11 दिस0 आज ही प्रेेेेसीडेंट बने थे राहुल

POLL: Can Rahul Gandhi stop BJP from coming to power in 2019?

पिछले साल इसी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के प्रेसीडेंट बने थे और आज के दिन कांग्रेस चुनाव परिणाम में आगे दिख रही है.  आज ही के दिन राहुल गांधी पार्टी के प्रेसीडेंट बने थे. एक साल बाद ये रिजल्ट उनके लिए तोहफा है. कांग्रेस तीनों राज्य में सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है. जहां इस बार कांग्रेस ने भाजपा को बुरी तरह हराया है, राजस्थान में पिछले 5 साल से भाजपा है, राहुल गॉधी ने भाजपा को हराकर कांग्रेस को सत्‍ता सौपी है लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले सत्‍ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी बीजेपी को छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में करारी शिकस्‍त देने की ओर बढ़ रही है। पीएम मोदी के राष्‍ट्रीय राजनीति में उदय के बाद ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस सीधी लड़ाई में बीजेपी को मात देने जा रही है, शायद यहां से राहुल गॉधी का युग शुरू होने की  शानदार शुरूआत है, विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए संजीवनी की तरह नजर आ रहे हैं।  अब लोकसभा चुनाव से पहले देश में कई नए समीकरणों और गठबंधनों का जन्‍म होगा, जिसमें राहुल  गॉधी की प्रभावी भूमिका होगी, सीधे सीधे यह कहा जाये कि गठबंधन जीता तो प्रधानमंती की भूमिका में राहुल गॉधी होगे, जनता राहुल गांधी को एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्वीकार कर रही है। यह आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है।

 2019 के आम चुनावों के लिए  मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू चन्‍द्रशेखर राव, जैसे क्षेत्रीय क्षत्रपों के साथ गठबंधन के नेता के तौर पर राहुल गॉधी होगे। 

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के 132 साल के इतिहास में राहुल गांधी 60वें अध्यक्ष होंगे। सोमवार को उन्हें निर्विरोध इस पद के लिए चुन लिया गया क्योंकि किसी ने उनके खिलाफ पर्चा ही नहीं भरा था। वे गांधी-नेहरू परिवार से छठे और आजादी के बाद से पार्टी के 17वें पार्टी प्रमुख होंगे। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही कांग्रेस में राहुल युग की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पार्टी के नेता अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को दे रहे हैं जिन्होंने चुनाव वाले पांचों प्रदेशों में कुछ हफ्तों के भीतर 82 सभाएं और सात रोड शो किए थे। कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत का कहना है कि इन चुनावों में खासकर राजस्थान में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को जाता है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने 7 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद सबसे अधिक 25 जनसभाएं मध्य प्रदेश में कीं। उन्होंने मध्य प्रदेश में 4 रोड शो भी किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 19-19 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में 2 और छत्तीसगढ़ में एक रोड शो भी किया। राजस्थान में कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 वर्षों के बाद भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है। 

विजय वर्गीय को बडा बयान देना पडा कि कांग्रेस को हमने हल्‍के में लिया- बीजेपी को तो लोकसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। रुझान  नतीजे में बदलते जा रहे है  अब भाजपा को नई रणनीति पर काम करना होगा। क्षेत्रीय क्षत्रप बदलने होगे, बीजेपी शासित राजयो के मुख्‍यमंत्रियो को तत्‍काल बदलना होगा, बीजेपी के मास्‍टर स्‍ट्रोक समझे जाने वाले पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में जोरदार चुनाव प्रचार किया था लेकिन फिर भी दो राज्‍यों में पार्टी शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही है। 2019 लोकसभा चुनावो के लिए बीजेपी के महायोद्वा महासंग्राम से पहले ही धराशायी हो गये है, तो अनेक बडे नेता चुनाव लडने से ही इंकार कर रहे हैं ।

लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS ने बंपर वापसी की है, तो मिजोरम में  MNF ने वापसी की है। कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पूर्व देश में माहौल बदल गया है, 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के रुझानों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी राज की उलटी गिनती शुरू हो गई।’ केसीआर, टीआरएस प्रमुख ने ट्वीट कर कहा मैं राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता से काम करूंगा। मैंने कई राजनीतिक दलों से बात की है, हम राष्ट्रीय राजनीति में अहम रोल निभाएंगे

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने  कहा, बीजेपी की हार के कई कारण हैं। सत्ता का अहंकार और लोकतांत्रिक संस्थानों का गलत ढंग से इस्तेमाल, उनमें से कुछ हैं। सभी लोग बीजेपी के खिलाफ हैं:  

A resurgent Congress seems set to sweep the Assembly polls in Rajasthan and Chhattisgarh and has put up a strong show in Madhya Pradesh too. As the Bharatiya Janata Party smarts from this electoral blow, do you think the ‘Narendra Modi wave’ has been replaced by the ‘Rahul Gandhi wave’?

छत्तीसगढ़ और राजस्थान अब भाजपा से मुक्त हो चुके लग रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का नारा इन दो राज्यों में उल्टा पड़ गया। रुझानों से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनना निश्चित हो गया है। मध्यप्रदेश में जीत बॉर्डर पर दिख रही है, सपा और बसपा ने बीजेपी को समर्थन देने से इंकार कर दिया है, कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी जीत यही है कि इन नतीजों ने प्राणविहीन पार्टी में प्राण फूंक दिए हैं और उसकी भाग्य रेखा खुल गई है। भाजपा सत्ता विरोधी लहर का आकलन नहीं कर पाई एकांग्रेस सभी इलाकों में भाजपा से कमतर प्रदर्शन नहीं कर रही है। चंबल-ग्वालियर, विंध्य व महाकौशल में उसके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पहले ही थी, लेकिन वह मालवा व बुंदेलखंड में भी भाजपा को पीछे धकेल रही है। ग्वालियर-चंबल ने भाजपा को करारा झटका दिया है। दलित-सवर्ण आंदोलन का सबसे ज्यादा असर यहीं पड़ा था। शिवपुरी जिले में जहां 5 में से 4 सीटें कांग्रेस को जा रही हैं तो भिंड की पांच में एक सीट भी भाजपा को हासिल नहीं हो रही है। वहीं, दतिया की तीनों सीटें कांग्रेस का जा रही हैं।

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *