पाक मेे राजनाथ सिंह आवेश में आ गए

rajnath-singh-#राजनाथ आवेश में आ गए #पाक के गृहमंत्री ने जैसे ही कश्मीर मुद्दा उठाया  #पाकिस्तान ने शिष्टााचार भी नहीं दिखाया# राजनाथ ने लंच भी नहीं किया #राजनाथ सिंह ने रवाना होने से पहले गुडबाय हैंडशेक भी नहीं किया # वे सीधे होटल गए और वहां से भारत के लिए रवाना हो गए# www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)

पाकिस्तारन में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक को लेकर खबर है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्मी्र मुद्दे को उठाए जाने से गुस्सा हो गए थे। इसके चलते उन्होंहने कांफ्रेंस भी बीच में ही छोड़ दी थी और लंच भी नहीं लिया। राजनाथ ने अपने भाषण में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्ता न को उसी की जमीं पर घेरा और कहा कि आतंकियों को शहीद के तौर पर महिमंडन नहीं किया जाना चाहिए। आतंक का समर्थन करने वाले देशों और संगठनों से भी कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। भारत और पाकिस्तासन के गृह मंत्री की इस्लासमाबाद में तनावपूर्ण माहौल में मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि पाकिस्ता ने जब कश्मीरर का मुद्दा उठाया तो राजनाथ सिंह गुस्सेे में पाकिस्ताबन से रवाना हो गए थे। खबर है कि पाकिस्तान ने शिष्टााचार भी नहीं दिखाया जिसके चलते राजनाथ ने लंच भी नहीं किया।

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मार गिराया गया था। जिसके विरोध में कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यालय की ओर से जारी बयान बुरहान वानी की मौत पर दुख जताते हुए उसे शहीद बताया गया था। साथ ही पाकिस्तान की ओर से सुरक्षाबलों द्वारा की गई कार्रवाई की आलोचना की गई थी।

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पाक के गृहमंत्री निसार अली खान ने जैसे ही कश्मीर मुद्दा उठाया राजनाथ सिंह अपने साथ आए डेलीगेशन के साथ कांफ्रेंस से बाहर आ गए। कश्मीर तनाव के मुद्दे को उठाए जाने से राजनाथ आवेश में आ गए। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधि मंडल और पाकिस्ता्न के अधिकारियों के बीच भी तीखे शब्दोंर में बात हुई। पाकिस्ताीनी मीडिया के अनुसार राजनाथ सिंह ने रवाना होने से पहले गुडबाय हैंडशेक भी नहीं किया और वे सीधे होटल गए और वहां से भारत के लिए रवाना हो गए। भारतीय पक्ष रखने के लिए उन्होंने उच्चायुक्तं को जिम्मे दारी दे दी।
वहीं भारत सरकार के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही बता दिया था कि संसद सत्र चल रहा है इस वजह से गृहमंत्री जल्दीर रवाना होंगे। अफगानिस्तादन और भूटान के बयानों के बाद राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े शब्दोंर में बयान दिया। इससे पाकिस्ताूनी गृहमंत्री तिलमिला गए और वे आधिकारिक लंच में भी नहीं आए। अपने भाषण में भी वे कश्मीकर का राग अलापते रहे। भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने होटल के कमरे में ही लंच लिया। जब भारतीय दल भारत के लिए रवाना हुआ तब भी पाकिस्ताडन से कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने कहा कि आधिकारिक लंच में पाकिस्तासन के गृह मंत्री शामिल नहीं हुए वे कार से चले गए। इसलिए मैं भी वहां नहीं गया। दूरदर्शन और एएनआई के पत्रकारों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया।
=
सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान को उसी घर में मुंहतोड़ जवाब देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को संसद में अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर बयान दिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, ‘मैंने पाकिस्तान में सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में कहा कि आतंकवादियों को शहीद नहीं बताया जा सकता है। साथ ही आतंकियों को शरण देने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। मैंने कहा, ‘आतंकियों को खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ उन देशों और लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो आतंकवाद को सपोर्ट करते हैं।’ सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में मैंने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही। सार्क देशों में आतंकियों के प्रत्यर्पण के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए।
भारतीय मीडिया के रोके जाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने बताया, ‘ये बात सही है कि भारत से गए दूरदर्शन, एएनआई और पीटीआई के रिपोर्टरों को अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं सार्क मीटिंग में मीडिया कवरेज न करने देने को लेकर पाकिस्तान पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। राजनाथ ने कहा कि उन्हें जो करना था उन्होंने किया, मैं इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहता। मुझे कोई शिकवा, शिकायत नहीं है। पाक के आतंरिक मंत्री ने लंच पर सबको बुलाया था लेकिन बैठक खत्म होने के बाद जब वह अपनी कार से निकल गए तो मैं भी निकल गया। मैं वहां लंच करने नहीं गया था। गृहमंत्री ने कहा, ‘हमारे देश के अभी तक के सारे प्रधानमंत्रियों ने पाक के साथ रिश्ते सुधारने के लिए कई कोशिशें की लेकिन हमारा पड़ोसी है कि मानता ही नहीं है।’ भारत पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘ मैंने भारत का रुख़ इस्लामाबाद में साफ़ कर दिया है। मैं अब संसद में बोलूंगा।’ राजनाथ सिंह के इस दौरे में भारत और पाकिस्ताहन के रिश्तों़ में तल्खीब साफ नजर आई। राजनाथ पाकिस्ताहनी गृहमंत्री की मेजबानी में आयोजित लंच में भी शामिल नहीं हुए और बिना खाना खाए ही लौट आए। दरअसल, पाक गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान इस लंच में नहीं पहुंचे थे, इसलिए राजनाथ ने भी कार्यक्रम का बायकॉट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *