2019 में कांग्रेस की सरकार से अच्छे दिन आएंगे; राहुल गांधी

2019; लोकसभा चुनाव# Rahul Gandhi launched a  searing attack on Modi #कांग्रेस हाईकमान का फोकस   #राहुल गांधी ने कहा  #पीएम मोदी योग करते हैं, लेकिन वह पद्मासन नहीं लगा पाए#मीडिया को दबाव में रखने का आरोप  #बीजेपी के कितने नेताओं ने बलिदान दिया? 

(www.himalayauk.org) हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड – Leading Web & Print Media

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी एक खराब फैसला था. लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे. 2019 में कांग्रेस की सरकार से अच्छे दिन आएंगे. इस सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो रही है. RBI गवर्नर के पद को हास्यास्पद बना दिया गया है. हमने 70 साल तक संस्थाओं का आदर किया. ये लोग देश की आत्मा को खत्म करने में लगे हैं. पीएम मोदी योग करते हैं, लेकिन वह पद्मासन नहीं लगा पाए. मैंने भी योग किया है, एक्सपर्ट नहीं हूं. लेकिन मुझे सिखाने वाले ने भी बताया कि जो योग करता है वह पद्मासन लगा सकता है. राहुल ने मोदी सरकार पर मीडिया को दबाव में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मीडिया वाले मुझसे शिकायत करते हैं कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो हम खुलकर बोलते थे, लेकिन आजकल ऐसा नहीं हो पाता है. वे कहते हैं कि डर लगता है नौकरी न चली जाए. हम उनका दर्द समझते हैं. हम देश को बताना चाहते हैं कि हम हिन्दुस्तान की आत्मा को बचाकर रखेंगे. हमने देश के लिए बलिदान दिया है, बीजेपी के कितने नेताओं ने बलिदान दिया?

— राहुल गांधी के छुट्टी से लौटने के बाद उनके आवास पर हुई अहम बैठक में पांच राज्यों में शुरू हो रहे चुनावों से पहले की रणनीति पर चर्चा हुई, वही  उत्‍तराखण्‍ड से कांग्रेस के बडे नेताओं के जाने की टीस भी देखी गयी- कांग्रेस के ग्रास रूट के नेताओ के जाने का सिलसिला सतपाल महाराज से शुरू  हुआ और पूरे गढवाल में कांग्रेस के बडे नेता किनारे कर बैठे, हालांकि उनकी नाराजगी कांग्रेस आलाकमान से नही थी, परन्‍तु एक रणनीति के तहत कांग्रेस छोडकर जाने वाले नेताओं को कांग्रेस आलाकमान से मिलने नही दिया गया, हालांकि अब हाईकमान ने विधानसभा चुनाव तक सूबाई क्षत्रपों को पूरी ढील दी है, इस ढील में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ही सफल होते दिख रहे हैं, 

 राहुल गांधी के छुट्टी से लौटने के बाद उनके आवास पर मंगलवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे. राहुल ने यह बैठक 4 फरवरी से पांच राज्यों में शुरू हो रहे चुनावों से पहले की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई थी.सूत्रों की मानें तो बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर भी बात हुई. ख़बरों की मानें तो पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू एक-दो दिन में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. काफी दिनों से उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रही थी.

राहुल गांधी ने बुधवार (11 जनवरी) को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘जनवेदना सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और साथ ही उनका मजाक भी उड़ाया। राहुल ने मोदी पर संस्थाओं का अनादर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सभी संस्थाओं का सम्मान करती है। राहुल ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि यह मोदी का निजी फैसला था और उसके लिए किसी से भी सलाह नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए नोटबंदी की थी। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी की वजह से दुनियाभर में भारत का मजाक बना।

राहुल ने कहा कि ढाई साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हिन्दुस्तान को स्वच्छ बना दूंगा. सभी को झाड़ू भी पकड़ाया, फैशन था, तीन-चार दिन चला, खुद भी झाड़ू पकड़ा, फिर भूल गए. इसके बाद मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी कई योजनाएं लाएं. लेकिन लोगों ने साफ देखा कि जब बीजेपी नेताओं ने झाड़ू पकड़ा हुआ था तो गलत पकड़ा था. पीएम मोदी ने भी सही नहीं पकड़ा था. इसके अलावा उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार की कुछ नीतियों को मजाक भी बनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को ठीक से झाडू लगानी नहीं आती। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम को पद्मासन भी करना नहीं आता। राहुल ने कहा, ‘2.5 साल पहले मोदी जी आए, कहा हिंदुस्तान को साफ कर दूंगा, सबको झाडू पकड़ाया, फैशन था, 3-4 दिन चला फिर भूल गए। मैं बातें नोटिस करता हूं। बहुत योग किया लेकिन पद्ममासन नहीं किया। मेरे योग गुरु ने कहा था कि जो योग करता है वो पद्ममासन कर सकता है और जो योग नहीं कर सकता वह पद्ममासन भी नहीं कर सकता।’

राहुल ने आगे कहा कि नोटबंदी एक बहाना है क्योंकि मोदी को पता लगा गया है कि वह योगा, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया के पीछे नहीं छिप पाएंगे। राहुल ने आगे कहा कि मोदी ने भारत को 16 साल पहले की स्थिति में पहुंचा दिया है। राहुल ने आगे कहा, ‘वो कहते हैं कि तुम क्या हो? इस देश को नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत की जी चलाएंगे।। लेकिन हम लोग हिंदुस्तान की आवाज को बचा कर रखेंगे।’

Rahul Gandhi launched a  searing attack on Modi

Rahul Gandhi today launched a searing attack on Prime Minister Narendra Modi for his notes ban decision, telling a large gathering of the Congress that ‘Acche Din’ will come only when the party returns to power. “People keep asking when will Acche Din come. They will come only when the Congress comes back to power in 2019,” the Congress Vice President said to a roar of approval from party workers. He described demonetisation as the “worst decision” of India’s history.
Mr Gandhi also accused PM Modi and the BJP of weakening institutions built over the years.
“Modi ji has done in two years, what we haven’t done in 60. He has destroyed the institutions that were built over many years, like RBI, which has been left to face ridicule. The notes ban was a personal decision of Modi ji that was forced on the RBI.”
Calling institutions the soul and spirit of India, he charged that “people who talk of Hindu dharma are the ones who are destroying the very soul of this country.”
Mr Gandhi’s mother and party president Sonia Gandhi is not attending the daylong event at the Talkatora sports stadium in Delhi, amid reports that she is unwell.
Mr Gandhi had also presided over the party’s foundation day function in December and before that, chaired a meeting of its top decision-making body, the Congress Working Committee, in the absence of his mother.
The 46-year-old Congress Vice President was then urged to urgently take the post his mother, Sonia Gandhi, has held since 1998.
Mr Gandhi’s next big test is the polls in five states including Uttar Pradesh.
In recent weeks, he has led the opposition charge against the government’s decision to scrap 500 and 1,000-rupee notes and the impact on people, who faced a severe cash crunch in the first few weeks.
The party has not commented on Sonia Gandhi’s absence. Party spokesperson Shaktisinh Gohil had said yesterday: “Rahul Gandhi has led the agitation against demonetisation and therefore he’ll preside over the ‘Jan Vedna Sammelan’. We have got a leadership in Rahul Gandhi, who is not mad for power. We have a system.”

MAIL; himalayauk@gmail.com (mob. 9412932030)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *