले राशिपरिवर्तन से जातक को अचानक लाभ, अचानक कष्ट या नुकसान देखने को मिल सकता है।

2019 में राहु और केतु अपना-अपना घर बदल लेंगे. राहु कर्क राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. राहु शनि एक साथ होने से कहर बरस सकता है. केतु मकर से धनु राशि में जाएगा. ये परिवर्तन 7 मार्च 2019 को होगा. 
राहु और केतु को काली छाया ग्रह माना जाता है. राहु-केतु की काली छाया अगर इंसान की ज़िन्दगी पर पड़े तो इंसान की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और बहुत सारी मुसीबत खड़ी हो जाती हैं. लेकिन कभी-कभी जब राहु-केतु की शुभ दृष्टि पड़ती है तो इंसान अचानक भिखारी से राजा भी बन सकता है. राहु को शनि का ख़ास मित्र माना जाता है और केतु मंगल का मित्र माना जाता है. 

राहु-केतु हरदम वक्री यानि उल्टी चाल से ही चलते हैं. राहु-केतु सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में बुरा असर डालते हैं, यानी विद्यार्थियों पर सबसे पहले परेशानी आती है. पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता है. विद्यार्थी किताब -कॉपी से दूर भागते हैं. राहु -केतु का प्रभाव पड़ता है, तो पढ़ने वाले बच्चे आलसी हो जाते हैं. उनको नींद बहुत आती है. सुबह देर तक सोते हैं. आइए जानते हैं राशियों पर राहु-केतु के गोचर परिवर्तन का क्या असर होगा….?

मार्च का महीना हिंदू पंचांग के अनुसार साल का अंतिम महीना है। इस महीने में कई बड़े ग्रहों की स्थिति बदलने वाली है। महीने के पहले हफ्ते में ही राहु और केतु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। माह के मध्य में सूर्य भी राशि परिवर्तन करेंगे। इनके अलावा बुध और शुक्र की स्थिति भी बदलेगी। महीने के अंतिम दिनों में गुरु भी राशि बदलने जा रहे हैं।

मेष- उलझन दूर होने का योग बनेगा. धन लाभ का योग है. पढ़ाई या काम पर ध्यान दें. शनि जी को लड्डू का भोग लगाएं.  धन लाभ के योग बनेंगे, भाग्य साथ देगा।

वृषभ- पढ़ाई में ध्यान नहीं लगेगा. अधिक मेहनत करके परीक्षा में पास होंगे. क्रीस्टल की माला धारण करें. सेहत का ख्याल रखें. जो योजनाएं बना रखी हैं, मेहनत से वे काम पूरा होगा. दुर्गा जी को सेब चढ़ाएं. ॐ राहवे नमः का जाप करें.  अचानक धन हानि हो सकता। इसलिए कहीं पर धन निवेश करने और लेनदेन में सावधानी बरतें।

मिथुन- पढ़ाई बहुत अच्छी नहीं चलेगी. राहु-केतु अचानक अच्छे नंबर लाने में मदद करेंगे. किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किताबों में बरगद की जड़ या पीपल के पत्ते रखें. लक्ष्मी जी को दूध चढ़ाएं. मन में दुविधा की स्थिति पैदा होगी और काम में बाधांए आ सकती हैं।

कर्क- विद्यार्थियों के लिए राहु-केतु का प्रभाव अच्छा रहेगा. पढ़ाई पहले से बेहतर होगी. मैथ-साइंस में पढ़ाई अच्छी होगी. शनिवार को दूध में शहद मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं. 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. व्यापार चलेगा या इससे पढ़ाई या नौकरी में काफी लाभ होगा. माता को शक्कर चढ़ाएं. खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। कुछ लोगों को नींद न आने की समस्या हो सकती है।

कन्या- अधूरा काम बनेगा. नए मित्र बनेंगे. बुरी संगत और बुरी आदतों से पढ़ाई में परेशानी आएगी. सावधान रहना पड़ेगा काले-नीले कपड़े ना पहनें. मां सरस्वती को तुलसी और शहद चढ़ाकर खुद भी सेवन करें.  लाभ के योग हैं। पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह- राहु -केतु थोड़ा मन भटकाएंगे. कामों में उलझा देंगे. पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाएगी. भगवान शिव की पूजा करें या गणेश रुद्राक्ष धारण करें. पढ़ाई शुरू करने से पहले थोड़ा गुड़ खाएं.  इस राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का राशिपरिवर्तन लाभकारी होगा। मान सम्मान बढ़ेगा।

तुला- इस साल पढ़ाई बहुत अच्छी होगी. कोई कम्पटीशन पास कर सकते हैं. पढ़ाई के अच्छे रिजल्ट आएंगे. काजल का तिलक लगाएं. गले में ग्रे धागा पहनें. दक्षिण दिशा में मुहं करके पढ़ाई करें.   टे भाई बंधुओं को कष्ट हो सकता है। तुला राशि के यह परिवर्तन सामान्य से कमजोर रहेगा। 

वृश्चिक- पढ़ाई पिछले साल के मुकाबले अच्छी होगी. नए-नए कोर्स का चुनाव करें. पढ़ाई में मन लगेगा. हनुमान जी को सिन्दूर का तिलक लगाएं. कबूतरों को बाजरा खिलाएं.   इस राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट और दुविधा की स्थिति देखनी पड़ सकती है।

धनु- परीक्षा मध्यम चलेगी न ज़्यादा अच्छी न बुरी. पढ़ाई की रुकावटों को दूर करने के लिए उपाय करें. राहु-केतु के मंत्र का जाप करें. माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं. इस राशि के जातकों में दामपत्य प्रेम बढ़ेगा।

मकर- पढ़ाई में थोड़ी बाधा आएगी. मैथ-साइंस पढ़ने में मन नहीं लगेगा. मां सरस्वती की पूजा करें. स्टडी टेबल पर एक क्रीस्टल की माला रखें.   आपके लिए राहु और केतु का राशिपरिवर्तन शत्रुओं पर विजय दिलाने वाला होगा।

कुम्भ- पढ़ाई में दिमाग नहीं चलेगा. मैथ-साइंस तो बिल्कुल समझ नहीं आएगी. नंबर कम आएंगे. रविवार को मसूर की दाल दान करें. शनिवार को काले वस्त्र दान करें. बादाम-शहद का सेवन करें. पुत्र या पुत्री के कार्य में बाधाएं आ सकती हैं। बाधांए दूर कराने के लिए किसी जानकार विद्वान या विशेषज्ञ से सलाह लें। 

मीन- राहु-केतु पढ़ाई बहुत अच्छी कर देंगे. पढ़ाई की बाधाएं दूर होंगी. पढ़ाई में मन लगेगा. कम्पटीशन में सफलता मिलेगी. शनि देव की पूजा करें. काला धागा पहनें.  इस राशि के जातकों को अगले डेढ़ साल तक घरेलू कलह और कष्ट देखने को मिल सकता है।

ज्योतिषाचार्य शशिशेखर त्रिपाठी के अनुसार राहु का स्वभाव आडंबर प्रिय होता है, इसलिए व्यक्ति भी इसी के प्रभाव में रहता है। यह गुब्बारे जैसा होता है, जो जगह अधिक घेरता है, लेकिन इसके अंदर कुछ नहीं होता है। राहु की वजह से व्यक्ति ओवर कॉन्फिडेंट भी बनता है, जिससे समस्याएं बढ़ती हैं। राहु गंदगी, जहर, इंफेक्शन, बैक्टीरिया का भी कारक होता है।

केतु का असर व्यावहारिक रूप से कम और मानसिक रूप से अधिक दिखाई देता है। केतु के असर से बचाव के तरीके पर विचार करने की आदत बहुत बढ़ जाती है। दिमाग में एक अजीब सी उलझन हो सकती है। केतु जीवनसाथी, मित्र या फिर पार्टनर पर बेवजह शक कराता सकता है। केतु की वजह से व्यक्ति में विश्वास की कमी होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *